पाकुड़/संवाददाता। कोलाजोड़ा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल सरोज पाढ़ी की अध्यक्षता में विश्व मानसिक स्वास्थ्य पखवाड़ा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के चंद्रशेखर कुमार, आशीष हेंब्रम, समीर खां ने बारी-बारी से अभियान के तहत छात्रों को जागरूक किया। मौके पर निखिल चंद्रा समेत कई शिक्षक मौजूद थे।
छठ पूजा नयी समिति का गठन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित बागान पाड़ा में छठ पूजा सेवा समिति की बैठक हुई। पूर्व समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उदय लखमाणि को सर्वसम्मति से समिति का अध्यक्ष, रवि जायसवाल को सचिव, संजय भगत को कोषाध्यक्ष, मोनू तिवारी को उपाध्यक्ष, सुमन चौधरी को सह सचिव, सागर खत्री पूजा प्रमुख, बापी बर्मन घाट प्रमुख, बप्पा दे को घाट व्यवस्थापक के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में टिनबांग्ला पोखर में छठ पूजा पूरे उल्लास के साथ मनाने का निर्णय लेते हुए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में मनोज बर्मन, जय नारायण भगत, अनिल गुप्ता, जितेंद्र भगत, रंजीत गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।