मधुपुर/संवाददाता। कॉलेज परिसर मे शीतल पेयजल की व्यवस्था का मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संगठन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि महाविद्यालय परिसर में शीतल पेयजल की मशीन खराब है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। कहा कि दो दिन के अंदर अगर कॉलेज परिसर में पेयजल समस्या का समाधान नहीं हुआ तो संगठन कॉलेज परिसर में चरणबद्ध आंदोलन एवं भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे। मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्र संगठन नेताओं को आश्वस्त किया बहुत जल्द कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था कर दी जाएगी। मौके पर झामुमो छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष उमर बंटी, कॉलेज अध्यक्ष निर्मल यादव, छात्र नेता शादाब हसन, फुरकान शेख, राहुल सिंह, अशोक दास, पिंटू पंडित आदि मौजूद थे।
सीबीएसई परीक्षा में सफल बच्चों को विधायक ने किया सम्मानित
मधुपुर/संवाददाता। सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा में 10वी और 12वी मंे सफल छात्रों को पूर्व मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सम्मानित किया। मंगलवार को कॉलेज रोड स्थित रेजोनेंस क्लासेस में समारोह पूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सारठ विधायक रणधीर सिंह ने सफल छात्रों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होने आशीर्वचन के रूप में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
ये छात्र हुए सम्मानित : टाप फाइव मंे सदफ नाज, अजय कुमार, प्रिंस कुमार, सना सिफत, रेखा कुमारी रही। कक्षा दशम में खुशी कुमारी, प्रियांशु तिवारी, अभिषेक कुमार, फरीदा, वर्षा कुमारी, उत्सव कुमार रहे। मौके पर जवाहर प्रसाद शाही, विजय कुमार, सुभाष यादव, प्रेम पाठक, अरविंद मिश्रा, अवनीत शाही, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।
संदीप ने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में पायी सफलता
सारवां/संवाददाता। एसएससी सीजीएल-2022 द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में प्रखंड क्षेत्र के मनीगढ़ी निवासी भज गोविंद सिंह उर्फ बबन सिंह एवं बैजंती देवी के पुत्र संदीप कुमार सिंह सफलता पाई है। इनका चयन आयकर विभाग में हुआ है। सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि देवघर में रहकर ट्यूशन पढ़ाकर परीक्षा की तैयारी की सफलता पाई है। संदीप के पिता किसान है। इधर संदीप की सफलता पर उनके माता-पिता एवं परिजन काफी खुश है।
जमीन विवाद मंे दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलचपटी मोहल्ला निवासी वार्ड पाषर्द निताई सोरेन ने मोहल्ले के ही विनोद सोरेन और उनकी पत्नी, मालती सोरेन, रेखा सोरेन, राजा सोरेन, निखिलेश हेंब्रम व पवन हेंब्रम पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है की सभी आरोपी एकमत होकर जबरन घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मेरी पत्नी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने गई उनकी पुत्री के साथ भी मारपीट किया।
इधर दूसरे पक्ष से रेखा सोरेन ने मोहन सोरेन ,रोहन सोरेन, निताई सोरेन तथा उनकी पत्नी पर मारपीट कर जख्मी करने और छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि अपने जमीन पर कटा हुआ पेड़ को हटाने गई थी। इसी बात को लेकर सभी आरोपी मिलकर मुझे और मेरी मां, पति व चाची के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया। इस दौरान गले से एक भर का चांदी का सिकड़ी छीन लिया। हो-हल्ला पर लोग जुटने लगे तभी जान मारने की धमकी देते हुए सभी भाग गए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
कॉलेज मे पेयजल की मांग को लेकर अभाविप ने प्राचार्य का सौंपा ज्ञापन
मधुपुर/संवाददाता। भीषण गर्मी को देखते हुए कॉलेज मे पेयजल की व्यवस्था करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रत्नाकर भारती को एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए छात्रों को पानी की काफी समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। कहा कॉलेज प्रशासन शीघ्र पेयजल की व्यवस्था नही करता है तो परिषद पेयजल की व्यवस्था करेगा।
मौके पर जिला सह संयोजक अंकित सिंह राठौड़, कॉलेज अध्यक्ष सूरज कुमार, अंकित, आनंद रोशन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राहुल ठाकुर, आयुष गुप्ता, शुभम पुजारी, दीपक कुमार यादव, राजेश मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।