देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को इंडोरामा एवं सस्कृत फॉरवर्डिंग एजेंसी, भारत सरकार के कृषि एवं उर्वरक मंत्रालय के आदेश पर किसान गोष्ठी का आयोजन स्थानीय खेतान भवन के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान की 12 वी किस्त के रूप में 16हजार करोड़ रुपया का हस्तांतरण, 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और एक स्टार्टअप कांवलेव हो प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना- एक राष्ट्र एक खाद का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर किसानों को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री के उद्बोधन सुनाया गया। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कमल कुमार कुजूर ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार किसानों के हित में काफी अच्छी कार कर रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत आज यह कार्यक्रम हो रहे हैं। वही कृषि विपणन विकास प्रबंधक संतोष कुमार किसानों को अवगत करते हुए कहा कि इस केंद्र से एक छत के नीचे खाद, बीज, मिट्टी, पौधों की जांच के साथ-साथ कृषि उपकरण उपलब्ध कराई जाएगी। इस केंद्र के खुल जाने से किसानों के खाद की समस्या कम हो जाएगी किसानों को वर्ष भर आवश्यकता के अनुरूप खाद मिल सकेगा । एरिया सेल्स मैनेजर डीके त्रिपाठी ने समन्वित खेती कर क्षेत्र से कम भूमि में अधिक से अधिक उपज करने की कला को किसानों को बताया। उन्होंने बताया कि किस मौसम में किस फसल को लगाकर अधिक आमदनी की जा सकती है, एवं फसल का उपचार कैसे हो सकता है। वही अभिनव सिंह ने कहा कि दिन-प्रतिदिन मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। मिट्टी को स्वस्थ रखने के लिए मिट्टी का स्वास्थ्य परीक्षण कराना आवश्यक है। इस केंद्र में मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच हेतु मापदंड उपलब्ध है। किसान यहां अपनी मिट्टी का जांच करा सकते हैं। इस अवसर पर जिलेभर से चयनित किसान उपस्थित थे।