फतेहपुर। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सूरज झा अपने क्रियाकलापों को लेकर बेहद ही चर्चा में रहते आ रहे हैं। युवा समाजसेवी सूरज झा ने रविवार को फतेहपुर बाजार में लगभग 50 दिहाड़ी मजदूरों के बीच छाता का वितरण किया। इस संबंध में सूरज झा ने कहा कि लू और गर्मी के कारण दिहाड़ी मजदूरों का हाल बेहाल है। लिहाजा ऐसी परिस्थिति के अलावे बारिश के मद्देनजर उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों के बीच दर्जनों छाता का वितरण किया। मौके पर कंचन पंडित, सरोज कुमार झा, भवेश कुमार, अजय कपूर, रवि देव, समाजसेवी विभीषण हेम्ब्रम साथ थे।
भाजपाईयों ने सुना पीएम के मन की बात
फतेहपुर। संवाददाता। मोदी जी ने 102 एपिसोड यूपी के रामपुर विधानसभा से मन की बात कार्यक्रम पूरे देश को संबोधित किया, जिसमें मुस्लिम महिलाओं के बारे में बताया गया। मुस्लिम महिलाएं आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक स्थिति में बदलाव हो पर प्रकाश डाला। इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या को समाधान पर चर्चा किया। हम किस तरह से जल का संरक्षण करें क्योंकि जल ही जीवन है। गरीब महिलाएं पानी के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाती है। इस भीषण गर्मी में घर से निकलना लोगों को मुश्किल है। मजबूरन अपने परिवार के लिए सर पर घडा़ रखकर महिलाएं शुद्ध पेयजल लाती हैं। इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार ने नल जल योजना लाकर शुद्ध पेयजल घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जामताड़ा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित भैया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण बेसरा, दारासिंह हेम्ब्रम भरत मंडल, विश्वनाथ मंडल, भीकू मंडल, कपिल मांझी रंजीत मांझी, लकड़ु मांझी, राबड़ी मांझी, फुलकुमारी मांझी आदि उपस्थित थे ।
बारिश से खिले किसानों के चेहरे, भीषण गर्मी से छूटा पीछा
फतेहपुर। संवाददाता। रविवार शाम को फतेहपुर सहित आसपास के क्षेत्र में कहीं जमकर बारिश हुई तो कई क्षेत्रों में सिर्फ तेज आंधी और बुंदाबुदी से ही संतुष्ट करना पड़ा। फतेहपुर बाजार में जमकर बारिश हुई जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जोरदार आंधी और बूंदाबांदी से ही लोगों को संतुष्ट होना पड़ा, जिससे किसानो के चेहरे में मायूसी छा गई।
वही फतेहपुर बाजार के आसपास के किसानों को लग रहा हैं कि इस तरह बारिश हुई उससे वे लोग खेती के लिए धान का बीज खेतों में डाल सकेंगे, इधर तेज आंधी के कारण मुरीडीह के समीप खजुरिया जाने वाली सड़क के बीचों बीच आम विशाल टहनी गिरा पेड़ों को भी नुकसान हुआ। वही लोगों को इस भीषण गर्मी और लू से भी पीछा छूटा।
आयुष ने जेई एडवांस में पाई सफलता, विधायक रंधीर ने दी बधाई
करमाटांड़। संवाददाता। करमाटांड़ के आयुष कुमार ने जेई एडवांस निकाल आईआईटी में एडमिशन का रास्ता साफ कर लिया, जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी ओबीसी अंतर्गत ऑल इंडिया 24वां एवं जनरल पीडब्ल्यूडी में 63वां रैंक लाकर अपने परिवार एवं समाज क्षेत्र का नाम रोशन किया। आयुष कोटा राजस्थान से तैयारी कर रहे थे। मैट्रिक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर से 91. 6 प्रतिशत से पास किया। वही इंटरमीडिएट डीबाईंन पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 87 प्रतिशत से पास किया था। इनकी सफलता को लेकर विधायक रणधीर कुमार सिंह आयुष कुमार के आवास पर पहुंचकर उनके पिता श्याम देव मंडल, माता रंजू देवी को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। पिता श्यामदेव मंडल ने बताया कि पुत्र आयुष कुमार शारीरिक रूप से दिव्यांग है फिर भी उनकी पढ़ाई के प्रति काफी रूचि है देखते हुए पढ़ाई को बरकरार रखने के लिए राजस्थान कोटा से तैयारी कराया गया। जिसका परिणाम स्वरूप आज अपने सपने को साकार करने के साथ क्षेत्र का नाम रोशन एवं सभी शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चों लिए प्रेरणा स्रोत बनने का कार्य किया।
जेडीसीए की ओर से आयोजित समर कैंप का समापन
जेसीए सचिव ने खिलाड़िओं को दिया प्रशस्ति पत्र
