साहिबगंज/संवाददाता। उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर मंगलवार को सिदो-कान्हू स्थित सभागार में जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सरकारी कार्यों के निर्वहन व आम नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के उदेश्य से आयोजित कार्यशाला में स्टेट हेड द्वारा प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे, बैंकिंग सुविधा, ई-स्टोर, पीएमजी-दिशा, डीजी-पे, सरकारी योजना आदि बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि किसानों को ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफ करने में प्रज्ञा संचालकों का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्हें किसान ऋण माफी से संबंधित पंजीकरण, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन, केवाईसी की पूरी जानकारी दी गई। बताया कि अपने सीएचसी आइडी पर क्लिक कर 1 रुपया का भुगतान कर स्लिप लाभुकों को भी दें और रजिस्टर मेंटेन करें। सीएससी केंद्रों के माध्यम से पूरे देश में सुगमतापूर्वक किस तरह से उपलब्ध कराया जाय, इसकी जानकारी सभी सीएससी संचालकों को दी गई। सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार ने बेहतर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन हेतु इंडियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत भी किया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की, स्टेट हेड सीएससी शंभू कुमार, स्टेट हेड सीएससी बैंकिंग से एसएम आलम सहित अन्य उपस्थित थे।