-कुपोषण से बचाव के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : नीरज
गोड्डा। संवाददाता स्वयंसेवी संस्था साथी-पीएचएफ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को गैर आवासीय ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के सहिया अध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रारंभिक बाल देखभाल और विकास एवं पोषण प्रबंधन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ, स्वागत संबोधन एवं परिचय सत्र के साथ किया गया। प्रशिक्षण में आए सहिया दीदी, अध्यक्ष, सक्रिय सदस्य, पोषण कैडर को प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं प्रशिक्षण से अपेक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। कुपोषण जिसे यहां की स्थानीय भाषा में पुनी रोग के नाम से जानते हैं। नीरज कुमार ठाकुर ने पोषण को लेकर बताया कि कुपोषण से बचाव के लिए उन्हें खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतिदिन हमें सिंगा भोजन करने की जरूरत है। भोजन में चावल, रोटी, दाल, सब्जी इत्यादि का प्रतिदिन समावेश होना चाहिए। पोषण में मात्रा, गुणवत्ता एवं बारंबारता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पोषण एवं संतुलित आहार से बीमारी से लड़ने की शक्ति या ताकत मिलती है, और हम जल्दी बीमार नहीं पड़ते हैं। कुपोषण से बचाव के लिए पोषण बाड़ी निर्माण, जिससे कि हमें हरा साग-सब्जी आसानी से प्राप्त हो सके। पोषण बैंक से जुड़ाव, आगनवाड़ी, विद्यालय से जुड़ाव, सरकारी पेंशन एवं योजना से जुड़ाव तथा पारंपरिक खेती का पुनर्जीवीकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के इस प्रशिक्षण में मूल रूप में समिति को सशक्त बनाना और समिति की प्रतिमाह बैठक एवं संचालन क्रिया पर भी चर्चा की गई। आंगनवाड़ी से मिलने वाले छह सेवाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन हो, इसमें सभी का सहयोग होना जरूरी है। कुपोषित पाये गए बच्चों को कुपोषण सेंटर रेफर तथा ग्राम स्तर पर पोषण प्रबंधन पहल करने की आवश्यकता पर विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में गौरव पाल, मीनू, कलियास, सुमित, असफाक सहित दर्जनों समिति के सदस्य मौजूद थे।
एसबीएसएसपीएजे डिग्री कॉलेज में अभाविप नगर इकाई की ओर से लगाया गया हेल्प डेस्क
गोड्डा। संवाददाता पथरगामा के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथरगामा नगर इकाई की ओर से हेल्प डेस्क लगाया गया। सदस्यों ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के जरिए सेमेस्टर-वन में नामांकन के लिए आने-वाले छात्रों को जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही थी। वहीं नामांकन के लिए किस दस्तावेज की जरूरत होगी, किस काउंटर पर सारी प्रक्रिया होगी आदि बातों की जानकारी विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई की ओर से दी जा रही थी। छात्रों की मदद के लिए नगर मंत्री अंकित मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित हेल्प डेस्क से नए छात्रों को सहूलियत मिली। इस संबंध में नगर मंत्री ने बताया कि सेमेस्टर-वन के नामांकन के लिए दस्तावेज लिया जा रहा है। बताया कि नामांकन कराने में परेशानी न हो, इसके लिए अभाविप कॉलेज में हेल्प डेस्क लगा कर स्टूडेंट को फॉर्म भरने में सहयोग प्रदान कर रहा है। वहीं हेल्प डेस्क के माध्यम से नामांकन फॉर्म के अलावा कॉलेज से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान किया गया।
गोड्डा का हाट परिसर कूड़े के ढेर में तब्दील
-कचरे की सड़ांध से उठ रही दुगंर्ध से लोगों का हाल बेहाल
गोड्डा। संवाददाता नगर स्थित हाट बाजार इनदिनों उपेक्षा का शिकार है। इन दिनों हाट-बाजार कूड़े की ढेर में तब्दील हो गया है। पूरे हाट-बाजार में जहां-तहां कूड़े-कचरे का अंबार है। हाट बाजार का कोई ऐसा कोना नहीं बचा है जहां कचरे का अंबार नहीं हो। अब तो जमा कचरे से हर दिन दुगंर्ध निकलना भी शुरू हो गया है। हटिया में बेचे गये सामान आदि के बाद दूसरे दिन भी साफ-सफाई नहीं होने से यह स्थिति बनी हुई है। चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण से सटे भूभाग पर तो और भी हालत बुरा है। इतने बड़े हाट में एक भी जगह को साफ-सुथरा नहीं रखा गया है। कई स्थानों को तो यूरिनल का रूप दे दिया गया है। वहीं हाट-परिसर में जहां शेड लगाया गया है, वह बैठने लायक तक नहीं है जबकि हाट परिसर में हजारों, लाखों की वसूली होती है। इस बार भी मोटी रकम की वसूली नगर परिषद की ओर से हाट परिसर से की गयी है। मालूम हो कि इस बार भी तकरीबन 75 लाख रुपये में एमसी डाक किया गया है, लेकिन साफ-सफाई के प्रति लेसीधारक व विभाग की सक्रियता कम ही है। लेसीधारक की ओर से केवल राजस्व वसूलने का काम किया जाता है। विभाग के स्तर से केवल खानापूर्ति होती है। सब्जी सहित अन्य सामानों के विक्रेता हाट परिसर में घंटों बैठ कर सामान आदि बेचने पर असहज महसूस करते हैं। वह भी यह हालत तब है, जब नगर परिषद के मोहली परिवार ज्यादातर समय हाट परिसर में ही गुजारते हैं। ऐसे में गंदगी का अंबार कई सवाल खड़े करता है।
विधायक ने किसानों के बीच किया धान बीज का वितरण
-पैक्स भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
मेहरमा। संवाददाता महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा प्रखंड के मड़पा गांव में मंगलवार को खरीफ खेती के लिए किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया। उन्होंने कहा कि किसानों कि समस्या के समाधान में सरकार पीछे नहीं रहेगी। समय पर खेती कार्य कर अच्छी उपज प्राप्त कर किसान आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उक्त बातें महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा। वे मड़पा के किसानों को अनुदानित दर पर धान के बीज उपलब्ध कराने को ले बीज वितरण कार्य का शुभारंभ के बाद लोगों को संबोधित कर रही थीं। विधायक ने पैक्स भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। किसानों के बीच कहा कि उन्नत किस्म के धान का बीज किसानों को समय पर उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान खेतों में इसकी बुआई सही समय पर कर सकें। उन्होंने उपस्थित किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से बीज लेने एवं वितरण में सहयोग करने की बात कही। कहा किसान को धान बीज उपलब्ध होने पर कई किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रहा था।