देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना इलाके के ठाढ़ी गंगानगर इलाके में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 1.45 लाख कि संपत्ति की चोरी कर ली। इसे लेकर सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के डहुआ निवासी चंदन यादव ने आवेदन देकर कुंडा थाना में शिकायत की है। कहा है कि 29 सितंबर को घर से लौटकर वर्तमान पता ठाड़ी गंगानगर गैस गोदाम के बगल में स्थित घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। जब अंदर कमरे में गया तो बक्सा एवं अलमीरा का ताला टूटा हुआ पाया। जिसमें रखे 83 हजार नकद, 43 हजार रुपये कीमत का एक लेपटॉप, 6000 रुपया का होमथिएटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई है। आवेदन लेकर कुंडा पुलिस जांच में जुट गई है।
रहस्यमय परिस्थिति में तीन बच्चे की मां ने किया विषपान, मौत
देवघर/संवाददाता। रहस्यमय परिस्थिति में विषपान करने वाली एक तीन बच्चे की मां की मौत हो गयी। मृतक का नाम 30 वर्षीय रूबी देवी पति अजय यादव है जो बिहार के बांका जिला के कटौरिया थाना क्षेत्र के कुहका गांव की रहने वाली थी। उसकी मौत इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाने के दौरान हो गयी। मृतका के पति ने बताया वह बिजली वायरिंग का कार्य करता है। गुरूवार की सुबह वह काम करने चला गया था। करीब 9 बजे दिन में उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने विषपान कर लिया है। उसकी हालत गंभीर हो गया है। काम पर वापस लौट कर वह उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचा। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को दी। जानकारी मिलते ही ओपी पुलिस शव को कब्जे में ले लिया।
अलग-अलग हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल
देवघर/संवाददाता। अलग- अलग स्थानों पर हुए सड़क दुघर्टना में तीन लोग घायल हो गये। तीनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में किशोरी यादव मोहनपुर, रंजीत राउत, गोपाल राय दोनों बाराडीह दुमका का नाम शामिल है।
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है कि नगर थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार मंडल को सूचना मिली थी कि शहर के हदहदिया पुल के पास अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर गुजर रहा है। जानकारी के बाद उन्होंने पीसीआर पेट्रौलिंग पुलिस को वहां भेजा। पुलिस वाहन को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी।