चित्तरंजन। संवाददाता। बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल, चित्तरंजन में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। शनिवार को मेले का दूसरा दिन था। ऑक्सफोर्ड पुस्तक प्रकाशन ने दो दिवसीय पुस्तक मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का प्रदर्शन किया, जिसका उद्देश्य पढ़ने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना था। 6 से 7 दिसंबर तक चलने वाले पुस्तक मेले में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की विद्यार्थियों के पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। मेला बहुत ही आकर्षक एवं प्रभावशाली रहा, लेकिन उनमें से सबसे आकर्षक रहने वाले बच्चों की किताबों का स्टॉल पुस्तक मेले में उपस्थित कई विभिन्न कौतुकपूर्ण, ज्ञानवर्धक पुस्तकें, कहानियों की पुस्तकें, सामान्य ज्ञान, उपन्यास, पत्रिका एवं धार्मिक पुस्तकों तथा विभिन्न विषयों की पुस्तकें भी उपलब्ध थी।
चिरेका के कॉलोनी 2 इलाके के बचे अनधिकृत संरचना का किया गया डेमोलिशन
चित्तरंजन। संवाददाता। चितरंजन रेल कारखाना के कॉलोनी 2 इलाके में अतिक्रमणकारियों की ओर से गैर कानूनी तौर पर निर्मित अनधिकृत और 32 संरचनाओं को शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से डेमोलिश किया गया। इससे पहले 112 संरचनाओं को शुक्रवार को पूरी तरह से डेमोलिश किया गया था।
शुक्रवार और शनिवार को जिसका डेमोलिश किया गया, उनका निरीक्षण के पश्चात रहने वालों को खाली करने के लिए नोटिस भी जारी कर पर्याप्त समय दिया गया था।
बीआरसी में शिक्षक का मासिक बैठक आयोजित
करमाटांड़। संवाददाता। शनिवार को बीआरसी करमाटांड़ में प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करमाटांड़ के नव पदस्थापित बीईईओ सर्किल मरांडी ने किया तथा संचालन बीपीओ सावित्री किस्कू ने किया।
बीईईओ सर्किल मरांडी ने शिक्षकों को विद्यालय में प्रयास कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट इंपैक्ट का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए अपार कार्ड, यू डायस प्रोग्रेसन, रेल प्रोजेक्ट के तहत साप्ताहिक परीक्षा एवं उसका मूल्यांकन, इको क्लब का गठन एवं इको क्लब की ओर से विद्यालय में पौधारोपण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। ई विद्या वाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति और एसएमसी के सदस्यों का ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक मीटिंग कर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरने का निर्देश दिया।
बीपीओ सावित्री किस्कू ने सभी सचिव को शिशु पंजी को यथाशीघ्र अद्यतन करने का निर्देश दिया। उन्होंने एमडीएम में शत प्रतिशत समय पर मैसेज करने का निर्देश दिया।
बीआरपी गोवर्धन कुमार ने सत्र 2024-25 के वर्ग अष्टम के छात्र-छात्राओं की साइकिल की उपयोगिता जमा करने का कहा।
शिक्षक की मासिक गुरू गोष्ठी आयोजित
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर मध्य विद्यालय में प्रखंड के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने किया। बैठक में बीइईओ मिलन कुमार घोष ने मध्याह्न भोजन योजना छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति एमडीएम मीनू आधारित ई विद्या वाहिनी में एसएमएस करना, विद्यालय विकास एवं अनुदान राशि का सदुपयोग कराना पर चर्चा की गई। बीइईओ मिलन कुमार घोष ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के अपार आईडी कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। विद्यालय संचालन अवधि में किसी तरह का कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन- जिन छात्रों का आधार एवं बैंक खाता नहीं बना है अविलंब बनवाने का कार्य करें। वहीं दो शिक्षक किशोर कुमार झा एवं मनोरंजन सामंत अपने सरकारी शिक्षक के पद पर चयनित होने को लेकर बीइईओ मिलन कुमार घोष ने शॉल और डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया।
मनरेगा को लेकर डीडीसी हुए सख्त, उठाए कड़े कदम
वर्ष 2022 से पूर्व की सभी लंबित योजनाओं को 12 दिसंबर तक करें क्लोज : डीडीसी
