पुलिस ने मामले का किया खुलासा
- तीन अपराधी गिरफ्तार, छह फरार
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया के लकरा पुल स्थित जोरिया में पुलिस ने 27 अक्टूबर को दफनाया हुआ एक शव को बरामद किया था। परिजनों ने उसके कपड़े को देखकर शव की पहचान की थी। मृतक का नाम विष्णु मिर्धा था जो देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर का रहने वाला था। इस मामले को उद्भेदन के लिए एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने सदर एसडीपीओ पवन कुमार एवं जसीडीह थाना प्रभारी अभिनाश गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। तकनीकी अनुसंधान के सहारे टीम ने घटना का ख्ुालासा किया। इसे लेकर अपने कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि मृतक विष्णु मिर्धा सहित 9 लोग तीन बाइक से जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के मोहबदिया गांव में 18 अगस्त की रात को किसी घटना को अंजाम देने के लिये पहुंचे थे। जिसमें नगर थाना क्षेत्र के हनुमान टिकरी निवासी सूरज चरण मिश्रा, देवीपुर भोजपुर निवासी अजय कुमार उर्फ अजय कुमार वर्णवाल, जसीडीह थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी मोहन मिर्धा, नितेश कुमार रवाणी, बांका जिला के कटोरिया निवासी रिंकू मोदी, सूरज सिंह तथा नितेश कुमार रवाणी सहित एक अन्य शामिल थे। बताया कि वर्षा होने के कारण रास्ते में कीचड़ हो गया था। बाइक का नंबर छुपान के लिये नंबर प्लेट पर कीचड़ लगा रहे थे। उसी क्रम में विष्णु मिर्धा फिसल कर गिर पड़ा उसके हाथ में झोले में बम था जो ब्लास्ट कर गया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया कि सूरज चरण मिश्रा और अजय वर्णवाल उसे बाइक पर लाद कर विशनपुर स्थित कुंदन मिर्धा के घर स्थित एक प्लाटिक के बने टेंट में चौकी पर रखा। देर रात को उसकी मौत हो गयी। उसके उपरांत सूरज चरण मिश्रा और मोहन मिर्धा ने उसके शव को कोठिया के लकरा पुल के पास स्थित एक जोरिया में गड्ढा कर जमीन में दफना दिया। मौके पर जसीडीह थाना के एसआई सब्बीर उरांव सहित कई जवान मौजूद थे।
मामले में ये हुए गिरफ्तार : इस मामले में जसीडीह पुलिस ने देवीपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी अजय कुमार उर्फ अजय कुमार वर्णवाल, नितेश कुमार रवानी और मोहन मिर्धा विशनपुर थाना जसीडीह को गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जेल गये अजय कुमार वर्णवाल पर देवीपुर, कुंडा और मधुपुर में कई अपराधिक मामले दर्ज है। अन्य फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापामारी में जुटी है।