बसंतराय। संवाददाता । आजाद स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब राहा तथा बसंतराय प्रखंड निर्माण मंच बसंतराय के सौजन्य से प्रखंड के राहा गांव में शानदार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट बसंतराय प्रखंड के 14वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बसंतराय प्रखंड निर्माण मंच के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद एवं धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर आलम के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर बसंतराय प्रमुख अंजर अहमद, जिला पार्षद अरशद वहाब एवं एहतेशामुल हक, अहमद मेडिकल कॉलेज दुमका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुजफ्फर तस्लीम आजाद, धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर आलम, झारखंड शेख कल्याण मंच के नसीम अख्तर, आजाद स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब के केंद्रीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर शम्स तबरेज, एसडीएल सनहौला के डायरेक्टर डॉ. रशीद आलम समेत बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। फाइनल मुकाबला भट्ठा बनाम श्रीचक टनकमास के बीच खेला गया। जिसमें भट्ठा की टीम ने विजय प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अहमद तथा द्वितीय पुरस्कार सनराइज हॉस्पिटल गोड्डा के डायरेक्टर डॉक्टर जुनेद आलम एवं तृतीय पुरस्कार चिकित्सा पदाधिकारी मुजफ्फर तस्लीम आजाद के द्वारा दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एसपीएल डायरेक्टर डॉ रशीद आलम के हाथों दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आजाद स्पोर्ट्स एंड यूथ क्लब के केंद्रीय अध्यक्ष सुलेमान जहांगीर आजाद के द्वारा किया गया। खेल का संचालन दिवाकर शर्मा एवं डॉक्टर सरवर के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।