उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना पुलिस ने एक बंगलादेशी का नाम मतदाता सूची में चढ़ाने के आरोप में बीएलओ दक्षिण पियारपुर निवासी सफरुद्दीन शेख को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन बीएलओ सफरुद्दीन शेख पर एक बांग्लादेशी युवक अफजल शेख का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का आरोप है। मामले को लेकर 18 मार्च 2016 में तत्कालीन बीडीओ विजय कुमार के बयान पर राधानगर थाना में बंग्लादेशी युवक अफजल शेख पर केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने अफजल शेख को जेल भेज दिया गया था। वहीं बीएलओ सफरुद्दीन शेख व एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर भी जांच चल रही थी। पुलिस बीएलओ सफरुद्दीन शेख को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।
तीन दिवसीय बाउल गान का शुभारंभ।
उधवा। संवाददाता। प्रखंड के कटहलबाड़ी में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय बाउल गान का आयोजन शुभारंभ हुआ। मुख्य अथिति भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर भाजपा युवा मोर्चा पाकुड़ प्रभारी पंकज घोष, मानव मंडल, फिटु पठान, उप प्रमुख मामलोत शेख, विफल घोष, अरुण घोष, रविंद्र घोष, मिथुन घोष, पवन घोष, संजीव घोष, प्रभाष शाह, अमर शाह, कन्हाई मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
राशन व फल दुकान से लाखों की चोरी
उधवा। संवाददाता। राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर बाजार से देर रात्रि तीन शातिर चोरों ने तीन दुकान में घुसकर लाखों रुपए समेत अन्य सामग्री की चोरी कर ली। वारदात पास के दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। चोरों ने राशन दुकान मालिक सद्दाम हुसैन,फल विक्रेता सूफी शेख तथा जियाउल हक के दुकान से करीब लाखों रुपए की चोरी की। दुकान मालिकों ने बताया कि रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब दुकान खोलने गया तो दुकान के शटर में लगा ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने सद्दाम शेख के दुकान से नगद 30 हजार, सूफी शेख के दुकान से 20 हजार व कीमती सामान तथा जियाउल हक के दुकान से 30 हजार रुपए की चोरी की है। मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।