भाजपा नेताओं ने एक साथ मनायी होली-दीपावली, बांटी मिठाईयां
सारठ/संवाददाता। सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी को प्रदेश का कमान सौंपने से संगठन और अधिक धारदार होगा। मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर सारठ प्रखंड के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली व दीपावली मनायी। इस दौरान लोगों के बीच मिटाईयां भी बांटी गयी।
मौके पर भाजपा नेता जयकुमार सिंह, कृष्ण मुरारी राय एवं मुकेश मिश्रा ने कहा कि बाबूलाल का संताल परगना से विशेष लगाव है। देश एवं प्रदेश में बाबूलाल की जो पहचान बनी है उसका सारा श्रेय संताल परगना के लोगों को जाता है। एक बार फिर बाबूलाल जी के नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में परचम लहरायेगी। मौके पर सहदेव राव, मुकेश सिंह, जयकांत सिंह, भानू राणा, पंचानंद चंद, अमित कुमार गुप्ता, मिठु दे, सुबोध सिंह, सोनू साह समेत अन्य कार्यकर्ताटों ने हर्ष प्रकट किया।
रिश्ते में भाई-बहन, दोनों बने चार्टड अकाउंटेंट
पालोजोरी/संवाददाता। पालोजोरी बाजार के रहने वाले, रिश्ते में भाई-बहन, दोनों बुधवार को चार्टड अकाउंटेंट बन गए। पालोजोरी की स्वाति अग्रवाल व किशन अग्रवाल के सीए का रिजल्ट बुधवार को ही निकला। स्वाति की मां सुनैना अग्रवाल गृहिणी व एक्टिव सोशल वर्कर व पिता नटवर अग्रवाल व्यवसायी हैं। किशन की मां संगीता अग्रवाल भी गृहिणी के साथ समाज सेवा में सक्रिय रहती हैं और पिता मनोज अग्रवाल व्यवसायी हैं। स्वाति ने दसवीं बोर्ड पालोजोरी व 12वीं कोलकाता से की है, जबकि किशन ने दसवीं दुमका व 12वीं की पढ़ाई धनबाद से पूरी की है। जानकारी हो कि किशन के बड़े भाई दीपांशु अग्रवाल भी चार्टड अकाउंटेंट है। पालोजोरी से दोनों के चार्टड अकाउंटेंट बनने को लेकर दोनों के चाचा राजेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शंभु अग्रवाल, मनोज पोद्दार, अरूण गुप्ता, जसवीर सिंह सन्नी, अजय शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
मोबाइल रिचार्ज के नाम पर 90 हजार की ठगी
- साइबर आरोपी की तलाश में मधुपुर पहुंची एमपी पुलिस
मधुपुर/संवाददाता। एमपी पुलिस साइबर ठग की तलाश में बुधवार को मधुपुर पहुंची। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा जिले के बिछिया थाना की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित की तलाश में जुट गई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि राहुल यादव नामक युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन आरोपित के घर का सत्यापन नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी एक व्यक्ति के मोबाइल पर 10 रुपये का रिचार्ज के नाम पर करीब 90 हजार रुपये ठग लिया गया। पीड़ित व्यक्ति ने वहां के थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान के क्रम में साइबर ठग का मोबाइल लोकेशन मधुपुर क्षेत्र में मिल रहा था। इसी आधार पर मध्य प्रदेश की पुलिस मधुपुर में आरोपित की तलाश कर रही है। मध्य प्रदेश पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।