-बीजीआर कोल कंपनी कर्मियों के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम
महेशपुर/संवाददाता। कोयला ढुलाई में जुटे बीजीआर कंपनी और ग्रामीणों के बीच विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्तमान में बीजीआर कंपनी के कोयला ढोते डंपर से उड़ते धुलकण कहीं न कहीं जंगल व ग्रामीण क्षेत्र को काले चादर में ढक दिया है। प्रदूषण के कारण अधिकतर पशु-पक्षी पूरी तरह से गायब हो चुके हैं। इतना ही नहीं जिस जमीन पर धान की खेती होती थी उस जमीन पर अनाज का एक कतरा नहीं उग रहा है। ग्रामीण बराबर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं परंतु प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण सारे नियम-कानून धरे के धरे रह गए हैं। एक बार फिर बीजीआर कोल कंपनी की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने हल्ला बोल दिया है। ग्रामीणों ने मंगलवार को कोल माइंस सड़क गोबिंदपुर गांव के पास हाइवा परिचालन को रोक कर जाम कर दिया। जाम कर रहे ग्रामीणों में से धनंजय मरांडी, बड़का मुर्मू, मंगल किस्कू, ग्राम प्रधान बुधराय किस्कू, प्रधान मुर्मू, जोगेस मुर्मू समेत दर्जनों ने बताया कि बीजीआर कोल कंपनी से ढो रहे कोयले की धुलकण से प्रभावित गोबिंदपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर बीजीआर कंपनी के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जाम करते ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित कंपनी को समय-समय पर पानी का छिड़काव करना होगा। उन्होंने कहा उनकी मांगंे पूरी होने तक सड़क जाम जारी रहेगा। इधर सड़क जाम की खबर सुनते ही बीजीआर कोल कंपनी के कर्मी जाम स्थल पहुंच कर ग्रामीणों से सफल वार्ता किया। उन्होंने उनकी समस्या को जल्द निष्पादन करने के लिए आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को वापस लिया।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक
-दुकानदार करें गार्ड की व्यवस्था : थाना प्रभारी
पाकुड़/संवाददाता । नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना में लगाम लगाने को लेकर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मंगलवार को शहर स्थित मार्केट कंपलेक्स के ऑनर व दुकानदारों के साथ बैठक की। चोरी पर नियंत्रण को लेकर सभी का सकारात्मक सहयोग करने पर बल दिया गया। साथ ही साथ मार्केट में सुरक्षा को लेकर निजी तौर पर गार्ड की व्यवस्था करने का अनुरोध थाना प्रभारी के द्वारा किया गया। सभी दुकानदार संघ के लोग एवं दुकान कंपलेक्स के मालिकों द्वारा गार्ड रखने के लिए सहमति दी गई। थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि मार्केट कंपलेक्स में गार्ड रहने से कहीं न कहीं चोरी की घटनाओं में लगाम लगेगा। इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जाएगी। इसके साथ-साथ सभी मार्केट में पुलिस पदाधिकारियों का नंबर अंकित रहेगा ताकि आपातकालीन स्थिति में इन नंबरों पर सूचना दिया जा सके। मनोज कुमार ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही चोरी की घटनाओं में निश्चित ही कमी आएगी। पुलिस आपकी सुरक्षा को तत्पर है। बैठक के बाद शहर के अमोला मार्केट कंपलेक्स, राजदेवी मार्केट कंपलेक्स और शेषनाथ मार्केट कंपलेक्स के दुकानदारों एवं उसके मालिकों के द्वारा तुरंत गार्ड की व्यवस्था करने का भरोसा दिया गया। वहीं दुकानदारों ने इस पर सहमति भी जताई। मौके पर थाना के बीके सिंह, मार्केट ऑनर मिकाइल फिरदोस, प्रदीप जायसवाल, मुकेश जायसवाल, मनी भगत, ओम प्रकाश भगत समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।