बारिश व जल जमाव के कारण बिमारी फैलने का हो सकता हैं खतरा : विशाल
गिरिडीह। संवाददाता। नगर पंचायत बड़की सरिया क्षेत्र में इन दिनों कई जगह जल जमाव की स्थिति बनी रहती हैं। ऐसे में कई तरह कीड़े मकोड़े पनपते है और बिमारी फैलने का खतरा लगा रहता है। इस बाबत माले नेता विशाल गंभीर ने कहा कि जानकारी के अनुसार, लगभग दो वर्ष पूर्व ही विभाग ने फोगिंग मशीन खरीदी थी और नियम अनुसार फोगिंग की बात कही थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि मशीन खराब है, जल्द बनवाकर फोगिंग की जायेगी। इस बाबत माले नेता ने मांग की है कि विभाग जल्द पहल करते हुए सरिया बाजार क्षेत्र में सप्ताह में तीन दिन कम से कम फोगिंग की व्यवस्था की जाए और जिन सड़कों व स्थानों पर जल जमाव व गंदा पानी जमा है, वहां पर ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था तत्काल की जाए। साथ ही साथ काली मंडा के पास लगा डस्टबिन भी टूट चुका है जिसके कारण सड़क पर कचरा पसरा रहता है, बगल में मंदिर है, सावन के महीने में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, विभाग जल्द संज्ञान ले।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज डुमरी में करेंगे परिसम्पतियों का वितरण
गिरिडीह में सदर विधायक के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में होंगे शामिल
डीसी और एसपी ने किया अंतिम बैठक
गिरिडीह। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बुधवार को डुमरी और गिरिडीह आगमन से पहले मंगलवार को गिरिडीह जिला प्रशासन ने अंतिम बैठक कर कार्यक्रम के सफलता की खास रणनीति बनाया। अधिकारियों के साथ बैठक डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू ने ज्वाइंट रूप से किया। जबकि बैठक में डीडीसी शशिभूषण मेहरा, डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान डीसी ने बैठक में कहा कि डुमरी के केबी प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में करोड़ों की राशि के ग्रामीण सड़क और पुल का उद्घाटन होने के साथ नए योजनाओं की आधारशिला भी सीएम रखेंगे। जबकि करोड़ों की राशि से ही सैकड़ों लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का वितरण होना है। इसमें कृषि उपकरण के साथ पशुपालकों के बीच कई सामग्री का वितरण सीएम हेमंत सोरेन करेंगे। साथ ही, आयोजन स्थल में जनसभा को संबोधित किया जाएगा। लिहाजा, जिला प्रशासन ने बुधवार को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर हर अधिकारी को टास्क दे रखा है। इसमें सबसे कड़ा टास्क जिला परिवहन विभाग को दिया गया है, जिसके जिम्मे 15 हजार से अधिक लाभुकों को बस से पहुंचाने का कार्यक्रम स्थल पर है। तो डीटीओ भी पिछले चार दिन से हर बड़े गाड़ियों को जब्त कर अपनी ड्यूटी पूरा करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार को हुए बैठक में डीसी और एसपी ने डुमरी के बाद गिरिडीह में सारा दिन शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का खास निर्देश दे रखा है। बोडो हवाई अड्डा से सीएम हेमंत सीधा सड़क मार्ग के गिरिडीह के सदर विधायक सोनू के भोरनडीहा के आवास में विधायक सोनू के दिवंगत पिता स्वर्गीय शंभू नाथ विश्वकर्मा के श्रद्धांजलि और श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भू-माफिया के खिलाफ धरना 13वें दिन भी जारी
सात माह पहले भी हुआ था आंदोलन
जमुआ। संवाददाता। भू-माफिया पर मगहाखुर्द टोला गन्धकपरी, जरूवाडीह, डंटाटांड़ के गरीबों की जमीन को फर्जी दस्तावेज बना कर बेच देने का आरोप लगाकर दिया जा रहा धरना 13वें दिन जारी रहा। बता दें कि इसी मामले में 7 माह पूर्व भी धरना दिया गया था। उस समय अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर 13वें दिन धरना समाप्त कराया था। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के असगर अली ने कहा कि मगहा खुर्द के गरीब अंचल, थाना, अनुमंडल और जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे पर कोई अधिकारी सुनवाई को तैयार नहीं है। धरना में भाकपा माले नेता अशोक पासवान, रीतलाल वर्मा, असगर अली, ललन यादव, रंजीत यादव, लखन हांसदा, इस्माइल अंसारी, जब्बार अंसारी, मुमताज अंसारी, रमजान अंसारी, हैदर अंसारी आदि मौजूद थे।
राज्य सरकार सत्ता का कर रही है दुरूपयोग: छक्कन
