पूर्व मुखिया ने की जिला परिषद चुनाव लड़ने की घोषणा
चंद्रमंडीह/संवाददाता। प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी प्रारंभ होने के बाद आम लोगों में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। अभी से संभावित प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर क्षेत्र का दौरा करना प्रारंभ कर दिया हैं, जिससे चुनाव को लेकर लगातार चर्चा जारी है।
इस बीच लोजपा के प्रदेशस्तरीय नेता और पेटारपहाड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान ने सोमवार को अपने चकाई स्थित आवास पर समर्थकों के साथ एक बैठक कर जिला पार्षद चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया, जिसमें उनके समर्थकों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि भाग-3 से जिला पार्षद का चुनाव लड़ना है। अपने समर्थकों की इच्छा के बाद पूर्व मुखिया लोजपा नेता ने चकाई भाग 3 से आगामी पंचायत चुनाव में जिला पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की। पूर्व मुखिया की जिला पार्षद चुनाव लड़ने की घोषणा से प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। यहां आगामी पंचायत चुनाव में भाग संख्या 3 से जिला पार्षद के चुनाव के लिए काफी रोमांचक मुकाबला होने की संभावना व्यक्त की जा रही है, क्योंकि इस सीट के लिए प्रखंड के कई महत्वपूर्ण और दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है। इनमें समाजसेवी त्रिवेणी यादव, कांग्रेस के नेता रामेश्वर यादव आदि शामिल हैं। बता दें कि इस सीट पर अभी जिला पार्षद गोविंद चौधरी काबिज हैं। गोविंद चौधरी इलाके के दमदार और मजबूत नेता माने जाते हैं। वे कई वर्षों से पंचायत प्रतिनिधि के पद पर विराजमान है। इस बार भी वे पूरी मजबूती से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं।