गिरिडीह। संवाददाता। बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान व उनके अधिवक्ता जयप्रकाश राय ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बराकर नदी में हुए बस दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक हादसा है। इस हादसे से वे काफी मर्माहत हैं। मृतकों व घायलों के परिजनों के प्रति वे सहानुभूति रख रहे हैं। इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि मुआवजा चाहे इंश्योरेंस कंपनी दे, या फिर उन्हें ही क्यों न देना पड़े। उन्होंने कहा कि वे जेएएच 07एच 2906 नंबर की बस का इंश्योरेंस 16/07/2023 को 66622 रूप्ये का भुगतान कर दि न्यु इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से इंश्योरेंस करवाया था, जिनका सभी तरह का साक्ष्य उनके पास मौजूद है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी के दूसरे कागजात में बस की जगह स्कूटी कैसे चढ़ा हुआ है, यह जांच का विषय है। कहा कि इंश्योरेंस कंपनी ने जिस तरीके से गड़बड़झाला किया है, इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। कहा कि अगर बस की जगह स्कूटी का इंश्योरेंस करवाते तो 66 हजार 622 रूपये इंश्योरेंस कंपनी को क्यों देते। उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस कंपनी ने जालसाजी की है। इसको लेकर दि न्यु इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है। कहा कि परिवहन पोर्टल पर आरसी डिटेल डोक्यूमेंट्स में ऑनलाईन बीमा संबंधित 15 जुलाई 2024 तक वैद्य दिखाया गया है। बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान व उनके अधिवक्ता जयप्रकाश राय ने साफ लहजे में कहा कि दि न्यु इंडिया इंश्योरेंस कंपनी राशि की हेराफेरी कर रहा है। इस धंधे में कंपनी का नेटवर्क में कई लोग शामिल है। उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार से इस इंश्योरेंस कंपनी की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। ताकि जो जालसाजी उनके साथ की गई है किसी और के साथ न हो सके। मौके पर आफताब खान, आजाद खान समेत कई लोग मौजूद थे।
अधिवक्ता संघ चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कई ने भरा पर्चा
गिरिडीह। संवाददाता। 19 अगस्त को होने वाले गिरिडीह अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन संघ के निवर्तमान सचिव चुन्नुकान्त, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय सिन्हा मंटू, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भास्कर, सचिव पद के प्रत्याशी पूरन महतो, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार राणा सहित कुल 49 अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर आज पूरे दिन अधिवक्ता संघ भवन में गहमा-गहमी बनी रही। पिछले दो बार से संघ के सचिव रहे चुन्नुकान्त ने आज अपना नामंकन किया। उनके साथ समर्थकों का हुजूम था। इस बार भी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे चुन्नुकान्त ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं का साथ उन्हें मिल रहा है। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासनिक, एग्जीक्यूटिव मेम्बर सहित अन्य पदों के लिए भी आज कई लोगों ने नामांकन किया और अपनी-अपनी जीत का दावा किया। कुल मिलाकर नामांकन के अंतिम दिन अलग अलग पदों पर कुल 49 अधिवक्ता चुनावी मैदान में हैं।
पूर्व डीडीसी शशि भूषण मेहरा को दी गयी भावभीनी विदायी
गिरिडीह। संवाददाता। पूर्व उपविकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा को जिला परिषद में एक कार्यक्रम आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने डीडीसी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं डीडीसी शशि भूषण मेहरा ने भी जनप्रतिनिधियों व अपने अधिनस्त कर्मियों के साथ बिताए पल को साझा किया। समारोह में बुके सौंपकर और शॉल व अटेची देकर डीडीसी को विदाई दी गयी। गौरतलब है कि डीडीसी शशि भूषण मेहरा को जामताड़ा का उपायुक्त बनाया गया है। मौके पर डीआरडीए के डायरेक्टर आलोक कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भोला राम, तमन्ना प्रवीण, भरत मांझी, राहुल कुमार, अनिल कुमार, मंजू कुमारी, विद्या सागर, नीलेश, सुशील कुमार, राजेश कुमार, पंकज पासवान, ओम प्रकाश जिला परिषद् सदस्य वीना शर्मा, संजय हाजरा, प्रवीन मुर्मू, केदार हाजरा, हींगामुनि, प्रभा वर्मा, पिंकी वर्मा, मोहन दास आदि मौजूद थे।
झामुमो ने मनाया निर्मल महतो की 36वीं पुण्यतिथि
गिरिडीह। संवाददाता। झामुमो जिला कार्यालय में वीर शहीद झारखंड आंदोलनकारी स्व. निर्मल महतो की 36वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति, गिरिडीह के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन जिला सचिव महालाल सोरेन ने की। श्री सिंह ने कहा कि सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के लिए चलाये गये आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। झारखण्ड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन इनके आक्रामक छवि से काफी प्रभावित थे। निर्मल महतो ने झारखंड के लिए आंदोलन चलाया था और सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन किया था। कार्यक्रम में अजित कुमार पप्पू, ज्योतिंद्र प्रसाद, शहनवाज अंसारी, हलधर राय, प्रमिला मेहरा, आसमां खातून, दिलीप मंडल, भैरो वर्मा, चांद रशीद, असददुल्ला, मो नूर, अभय सिंह, रॉकी सिंह, मो जाकिर योगेंद्र सिंह, अशोक राम, लखन राम, राकेश रंजन, दीपक यादव, बृजमोहन तुरी, मो डब्लू, मो हारून, मो शमीम, आनंद मिश्रा, वकील चौड़े, दिलीप मुर्मू, बैजनाथ राणा, रवि वर्मा, मो नसीम सहित कई लोग उपस्थित रहे।