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समर कैंप अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग क्रिकेट का आयोजन आउटडोर स्टेडियम में विगत 13 जून से 18 जून 2023 तक झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर कोच सीएम जा एवं ट्रेनर देवेश चंद्र की देखरेख में संपन्न हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती मुख्य रूप से मौजूद थे। साथ ही, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जामताड़ा में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उचित प्लेटफार्म की आवश्यकता है जेडीसीए इन खिलाड़ियों को तराशने का कार्य करेगी। उन्होंने आउटडोर स्टेडियम के मैदान को हरा-भरा करने ग्रास कटर रोलर आदि आधारभूत सुविधा देने की घोषणा की ताकि हमारे खिलाड़ियों भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। मौके पर विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं बुके देकर जामतारा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह, जिला खेल पदाधिकारी कोषाध्यक्ष रविंद्र झा दुमका जिला क्रिकेट संघ के सचिव को उपाध्यक्ष कुणाल सिंह ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि योगेश कुमार सिंह ने दिया। मुख्य अतिथि को योगेश सिंह एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मां चंचला के प्रतिमा भेंट किया। तत्पश्चात समर कैंप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया। तत्पश्चात कोच ट्रेनर एवं ग्राउंड सपोर्टिंग स्टाफ अजय कुमार यादव को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष निगम कृष्ण सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने किया। मौके पर संघ के संरक्षक पारसनाथ चौबे समेत संघ के पदाधिकारी क्रमश: उज्जवल भोक्ता, अरिजीत चौबे, मनीष नरनोलिया, शुभाशीष मंडल, विक्रम कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
नशाखुरानी, साइबर चोरी जैसी कई कारनामा से प्रसिद्ध जामताड़ा का नाम एक और कारनामे से जुड़ा
जामताड़ा। संवाददाता। पूरे देश में जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से जाना जाता है। ये जामताड़ा के लिए कोई नई बात नहीं है। कभी जामताड़ा को पूरा देश नशाखुरानी के लिए जाना जाता था। समय – समय पर जामताड़ा की पहचान बदलते रहती है। लेकिन आज जामताड़ा को जो नाम मिला है उसे सुन आप सब भी आर्श्चकित रह जायेंगे। जामताड़ा के क्रिमनल ने 20 चक्का ट्रेलर को उड़ा लेने का काम किया। जो साधारन बात नहीं है। 20 चक्का ट्रेलर रोड से उड़ा लेना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। रविवार को जामताड़ा थाना में एक एैसा ही मामला दर्ज किया गया है। गुजरात से ट्रक चालक पाइप लेकर असम गया। असम में पाईप की डिलेवरी करने के बाद वापस आ रहा था। वापस आने के क्रम में जब वो जामताड़ा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया तो उसी समय दो बाईक चालक ने ट्रेलर के चालक को अजय नदी के पास कहा कि उसका ट्रेलर का चक्का निकलने वाला है। जब ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को रोका तो उक्त अपराधियों ने उसे धर दबोच लिया। उसके बाद उसे बाईक पर बिठा कर दूर कहीं ले गया और उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया। वही उस ग्रुप का दुसरा अपराधी ट्रेलर को लेकर फरार हो गया। काफी खोज बीन करने के बाद पीड़ित चालक जामताड़ा पहंुचा। जहां जामताड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया। ट्रेलर का अंतिम लोकेशन नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंदाडिह लखनपुर का था। ट्रेलर में जीपीआरएस लगा हुआ था। जिस कारण ट्रेलर का अंतिम लोकेशन ट्रेस हुआ। हालांकी पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है।
प्रजापति समाज ने किया प्रतिभावान छात्र व छात्राओं को सम्मानित
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा में प्रजापति समाज जामताड़ा की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सीओ मनोज कुमार ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का वार्षिक आयोजन प्रजापति समाज के छात्र-छात्राओं जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं सहित मेट्रिक इंटर में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक लाने वाले को प्रशस्तिपत्र मोमेंटो, मेडल, डायरी, कलम, शाल आदि देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। नीट परीक्षा में बेहतर अंक लाकर समाज का गौरव बढ़ाया उन्हें भी संम्मानित किया गया।
