फाइलेरिया ग्रसित रोगियों का बनेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट
कुंडहित। संवाददाता। गुरुवार को फाइलेरिया के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड के प्रसादपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित 45 मरीजों में नि:शुल्क किट वितरित किया। किट में एक बाल्टी, टब, मग, तौलिया, साबुन, एंटी फंगल क्रीम शामिल था। मौके पर मुख्य रूप से आयुष चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश यादव, डॉ तापस कुमार मंडल, भीबीडी सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज उपस्थित थे। मौके भीबीडी सुपरवाइजर अहमद रजा परवेज बताया कि पिछले वर्ष संचालित हुए ट्रिपल ड्रग थेरेपी आइडीए व मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, एमडीए के दौरान मरीज को चिह्नित किया गया था।
गोष्ठी के दौरान फाइलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों को अंगों, पैरों व हाथों का उचित ढंग से रखरखाव व सफाई करने एवं एक्सरसाइज का तरीका बताया गया। उन्होंने बताया कि वेक्टर जनित बीमारियों में एक बीमारी फाइलेरिया भी है। जिसमें सूजन पैदा करने वाली कृमि बीमारी होती है। जो मादा मच्छर क्यूलएक्स के काटने से एक आदमी से दूसरे आदमी में फैलता है। भारत की आधी आबादी ऐसे क्षेत्रों में रहती है जहां फाइलेरिया के होने व फैलने की पूरी संभावना बनी रहती है।
बताया कि फाइलेरिया होने पर मरीज को ठंड देकर बुखार आना, हाथ व पैर में सूजन का होना, कमजोरी आना, भूख न लगना, चक्कर आना, कभी-कभी पुरुषों के अंडकोष में सूजन आ जाती है। बताया कि इसका सर्जरी द्वारा इलाज हो जाता है। लेकिन शरीर के वे अंग जैसे पैर व हाथ पर में सूजन, जिसे हाथी पांव भी कहते हैं। गंभीर स्थिति होने पर विकलांगता भी हो सकती है। किसी व्यक्ति में फाइलेरिया के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराये। साथ ही उन्होंने कहा कि फलेरिया से ग्रसित सभी लोगों का रात्रि रक्तपत संग्रह 06 जून से किया जाएगा। उन्होंने सभी फैलेरिया से ग्रसित व्यक्तियों को विकलांग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कहा। मौके पर एमपीडब्ल्यू अशोक मंडल, बीटीटी अवध बिहारी राम, सहिया साथी पूर्णिमा पंडित के अलावे स्वास्थ्य कर्मी गण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
मन का मिलन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण हुए जागरूक
कुंडहित। संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के निर्देश पर गुरुवार को कुंडहित प्रखंड परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार, 29 मई से 14 जून तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जामताड़ा जिले में विशेष मध्यस्थता अभियान मन की मिलन पखवाड़ा का आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को मन की मिलन पखवाड़ा के तहत विशेष मध्यस्थता के माध्यम से सुलह समझौता के आधार पर अपने आप से वादो का निष्पादन करा लेने की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस दौरान मध्यस्थता के माध्यम से मामलों का निष्पादन किया जाएगा। मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामलों में दोनों पक्षों की ही जीत होती है। साथ ही, लोगों की समय और धन की बचत होती है और रिश्तों में भी आपसी संबंधों को बचाए रखा जा सकता है। उपस्थित लोगों को पखवाड़े के दौरान अपने-अपने लंबित वादों का निष्पादन मध्यस्थता से कराने एवं विशेष जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा में संपर्क करने की संबंधी जानकारी दी गई।
बेवी पासवान बनी कांग्रेस महिला कमिटी जिला अध्यक्ष
जामताड़ा। संवाददाता। कांग्रेस नेत्री बेवी पासवान बनी कांग्रेस जिला महिला कमिटी की अध्यक्ष। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची में गुरूवार में बेवी पासवान को जिला अध्यक्ष की शपथ दिलायी। बेवी पासवान के महिला जिला कमिटी में स्थान मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। फोन, फेसबुक, वॉटसेफ सहित अन्य माध्यम से उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर बेवी पासवान ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे जिस विश्वास के साथ ये जिम्मेवारी दिया है मैं उसपर शत प्रतिशत खड़ा उतरूंगी। हम सभी मिल कर कांग्रेस के हाथ को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
आउटसोर्सिंग कर्मी के नियुक्ति के विरोध में प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
जामताड़ा। संवाददाता। महाविद्यालय जामताड़ा में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी संघ के सचिव अंजु मुर्मू ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आउट सोर्सिंग एजेंसी एमएस एपटेड टेकनॉलोजिस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दो व्यक्ति की नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय से जामताड़ा महाविद्यालय में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखापाल के पद पर योगदान के लिए आदेश आया है, जिसका हम सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी विरोध करते हैं। साथ ही, विश्वविद्यालय के पत्र से ऐसा प्रतीत होता है कि हम सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय का स्थायी कर्मचारी हैं वो आउट सोर्सिंग कर्मी के नीचे कार्य करेंगे। इसी का विरोध करते हुए हम सबों ने प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। मौके पर संघ के अध्यक्ष तापस कुमार चौबे, गौतम कुमार झा, मधुसुदन साधु, भोला दास, मीरा कुमारी, रंजीत चालक आदि उपस्थित थे।
डीलर संघ की मासिक बैठक आयोजित
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के डीलर संघ की मासिक बैठक बुधवार को नारायणपुर पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित डीलरों ने कई मुद्दों पर चर्चा किया। डीलर तेजाउल अंसारी ने कहा कि 14 माह से हम लोगों के द्वारा वितरण किए गए राशन की कमीशन नहीं मिला है। साथ ही, जूट का बोरा की राशि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा। रहीम अंसारी ने बताया कि पॉस मशीन की बैटरी खत्म हो गया है। साथ ही 5जी चल रहे हैं लेकिन डीलरों को अभी भी 2जी से काम चलाना पड़ रहा है। जिससे हम लोगों को राशन वितरण करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीलरों ने बताया कि यह सब मुद्दे को लेकर 5 जून को एक दिवस धरना प्रदर्शन जिला समाहरणालय के समक्ष दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के हर माह की 10 तारीख को चावल प्राप्त हो जाना चाहिए अन्यथा हम लोगों को चावल वितरण करने में काफी कठिनाई हो रही है। मौके पर तेजाउल अंसारी, ललित पंडित, पूर्णिमा देवी, सोनामुनी सोरेन, रहीम अंसारी, खूब लाल मंडल, मनोज पांडे आदि डीलर उपस्थित थे।