डुमरी। संवाददाता। आजसू के जिला प्रधान सचिव छक्कन महतो ने मंगलवार को एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 19 जुलाई को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन डुमरी प्रखंड के केबी हाई स्कूल के मैदान में योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे, जिसकी तैयारी में लाखों रुपए की हाईटेक टेन्ट लगवाकर किया जा रहा है। अगर मुख्यमंत्री सभी कार्य को स्वयं अपने कर कमलों से सम्पन्न कराने में सक्षम है तो सरकारी पदाधिकारी/कर्मचारी को पदस्थापित रखने का कोई औचित्य नहीं है। जो कार्य झारखंड सरकार इतनी बड़ी राशि खर्च कर परिसंपत्तियों का वितरण कर रही है, वह कार्य सरकार के संबंधित विभाग के कार्यालय से भी बगैर खर्च किए किया जा सकता था। झारखंड सरकार डुमरी विधानसभा उपचुनाव 2023 के चलते अपने राजनैतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के नियत से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया है और सरकारी राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में होने वाले खर्च की राशि को आपदा प्रबंधन में लगा दिया जाता तो कितने गरीब का भला हो जाता। इसी तरह स्थानीय नीति के नाम पर आभार यात्रा कर पोस्टर बैनर पर लाखों रुपए अनावश्यक रूप से खर्च किया है। इस सरकार का विकास सिर्फ सरकारी खम्भो पर, पोस्टरों पर दिखती है, ारातल पर कुछ नहीं दिखता है। झारखंड सरकार शासकीय प्रणाली को नाजायज मानसिकता से संचालित कर रही है।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों ने लिया जायजा
डुमरी। संवाददाता। डुमरी प्रखंड कांग्रेस कमिटी की ओर से मंगलवार को 19 जुलाई को केबी उच्च विद्यालय के मैदान में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आहुत कार्यक्रम को ले बनाये जा रहे वृहद व भव्य पंडाल एवं मंच निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कार्यक्रम में विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, महासचिव घनश्याम शर्मा, सचिव अब्दुल अंसारी, मुमताज अली युवा कांग्रेस के गुड्डु मल्लिक, शमीम अंसारी, मकसूद अख्तर ने पंडाल अवलोकन के बाद कहा कि झारखंड महागठबंधन की सरकार में विकास हो रहा है। साथ ही, गरीबों का ख्याल रखते हुए योजनाओं को धरातल में उतारने की काम कर रही है।
अनुमंडल स्तरीय न्यायालय का गठन करने की अपील
डुमरी। संवाददाता। अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो को एक पत्र सौंप कर मुख्यमंत्री से डुमरी अनुमंडल स्तरीय न्यायालय का गठन करने की अपील की है। श्री जायसवाल ने पत्र में लिखा है कि विगत 7 फरवरी 2014 को डुमरी सहित झारखंड में 6 अनुमंडलों का सृजन किया है। डुमरी के दिगवंत विधायक सह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को जनता सदैव समर्थन किया है। दुर्भाग्यवश अब वे हमारे बीच में नहीं रहे। उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री पद देकर जनता का मनोबल बढ़ाने का काम आपने किया है। श्री जायसवाल ने पत्र में लिखा है कि डुमरी को अनुमंडलीय स्तर न्यायालय का गठन करने की कृपा करें ताकि यहां के लोगों को दिवानी, फौजदारी मामलों का निष्पादन किया जा सके। जबकि बगोदर सरिया में इसकी स्वीकृति आपने दे दी है। इसी तरह डुमरी के लोगों की कठिनाइयों के मद्देनजर रखते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाने की कृपा करें।
दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन स्थित सिंहपुर फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रो. सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन पीरटांड़ प्रमुख सविता टुडू, चिरकी पंचायत के मुखिया सोमरा हेंब्रम, मधुवन पंचायत समिति सदस्य चम्पा देवी एवं उप मुखिया झरीलाल महतो ने संयुक्त रूप से किया था। फुटबॉल प्रतियोगिता का बालक 0-14 वर्ष में फाइनल मुकाबला मध्य विद्यालय चिरकी एवं मध्य विद्यालय बगदहा के बीच खेला गया, जिसमे मध्य विद्यालय चिरकी विजयी रहा। जबकि यू-17 वर्ष बालक वर्ग में पांच विद्यालय के टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मैच प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पीरटांड़ एवं उच्च विद्यालय बिशनपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रो बा उच्च विद्यालय पीरटांड़ ने जीत हासिल की। वही बालक (भी-17) वर्ष में उच्च विद्यालय पीरटांड़ की टीम विजेता बनी। टूर्नामेंट के आयोजन में रेफरी का कार्य मनोज हेम्ब्रम एवं चांद भैरव ने किया। जबकि संचालन का कार्य शिक्षक संजीत कुमार सिन्हा ने की। टूर्नामेंट को सफल बनाने में खेल प्रेमी राजेन्द्र टुडू एवं मोहन कर्मकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में शिक्षक अखिलेश यादव, हिमांशु तिवारी, रसिक हेंब्रम, राजकुमार के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे।
पीरटांड़ में समीक्षा बैठक का आयोजन
पीरटांड़। संवाददाता। पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में मनरेगा योजना, आवास योजना, अमृत सरोवर, यूडीआईडी, विभिन्न पेंशन योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम आवास प्लस योजना, अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं पेमेंट में हो रही दिक्कत का निपटारा किया जाए। बीडीओ ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ के अलावे संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।