मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे एक व्यक्ति का शव आरपीएफ ने बरामद किया। आरपीएफ ने शव मिलने की जानकारी जीआरपी को दी। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर दो के पोल संख्या 246/01-246/02 के बीच 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल आरके सिंह ने 05416 डाउन बर्धवान पैसेंजर ट्रेन से शव को साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचाया। शव की शिनाख्त मुकेश मंडल (52), पिता रामेश्वर मंडल, सोरकुर्मा, सनोखड़, भागलपुर के रूप में हुई। मुकेश गोड्डा के गंगटी थाना क्षेत्र के ताजकिता स्थित ससुराल में ही रहता था। इधर परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त की। सदर अस्पताल पहुंचे गनौरी मंडल ने बताया कि मुकेश मंडल उसके फूफा थे। मिर्जाचौकी स्टेशन में हॉकर का काम करते थे। स्टेशन पर सोये अवस्था में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
महाराजपुर यज्ञशाला घाट पर महागंगा आरती आज
तालझारी। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी पंचायत के महाराजपुर यज्ञशाला घाट पर पहली बार गंगा समग्र और हिंदू धर्म रक्षा मंच के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को होने वाली भव्य महागंगा आरती कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशंकर सिन्हा, राष्ट्रीय पदाधिकारी श्वेता सिंह, गंगा समग्र के प्रांत संयोजक डॉ. देवव्रत, गंगा समग्र के प्रांत के सह संयोजक भूदेव कुमार सहित सनातन धर्म प्रेमी भाग लेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव होंगे। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए गंगा समग्र और हिंदू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ता लगे हुए हैं। गंगा समग्र के जिला संयोजक रमेश कुमार और हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बताया कि महाराजपुर यज्ञशाला घाट पर पहली बार गंगा आरती का आयोजन किया जा रह है। जिसमें भारत माता पूजन होगा और दीपदान भी होगा।
देव दीपावली पर 1100 दीप किया दान
राजमहल। संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच शाखा राजमहल एवं इस्कॉन मंदिर कन्हैया स्थान के तत्वावधान में स्थानीय सूर्य देव घाट में संध्या आरती, तुलसी आरती, दामोदर आरती एवं गंगा के तट पर ग्यारह सौ दीपदान किया गया। दीपदान के बाद महाभोग का वितरण हुआ। मौके पर इस्कॉन मंदिर कन्हैया स्थान के राम प्रभु, कृपा सिंधु प्रभु, सुनील प्रभु, चुन्नी लाल प्रभु लक्ष्मण प्रभु, संजय प्रभु सहित अन्य सदस्य गण एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पारस जैन, श्रवण सोडानी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्य अतिथि एडीजे प्रथम संजय कुमार दुबे, एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी, थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, श्याम प्रकाश पाठक, रवि प्रकाश साहू ने गंगा में दीपदान किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
राजमहल। संवाददाता। कार्तिक माह की पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने राजमहल के विभिन्न गंगा घाटों में आस्था की डुबकी लगा कर पूजा-अर्चना किया। गुरु पूर्णिमा को लेकर माहौल भक्तिमय हो उठा। पूर्णिमा को लेकर सोमवार से ही स्नान-दान का सिलसिला आरंभ हो गया जो मंगलवार संध्या तक चलता रहा।
आदिवासी श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
आदिवासी और सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालुओं द्वारा उद्घोष से राजमहल स्थित सूर्य देव घाट व अन्य घाट गूंज उठा। झारखंड, बिहार तथा पश्चिमबंगाल प्रांत के विभिन्न जगहों से आए श्रद्धालुओं सहित स्थानीय लोगों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के साथ भगवान गणेश, मां गंगा, भगवान शिव तथा पार्वती माता सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। आदिवासी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं के साथ शाही स्नान कर भक्ति के संगम में रात भर मां गंगा का आवाह्न करते हुए पूजन अर्पित किया। इस पूजन उत्सव और दीप उत्सव के क्रम में श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर और उसके ऊपर आम का पल्लव और नारियल तथा नई फसल धान की शिश को लेकर फल-फूल, धूप, दीप लड्डू बताशा एवं अन्य पूजन सामग्रियों के द्वारा मां गंगा की विधिवत पूजन अर्चन किया।
दिनभर होता रहा श्रद्धालुओं का आगमन
कार्तिक पूर्णिमा पर दिनभर श्रद्धालुओं का आगमन होता रहा। श्रद्धालुओं का जत्था राजमहल के लंच घाट, सिंधीदलान सूर्य देव घाट, संगत घाट, कालीघाट, महाजन टोली नौगच्छीघाट सहित अन्य गंगा घाट में स्नान किया। सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ सूर्य देव घाट में देखी गई। यहां मिनी माघी पूर्णिमा का नजारा दिख रहा था। बाजार में दिनभर चहल-पहल रही। श्रद्धालुओं के आगमन से वाहन चालक व्यस्त रहे। दुकानदारों के सामानों की भी खूब बिक्री हुई।