जामताड़ा। संवाददाता। चुनाव समाप्त होने के साथ ही मनरेगा कार्यो में तेजी लाने की कवायद शुरू हो गई है और इसको लेकर डीडीसी निरंजन कुमार काफी सख्त नजर आ रहे हैं। योजनाओं को पूर्ण करवाने और लंबित योजनाओं को क्लोज करवाने को लेकर उन्होंने कठोर कदम उठाना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर निर्देश दिया और वर्ष 2022 से पूर्व की सभी लंबित योजनाओं को 12 दिसंबर तक क्लोज करने का निर्देश दिया है। तब तक संबंधित बीपीओ का मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी है। बता दें कि मनरेगा कार्यो में प्रगति लाने को लेकर बीते दिनों 26 नवंबर को मनरेगा आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा की। इस संदर्भ में कड़ी हिदायत दी थी, जिसके आलोक में डीडीसी ने सख्त रुख अपनाया है।
इस संदर्भ में डीडीसी निरंजन कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई है, जिसमें बीडीओ, बीपीओ, परियोजना पदाधिकारी सहित संबंधित कर्मी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि सभी बीडीओ एवं बीपीओ को हिदायत दे दी गई है कि वर्ष 2022 से पूर्व की जितनी भी योजनाएं लंबित है, उन योजनाओं को हर हाल में 12 दिसंबर तक पूर्ण कर क्लोज कर लेना है। अन्यथा जो भी जिम्मेवार पदाधिकारी होंगे, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बागवानी योजना पर सभी पदाधिकारी को पूर्ण रूप से निगाह बनाए रखने और समय-समय पर योजना स्थल का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही लाभुकों को भी पौधों की देखभाल को लेकर जागरूक करने की बात कही। ताकि 5 वर्ष के दौरान पौधों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हो और लाभुकों को इसका लंबे समय तक फायदा पहुंचे। वही कूप निर्माण को उन्होंने समय पर पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। ताकि किसानों को सिंचाई की समस्या नहीं हो और वह खेती कर अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत कर सके।
इसके अलावे समीक्षा के दौरान सभी बीडीओ एवं बीपीओ को निर्देश दिया कि अनुपयोगी योजना का प्रस्ताव नहीं लें। वैसी योजनाओं को ही स्वीकृति का प्रस्ताव भेजें जो संबंधित क्षेत्र के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। इसके अलावा उन्होंने अबुआ आवास में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 5711 योजना की स्वीकृति मिली थी, जिसे समय पर पूर्ण करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त का भुगतान लाभुकों को कर दिया गया है। इस पर डीडीसी ने द्वितीय एवं तृतीय किस्त के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024 के 24044 स्कीम में से स्वीकृत योजनाओं को पूर्ण करवाने और शेष योजना को अविलंब स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा पहले किस्त के भुगतान का प्रस्ताव देने की बात कही। साथ ही, 95 दिन का मैनडेज अबुआ आवास के लाभुकों को अनिवार्य रूप से भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभुक का जॉब कार्ड नहीं बना है, तत्काल उसका जॉब कार्ड बनाएं और लाभुक को योजना का लाभ दें। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से समन्वय स्थापित कर अबुआ आवास के लाभुकों का शौचालय निर्माण करवाना सुनिश्चित करें। मौके पर नारायणपुर, करमाटांड़ तथा फतेहपुर के बीडीओ एवं सभी बीपीओ और परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे।
बाल विकास परियोजना की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली
नाला। संवाददाता। बाल विकास परियोजना के सौजन्य से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यालय परिसर से आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं ने हाथों में स्लोगन लिखा हुआ तख्ती लेकर लोगों को बाल विवाह बंद करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने घरेलू हिंसा बंद करो, बाल श्रम बंद करो, बाल विवाह बंद करो आदि नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर लोगों को संदेश दिया। बताया गया है कि घरेलू हिंसा के कारण भरा-पूरा परिवार बिखर जाता है। इसे रोकने के लिए समाज सभी वर्गो को आगे आकर सुखी परिवार का उद्देश्य को समझना होगा। कहा कि बाल विवाह से जहां विकसित होने से पहले ही एक निष्पाप कुसुम को मुरझाने के लिए विवश किया जाता है। वहीं बाल श्रम से एक सभ्य समाज को कलुषित करने का प्रयास किया जाता है। समाज में व्याप्त ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए समाज ही जिम्मेदार है, इसके लिए अभिभावकों को आवश्यक कदम बढ़ाना होगा। मौके पर ब्लॉक प्रमुख कलावती मुर्मू, अंचलाधिकारी कयूम अंसारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ग्लोरिया एक्का, महिला पर्यवेक्षिका विभा रानी सिन्हा के अलावा मीरा मंडल, सिउली हालदार, झरना गोराईं, कल्पना मंडल, शेफाली घोष, फूलटूसी बाउरी, बुलबुल गण, मीना मिर्धा, शोभा रानी गण,सविता किस्कू, सुलेखा मंडल, जियामनि मुर्मू, अनिता महतो, रीता बाउरी आदि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका काफी संख्या में शामिल हुए।
लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ बैठक आयोजित
फतेहपुर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शानिवार को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान का शुभारंभ किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की। उन्होंने कहा कि लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे हमें मिलकर खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा एक गंभीर समस्या है, जिसे हमें अपने समाज से मिटाना होगा। इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना है। अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसमें सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता रैली आदि शामिल है। आगे बीडीओ ने कहा कि हमें अपने समाज को लिंग आधारित हिंसा से मुक्त करने के लिए एकजुट होना होगा। हमें अपने बच्चों और युवाओं को इस समस्या के प्रति जागरूक करना होगा और उन्हें इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। मौके बीपीआरओ हरिपद रुई दास, मुखिया प्रभाष मुर्मू तथा आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थी।
महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा को लेकर निकाली रैली, लिया गया शपथ
महिलाओं के विकास के बगैर देश का विकास अधूरा : बीडीओ
कुंडहित। संवाददाता। शनिवार को प्रखंड सभागार में महिलाओं के खिलाफ हिंसा एवं लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीडीपीओ जमाले राजा की अध्यक्षता में हुआ। मौके पर अंचल अधिकारी सीताराम महतो उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने उपस्थित तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं को कहा कि हमें महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर लोगों को जागरुक कर सहायता मुहैया कराने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर महिलाएं मारने-पीटने, प्रताड़ित करने, जबरन छुने, देखने, भावनात्मक रूप से परेशान करने धमकाने फोन पर अश्लील बातें करने, अश्लील संदेश भेजना, पीछा करना, मर्जी के बिना लगातार बात करने का कोशिश करना, खान-पान पर पाबंदी लगाने, कमाई के पैसे ले लेने या आर्थिक फैसला से अलग रखें जैसी होने वाली तमाम हिंसाओं के खिलाफ आवाज उठाना है। अगर इन हिंसाओं के चपेट में कोई महिला है तो बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जैसे दहेज प्रथा, डायन प्रथा से कोई भी महिला शोषित हो रही है तो उनका भी आप जानकारी देंगे ताकि जो महिलाओं को शोषण कर रहे हैं, उन पर कानूनी तौर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि समाज एवं देश का विकास तभी होगा जब हमारे समाज के महिलाओं का विकास होगा। देश के विकास में आधी आबादी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस है जिसमें आप लोगों को अपने पोषण क्षेत्र में रैली निकालकर महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक करना है। कार्यक्रम के अंत में सभी सेविकाओं को प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने महिला हिंसा के खिलाफ शपथ दिलाया। साथ ही, महिला हिंसा के खिलाफ सेल्फी स्टैंड में सेल्फी लिया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के अंत में महिला हिंसा के खिलाफ पर्यवेक्षिकाओं एवं सेविकाओं ने प्रखंड कार्यालय से रैली निकाली। रैली में हिंसा के खिलाफ नारे लगाए गए। मौके पर पर्यवेक्षक सबीना हेंम्ब्रम, निर्मला हेंम्ब्रम के अलवेश सेविकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम के दौरान यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2013 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, बताया गया कि यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाएं सभी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 9311406440 पर कॉल कर सकती है।
दो दिवसीय भाषा प्रयोगशाला प्रशिक्षण का हुआ समापन
जामताड़ा। संवाददाता। जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जामताड़ा में दो दिवसीय भाषा प्रयोगशाला का प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया, जिसमें अंग्रेजी एवं संस्कृत विषय के कुल 27 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। वही विद्यालय में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय एवं प्रखंड स्तरीय के छ आदर्श विद्यालय के शिक्षकों को प्रयोगशाला की सहायता से विद्यार्थियों में भाषा की समझ, उच्चारण तथा प्रस्तुतीकरण के विभिन्न आयामों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। वही मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अंतरिक्ष गोस्वामी मौजूद थे। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में एबीमाइल टुडू, मनोज कुमार सिंह, उमेश चंद्र मिश्रा, वर्षा कुमारी, जीवन झा, चांदनी चरण दे सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
आदर्श मध्य विद्यालय में पुनर्गठित हुई एसएमसी
प्रथमा बनी अध्यक्ष व बलराम उपाध्यक्ष
कुंडहित। संवाददाता। विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 16 सदस्यों की कमेटी का पुनर्गठन किया। पुनर्गठन के दौरान प्रथमा बाउरी को अध्यक्ष व बलराम भंडारी को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे अन्य सदस्य के रूप में सोनाली पाल, रुम्पा दास, टुंपा कर, रूपा बागती, शोभा लोहार, आदेश बाउरी, चंदन वाद्यकर, आनंद बाउरी और निखिल डोकानियां को सदस्य बनाया गया।
कमेटी में पदेन सचिव के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार मंडल है। वही विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षकों को भी सदस्य बनाया गया। इस संबंध में पुनर्गठित कमेटी के सचिव सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार मंडल ने बताया कि एसएमसी की गठन के लिए बैठक किया गया और बैठक के दौरान सर्वसम्मति से 16 सदस्यों का चयन कर पुनर्गठन किया। उन्होंने बताया कि एसएमसी में कुल 16 सदस्य है।
आगामी 22 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा संथाल परगना स्थापना दिवस
जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंगल सोरेन ने कहा कि आगामी 22 दिसंबर को संथाल परगना स्थापना दिवस पार्टी के बैनर तले मनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं के साथ एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मंगल ने कहा कि 22 दिसंबर 1857 को संथाल परगना की स्थापना हुई थी और इस अवसर पर जामताड़ा जिला में बहुत ही धूमधाम से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। मंगल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 2019 की अपेक्षा इस बार हमें ज्यादा मत मिला है। हम हताश और निराश नहीं है। हम आगे की तैयारी में जुट गए हैं। संथाल परगना की बदल रही डेमोग्राफी आदिवासियों की है। मौके पर निर्मल सोरेन, शैलेश हेंब्रम, अविता हांसदा, रामलाल मरांडी, लालदेव मुर्मू, श्याम सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।
साइबर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
जामताड़ा। संवाददाता। पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की के नेतृत्व में जामताड़ा थान क्षेत्र के पांडेडिह व नारायणपुर थाना क्षेत्र के मदनाडिह में छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने चार शातिर साइबर अपराधियों को साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बाबुचांद दास, निताई दास, विक्रम रक्षित और सपन रक्षित है। इनके पास से पुलिस को 16 मोबाईल, 18 सीम कार्ड, 01 एटीएम, 5 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 03 वोटर कार्ड और 02 पास बुक बरामद हुआ है। ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने का काम करते थे।
सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ
बिन्दापाथर। संवाददाता। गोबिन्दपुर-साहेबगंज मुख्य स्टेट हाईवे सड़क में स्थित फतेहपुर संगाजोड़ी मोड़ के समीप दुर्घटना से साइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। बताया जाता है कि कसराईडीह गांव के निवासी पशुपति पंडित फतेहपुर बाजार से खरीदारी कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान संगाजोड़ी मोड़ के समीप एक अज्ञात ट्रेलर गाड़ी दुमका की तरफ जा रही थी। तभी ट्रेलर गाड़ी ने साइकिल सवार व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिससे साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद कुमार गुप्ता सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच कर तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां प्रथामिक उपचार सदर अस्पताल जामताड़ा इलाज के लिए भेजा गया।