1932 खतियान लागू होने तक जारी रहेगा आंदोलन : लोबिन
महेशपुर/संवाददाता। महेशपुर के धवाबथान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच देखने बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पहुंच उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा हेमंत सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति का प्रस्ताव सिर्फ कैबिनेट से पास किया है इसे लागू नहीं किया है। आज झारखंड में कोई स्थानीय नीति है ही नहीं। पिछली सरकार की स्थानीय नीति रद्द कर दी गई है और इस सरकार ने कोई स्थानीय नीति लागू नहीं की है। उन्होंने कहा युवाओं के हक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है। कहा, खतियान आधारित नियोजन नीति लागू होने पर ही झारखंड के आदिवासी और मूलवासी युवाओं और युवतियों को सरकारी और निजी नौकरियों में अवसर सुरक्षित हो सकता है। आज की तारीख में झारखंड में जो नियोजन नीति है वो बाहरी लोगों के लिए अवसर का द्वार खोलने वाला है। हेमंत सरकार द्वारा बनाई गई नियोजन नीति में प्रावधान किया गया है कि झारखंड से 10वीं और 12 वीं पास करने वालों को ही स्थानीय माना जाएगा। खतियान आधारित नियोजन नीति बनने तक वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे। मांग पूरी नहीं होती है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। मौके पर साइमन मुर्मू, सच्चिदानंद मरांडी, किनु हेम्ब्रम, जोगेंद्र मुर्मू, धोने मरांडी समेत यूथ क्लब धावा बथान के अध्यक्ष मार्सेल टुडू, सचिव साइमन हेम्ब्रम उपस्थित थे।
बैंगन फसल बर्बाद होने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
-मारपीट की घटना को लेकर काउंटर केस दर्ज
महेशपुर/संवाददाता । थाना क्षेत्र के बिरकिट्टी गांव में डीप बोरिंग पानी से बैंगन फसल बर्बाद होने के मामले को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई। घटना बीती नौ अक्टूबर की बताई जाती है। घटना को लेकर महेशपुर थाना में दोनों पक्ष की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है। घटना में प्रथम पक्ष की वादिनी माबिदा बीबी ने गांव के ही रहने वाले हासीबुल शेख, मरजेम शेख, सिलन शेख एवं शिशु मंडल के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष के वादी अख्तर शेख, बोढ़ा गांव निवासी ने भी बिरकिट्टी गांव के अनिट शेख, कालू शेख, बुलेट शेख एवं नूर इस्लाम शेख के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। इधर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर काउंटर केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।