- अंतरजिला गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 1160 ग्राम चांदी बरामद
देवघर/संवाददाता। जिले के सारवां थाना क्षेत्र इलाके में अवस्थित प्रसिद्ध डकाय बाबा मंदिर में आठ सितंबर को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें निकास द्वार का ताला तोड़कर मुख्य गर्भगृह की वेदी में जड़ा हुआ लगभग दो किलो वजन का चांदी का आवरण चोरी कर लिया था। इस कांड का देवघर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। चोरी के मामले मेंे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के जेल भेज दिया गया। सभी चोर गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं। चोरों के पास से 1160 ग्राम चांदी भी बरामद किया गया है। इसे लेकर एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर विशेष रूप से जानकारी दी। मौके पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार और सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक भी उपस्थित थे। एसपी ने बताया कि यह चोरी का मामला आस्था से जुड़ा हुआ था। इस घटना को देवघर पुलिस ने गंभीरता से लिया। बताया कि कांड के उद्भेदन के लिये एक टीम का गठन किया गया था। जिसके द्वारा चोरों की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी गये चांदी को भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दिनेश यादव कई बार जेल जा चुका है। वह डकाय मेला देखने आया था। उसी दरम्यान उसने मंदिर में चोरी करने का मन बनाया। सबसे पहले उसने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये मनोज हजाम को तैयार किया। बताया कि दोनों ने मिलकर डकाय बाबा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पहले तो दोनों ने दान पेटी को तोड़ने का प्रयास किया उसे नहीं तोड़ पाया था। अन्य तीन लोगों को चोरी का सामान को बेचने का कार्य किया था। बताया कि इनलोगों ने मंदिर में गये चोरी की चांदी को गलाकर पायल व अन्य सामान बनाकर बेचने के फिराक में थे। एसपी ने कहा कि चोरी के सामान खरीदने वाला ब्रह्मदेव वर्णवाल अबतक 70 किलो चोरी का आभूषण खरीकर-बेचने की बात कबूल किया है।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार चोरों में दिनेश यादव, रविशंकर पोद्दार, मनोज हजाम, किशोर कुमार वर्मा साकिन उदनाबाद थाना मुफ्फसिल, ब्रह्मदेव वर्णवाल साकिन करबला रोड शिवमंदिर गली थाना नगर जिला गिरिडीह का रहने वाला है।
बरामद सामान : चोरों के पास से वेदी में लगे चांदी प्लेट का एक छोटा टुकड़ा, आठ सौ ग्राम चांदी का ठोस आयताकार एक टुकड़ा, चांदी प्लेट से बने नवनिर्मित आभूषण, वेदी को उखाड़ने में प्रयुक्त रड को बरामद किया गया है।