आजसू जिलाध्यक्ष ने विस पर्यटन कमिटी के सदस्य को सौपा ज्ञापन
देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक सह विधानसभा पर्यटन कमिटी झारखंड सरकार के सदस्य डॉ लंबोदर महतो का सपरिवार आगमन देवघर जिले में हुआ । आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी द्वारा उनका स्वागत किया गया एवं विधानसभा पर्यटन कमेटी के सदस्य होने के नाते उन्हें बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लगातार हो रही अनियमितता से निजात दिलाने की मांग ज्ञापन सौंपकर की । ज्ञापन में आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा बताया गया कि बाबा बैजनाथ मंदिर में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है । आए दिन बाबा मंदिर में पूजा करने के लिए हजारों लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिन्हें धक्का-मुक्की खाकर पूजा करनी पड़ती है । क्या बुजुर्ग और क्या महिला और क्या बच्चे सभी धक्का-मुक्की की चपेट में आते हैं ।पूजा करने के दौरान वीआईपी पास वाली लाइन जिसमें 250 रुपए प्रति व्यक्ति दे कर आते हैं उसे भी आगे जाकर साधारण लाइन में मिला दिया जाता है, जिसके वजह से वीआईपी पास लेकर पूजा करने जा रहे लोग को भी धक्का-मुक्की करके ही पूजा करनी पड़ती है । यहां तक कि महिलाओं के लिए भी अलग लाइन की व्यवस्था नहीं है, जोकि सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए की महिलाओं की अलग लाइन हो
इसके साथ ही देवघर जिला प्रशासन समय-समय पर श्रद्धालुओं की सुविधा के नाम पर वीआईपी पास की दर बढ़ाने की भी नोटिस जारी करती रहती है, जिसका स्थानीय लोगों एवं पुरोहितों द्वारा विरोध के बाद तुरंत वापस लेना पड़ता है ।डॉ सदस्य विधानसभा पर्यटन कमिटी झारखंड सरकार से आजसू पार्टी द्वारा निवेदन किया गया कि बाबा बैजनाथ में लगातार हो रही अनियमितता से निजात दिलाया जाए । मौके पर केंद्रीय सचिव राजा साहनी, जिला सचिव अविनाश कुमार, वार्ड 27 अध्यक्ष कामदेव राय, इत्यादि अन्य लोग उपस्थित थे ।
साहित्यकार डॉ रामविलास शर्मा को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर साहित्यकार स्वर्गीय डॉक्टर रामविलास शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे आधुनिक हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक व कवि थे। अपनी अनूठी शैली के चलते साहित्य जगत में उनकी एक अलग ही पहचान थी। अपने कालजयी पुस्तकों के चलते भारतीय साहित्य प्रेमियों के दिलों में वे सदैव वसे रहेंगे।
हिंदी पत्रकारिता का परचम लहरा रहा चहुओर:अजय
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने हिंदी पत्रकारिता के संस्थानों व स्तंभ हो चुके पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता के एक महान साहित्यिक शक्ति के रूप में सामने आने के बाद आज हिंदी भाषा की पत्रकारिता का झंडा चहुं दिशा में लहरा रहा है।
श्री कुमार ने कहा कि आज जरूरत है पत्रकारिता में ईमानदारी का आदर्श स्थापित करते हुए स्वतंत्र विचारों की दीपशिखा जलाए रखने की ताकि पत्रकारिता को एक नई दिशा मिल सके तथा पत्रकारिता और भी ज्यादा एक नए आयाम को छू सके।