जमुआ में नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने लिया पदभार
जनता को ससमय सरकारी लाभ उपलब्ध कराना प्राथमिकता : देवलाल
जमुआ। संवाददाता। जमुआ प्रखंड के सभी उपभोक्ताओं को ससमय मिले राशन किरासन इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बातें जमुआ के नए प्रखंड आपूर्ति पदधिकारी देवलाल रविदास ने मंगलवार को प्रभार ग्रहण करने के बाद अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से कहा। श्री रजवार ने कहा कि जमुआ एक बड़ा प्रखंड है और यहां का यह पद चुनौतियों से भरा है लेकिन मेरा यह प्रयास रहेगा कि किसी को कोई परेशानी नहीं हो, सभी का कार्य समय पर होगा। अगर किसी को कोई परेशानी है तो वह स्वयं हमसे आकर मिले। जानकारी के अनुसार, नए एमओ देवलाल रजवार सहयोग समिति गिरिडीह में वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे, जहां से इनका तबादला जमुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर किया गया है। मौके पर श्री रजवार ने प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं की ओर से किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डीलरों से उपभोक्ताओं को ससमय राशन देने का निर्देश दिया। कहा कि महीने में कम से कम 95 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण हर हाल में कराना सुनिश्चित करें एवं खाद्यान वितरण से पहले उपभोक्ताओं को सूचना दें, फिर खाद्यान्न वितरण करें। वहीं डीलरों को शीघ्र अपने अपने दुकानों में सूचना पंजी, भण्डार पंजी आदि अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया। कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर उपरोक्त पंजी एवं अन्य सुविधाएं नहीं दिखीं तो संबंधित डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर डीलर भरत मोदी, सुरेंदर वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
झामुमो ने मनायी निर्मल महतो का पुण्यतिथि
डुमरी। संवाददाता। झामुमो प्रधान कार्यालय में मंगलवार को शहीद निर्मल महतो का 36वां पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व उन्हें नमन किया। अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड अलग राज्य गठन का आधार बने। गरीब शोषितों महाजनी प्रथा को खिलाफ आन्दोलन कर लोगों को उनके हक अधिकार दिलाने का काम किया लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों को उनका नीति सिद्धांत अच्छा नहीं लगा और उनकी हत्या कर दी गई। कहा कि वे झारखंड और झारखण्डियों के लिए दूरगामी सोच रखते थे। हमें वीर शहीद निर्मल महतो के विचारों को समझना होगा और उनके विचारों के अनुरुप ही इस राज्य को ढालना होगा। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, राजकुमार पांडेय, जोधी महतो, डेगनारायण महतो, सुबोध यादव, बिजय यादव, खिरोधर यादव, पंकज महतो, महेंद्र महतो, जलालुद्दीन अंसारी, परमेश्वर महतो, अजय महतो, जगदीश प्रसाद समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एसडीएम ने प्रेसवार्ता आयोजित कर मतदाता पुनरीक्षण के बारे में दी जानकारी
मतदाता सुयोग्य उम्मीदवार का करे चयन : एसडीएम
डुमरी। संवाददाता। एसडीएम मो. सहजाद परवेज ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 21 जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक चलाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण सह शुद्धिकरण कार्य के निमित्त बीएलओ के माध्यम से की जा रही गतिविधियों की जानकारी देते हुए आमजनों से भी कार्य की सफलता में सहयोग करने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि उक्त अवधि के दौरान बीएलओ घर घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। साथ ही, वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गयी है या फिर कहीं दूसरे जगह में बस गये हों, उनका नाम विलोपन करना है। जबकि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना है। वहीं जिन मतदाताओं का फोटो, पता व नाम गलत हो गया है वे लोग भी संबंधित फार्म भरकर बीएलओ को दे देंगे तो त्रुटियों का सुधार हो जाएगा। एसडीएम ने कहा कि चूंकि डुमरी विधानसभा में उपचुनाव होना है और उस उपचुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान कर सके इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाएगी, जबकि स्कूलों कॉलेजों में भी मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। एसडीएम ने लोगों से बीएलओ को सही सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की। साथ ही, बताया कि मतदान प्रतिशत 75 फीसदी हो, इसके लिए समाज के सभी वर्गों एवं मीडिया के लोगों को अपनी अपनी भूमिका निभानी होगी ताकि चुनाव में मतदाता सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सके।