-छात्र ही संस्थान के सही मायने में हैं ब्रांड अंबेसडर : निदेशक
पाकुड़/संवाददाता। पॉलिटेक्निक संस्थान में अध्ययनरत अंतिम वर्ष सत्र 2020-23 के छात्रों के लिए फेयरवेल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई देने के लिए आयोजित इस समारोह में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ऋषिकेश गोस्वामी, मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण में डॉ. गोस्वामी ने सभी अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑनलाइन जुड़ते संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार ने छात्रों को सफलता पूर्वक पढ़ाई करने के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि छात्र ही संस्थान के सही मायने में ब्रांड अंबेसडर हैं। कार्यक्रम में सभी 05 संकायों के उत्कृष्ट छात्रों को संस्थान की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के शिक्षक सतीश कुमार ने किया। वहीं मंच संचालन द्वितीय वर्ष की दोना कुमारी और राजा कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
मोबाइल चोरी करते युवक पकड़ाया
हिरणपुर/संवाददाता। बड़तल्ला हाट में बीते बुधवार की शाम मोबाइल चोरी करते हुए साहेबगंज जिला अंतर्गत तीनपहाड़ निवासी बाबर शेख (19) को पकड़ कर जम कर पीटा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को थाना लाया। हाट में मोबाइल चोरी करने के दौरान ग्रामीणों ने आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने जम कर धुनाई कर दी। जिससे आरोपी युवक घायल भी हो गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। गिरफ्त में आये युवक से पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था।