टॉक टू डीसी के दौरान ऑन द स्पॉट विभिन्न समस्याओं का उपायुक्त ने किया समाधान
- उपायुक्त ने सारठ प्रखंड अंतर्गत पीएम आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर एफआईआर का निर्देश
- तंबाकू, गुटका, खैनी के उपयोग से बनाए दूरी और दूसरों को भी करें जागरूक
- जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने वाले पंचायत को किया जाएगा पुरस्कृत
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से टॉक टू डीसी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व 138 से अधिक सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ऑन द स्पॉट कई लोगों की समस्याओं का समाधान उपायुक्त द्वारा किया गया। साथ हीं प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न प्रखंडों के बुजुर्गों व दिव्यांग बच्चे को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का निदेश संबंधित प्रखंडों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” का आयोजन दो चरण में जिले के सभी 194 पंचायतों में आयोजित किया जाना हैं। साथ ही कार्यक्रम दो चरणों के तहत आयोजित की जा रहा है, 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं 01 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के दस प्रखंड के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल संचालन किया जाएगा, ताकि समस्याओं के निराकरण के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों लाभान्वित किया जाएगा उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ से जुड़ी जानकारी है कि एसईसीसी 2011 में सभी योग्य लाभुकों को आवास से आच्छादित करने के पश्चात वैसे परिवार जो 2011 के सूची में शामिल नहीं हो पाए थे। आवास-प्लस के माध्यम से सूचीबद्ध करते हुए प्राथमिकता सूची का निर्धारण किया गया है, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 19781 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है शेष की स्वीकृति आने वाले वर्ष में दी जाएगी। वैसे परिवार जिसका आवास-प्लस की सूची में नाम दर्ज नहीं है, वैसे परिवार का नाम केंद्र सरकार से निदेश मिलने के उपरांत जोड़ा जाएगा, वर्तमान में उन्हें आवास-प्लस में जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडो से वज्रपात व पेड़ गिरने से हुई मृत्यु के मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर समाहर्ता व आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को त्वरित गति से आवश्यक कार्रवाई करते हुए योजना के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों निर्देशित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि अन्य प्राकृतिक आपदा से जुड़े मामलों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा सारठ प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित योग्य लाभुको की जगह दूसरे व्यक्ति को किस्त की राशि भेजने के मामले को संज्ञान में लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित कर्मचारियों पर प्रपत्र क गठित करते हुए किस्त की राशि वसूलने व एफआईआर करने का निर्देश संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। आगे करौं प्रखंड अंतर्गत स्कूली बच्चों के रजिस्ट्रेशन (जाती, आवासीय आदि) में आ रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक समाधान का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को स्कूल में नामांकन या रजिस्ट्रेशन कराने में किसी प्रकार की समस्या का सामान न करना पड़े। साथ ही मारगोमुण्डा प्रखंड निवासी जमीर अंसारी के मामले को संज्ञान में लेते हुए शौचालय निर्माण की जांच कर राशि भुगतान करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। आगे प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम से सभी शिकायतकर्ता की समस्याएं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।
कार्यक्रम के दौरान सोनारायठाड़ी प्रखंड की रहने वाली आयशा सिद्दकी को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ मिलने में हो रही देरी पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों का निराकरण तय समय अनुसार करना सुनिश्चित करें। साथ ही लाभुक को योजना के लाभ से लाभान्वित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।
बेहतर कार्य करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों को जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मानित : इसके अलावे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई की जिले में रहने वाले वैसे दिव्यांग व्यक्ति जिनका अभी तक किसी कारणवश दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं बना है, उन सभी का दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने हेतु ”न्यू सदर अस्पताल परिसर, देवघर” में दिनांक 10 से 15 अक्टूबर तक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ताकि, उपरोक्त आयोजित विशेष कैम्प में ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग बंधु पहुँचकर चिकित्सक द्वारा जांच के उपरांत अपना-अपना दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवा सके। साथ ही उन्होंने प्रज्ञा केन्द्र संचालकों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए आने वाले फरयादियों के आवेदन को संग्रहित कर उपायुक्त कार्यालय के समाधान ईमेल पर भेजने का निर्देश दिया।
बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित : इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिमेष रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्रियंका कुमारी, सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार एवं जिला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम, आपूर्ति, मनरेगा, कृषि, पीएम आवास, बैंक व संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।
क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर 55 हजार की ठगी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर 55 हजार रूपये की ठगी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर ठगी का शिकार हुए विष्णु सदन बरमसिया निवासी दीपक कुमार सोनी ने साइबर थाना मेंे शिकायत किया है। कहा है कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया और अपने आपको एसबीआई का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड बंद कराने की बात कही। उसके उपरांत कॉल करने वाले ने एनीडेस्क एप डाउनलोड कराया। एप डाउनलोड करने के बाद उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से दो बार में 45 हजार की अवैध निकासी कर ली गयी। इतना ही नहीं उसके एचडीएफसी बैंक खाता से भी 10 हजार की अवैध निकासी कर लिया। मोबाइल पर अवैध निकासी का मैसेज मिलने के बाद वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचे।