देवघर/संवाददाता। राजकीय श्रावणी मेला के दूसरे दिन भी भी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही। बुधवार को लगभग 77 हजार 544 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया। प्रात: चार बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया तथा कांवरियों की कतार तड़के सुबह क्यू कॉम्प्लेक्स होते हुए नेहरू पार्क तक पहुंच गयी थी। सभी कांवरिया कतारबद्ध हो बाबा का जयघोष करते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहे। रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं के सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गये थे। इसके अलावा जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुट ओवरब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से जलार्पण कराया जाता रहा।