राजमहल। संवाददाता। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम जिला प्रभारी राजेश मंडल के नेतृत्व में भाजपा की बैठक हुई। इस दौरान राजेश मंडल ने कहा केंद्र सरकार गरीब, मजदूर, शोषित वंचित परिवारों तक लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं। जिसे लेकर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनंदन पत्र डाक घर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा जिसका शुभारंभ शुक्रवार से होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को पोस्ट कार्ड वितरण कार्यक्रम शुरू करेंगे। इस दौरान राजमहल नगर, ग्रामीण, तीनपहाड़, उधवा, राधा नगर मंडल के प्रभारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया गया। मौके पर भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष चिरंजीव सरकार, सोनेलाल ठाकुर, दीपक चंद्रवंशी, प्रताप राय, ललन राय, बिंदेश्वरी यादव, संजय मंडल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने की राशन उपलब्ध कराने की मांग
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीसी को आवेदन देकर राजमहल के जन वितरण दुकानदारों को अगस्त और सितंबर-2022 का ग्रीन कार्डधारियों के बीच वितरण किये जाने वाले खाद्यान्न अब तक उपलब्ध नहीं किए जाने से अवगत कराया। एसोसिएशन के सचिव जाकिर हुसैन ने दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि 30 सितंबर के बाद अगस्त-22 की वितरण अवधि समाप्त हो जाएगी। इस प्रकार वे लोग अनाज का वितरण कैसे करेंगे। नवंबर 2021 से अगस्त 2022 तक का पीएमजीकेएवाई का वितरण किया गया खाद्यान्न का कमीशन अभी तक नहीं दिया गया। जुलाई माह 2022 का खाद्यान्न 87 दुकानदारों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं सितंबर महीने का खाद्यान्न सभी दुकानदारों को उपलब्ध नहीं कराया गया है। समय पर खाद्यान्न आपूर्ति नहीं होने पर कार्ड धारियों के बीच इसका वितरण समय पर नहीं हो पाता है। जिससे आम जनता और नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों में रोष उत्पन्न हो गया है। आवेदन की प्रतिलिपि खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को भी भेजी गई है।
ओवरलोडेड दो ट्रक जब्त
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र में ओवरलोडेड तथा बिना माइनिंग चालान के चल रहे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने गुरुवार को दो ट्रकों को जब्त कर थाना ले आई। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय फेरी घाट में पश्चिमबंगाल की ओर जाने के लिए खड़े ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65 आई 0699 तथा डब्ल्यूबी 59 बी 3967 को जब्त कर थाना लाया गया। खबर लिखे जाने तक कागजातों की जांच की जा रही थी।
जनप्रतिनिधियों की पहल पर कार्डधारकों को गांव में मिलने लगा राशन
उधवा। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के बानू टोला में रहने वाले राशन कार्डधारकों को अब राशन लेने में होने वाली परेशानी से निजात मिल गई है। दरअसल बानू टोला गांव गंगा नदी के उस पार बसा हुआ है। जहां का राशन डीलर अलाउद्दीन शेख है। राशन दुकानदार इससे पूर्व नदी के इस पार मोहब्बत टोला गांव में राशन वितरण करते थे। जिससे लाभुकों को नदी पार कर राशन उठाव करने में परेशानी होती थी। लाभुकों ने उक्त समस्या से स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत करा कर समाधान की मांग की थी। कार्डधारकों की समस्या को देखते हुए उधवा-13 के जिप सदस्य जुबेदा सुल्ताना, उपप्रमुख मामलोत शेख, दक्षिण पलाशगाछी पंचायत की मुखिया नफीसा खातून, पंसस रुणा बीबी, उपमुखिया रबिउल शेख, बानू टोला गांव के वार्ड सदस्य समसुन बीबी, सेबी बीबी तथा अब्दुल मन्नान की पहल पर पहली बार सितंबर माह का अनाज बानू टोला गांव पहुंच कर वितरण किया गया। लाभुकों ने समस्या का समाधान होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है।