मौके पर प्रजापति समाज के भागिरथ पंडित ने कहा कि शिक्षा से ही हम अपने समाज को आगे ला सकते है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रकाश पंडित तथा प्रयाग कुमार थे। कार्यक्रम के सभाध्यक्ष प्रहलाद पंडित एवं अध्यक्ष सुरेश पंडित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरवन पंडित, कॉलिस्टर पंडित, रामविलास पंडित, रमेश पंडित, राम किशोर पंडित, सरयू प्रसाद पंडित, रामस्वरूप पंडित, भारती कुमारी, सुफल पंडित, निमाई पंडित, भागीरथ पंडित सहित अन्य कि अहम भूमिका रहीं।
मानसिक बीमार महिला तालाब में डूबी, हालत गंभीर, डॉक्टर ने किया रेफर
कुंडहित। संवाददाता। रविवार की सुबह मुख्यालय स्थित बरमसिया मोड़ में एक 29 वर्षीय महिला के तालाब में डूबने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कुंडहित मुख्यालय स्थित बरमसिया मोड़ में रहने वाले प्रदीप गोराई की 29 वर्षीया पत्नी सोनाली गोराई घर में किसी को बताए बिना ही सचिन गैरेज के पीछे स्थित अंधारो नामक तालाब में चली गई थी और गहरे पानी में डूबने लगी। घर में पत्नी को नहीं देख पति प्रदीप ने खोजबीन शुरू की और खोजने के क्रम में अंधारो तालाब पर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी डूब रही थी। तत्काल उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर काफी संख्या में लोग भी जुट गए। आनन-फानन में महिला को तालाब से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉ विनीता मुर्मू ने उसका प्राथमिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। डॉ मुर्मू ने बताया कि डूबने के दौरान उसने काफी पानी पी लिया है तथा मानसिक बीमारी की वजह से उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सोनाली के पति प्रदीप ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। मानसिक अवस्था ठीक नहीं रहने के कारण ही वह तालाब में चली गई थी और डूबने लगी थी। महिला के डूबने की इस घटना को लेकर रविवार की सुबह बरमसिया मोड़ में काफी गहमागहमी का माहौल बन गया था।
रथयात्रा मेला को लेकर थाने में हुई बैठक
कुंडहित। संवाददाता। आगामी 20 जून को रथयात्रा के मौके पर कुंडहित मुख्यालय में लगने वाले मेले को लेकर कुंडहित थाना परिसर में रविवार को रथयात्रा मेला को लेकर मेला कमेटी की बैठक हुई। बैठक थाना प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में की गई। बैठक में उपस्थित कमेटी सदस्यों ने मेला के दौरान छेड़खानी की घटनाओं पर नजर रखने महिला पुलिस की तैनाती की मांग की। रथ यात्रा मेला के शांतिपूर्ण आयोजन के बाबत मेला कमेटी के सदस्यो की भुमिका सहित कई अन्य विषयो पर चर्चा की गई। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, उप मुखिया चंदन लौह, मानिक लौह, उत्तम कुमार पाल, दीपक बाउरी, कुंदन गोस्वामी, बाबन नायक, बबलू दत्ता, नयन माजी, सहित काफी संख्या में मेला कमेटी के सदस्य लोग उपस्थित थे।
आजसू ने चलाया जनसंपर्क अभियान, केंद्रीय सचिव रहे मौजूद
कुंडहित। संवाददाता। रविवार को आजसू पार्टी की ओर से कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी एवं मुड़ाबेड़िया पंचायत के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पार्टी के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उक्त पंचायतों के विभिन्न गांव का दौरा किया गया। ग्रामीणों से मुलाकात की गई। कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय सचिव श्री महतो ने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए पूरे नाला विधानसभा क्षेत्र में सघन रूप से जनसंपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं संग्रहित की जा रही है। ताकि उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल की जा सके। उन्हें कहा कि आजसू साथ दिजिए ताकि नाला विधानसभा में विकास की गंगा बहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर गांवों का दौरा पूरा किया जा चुका है। वहीं शेष गांवों का दौरा भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। बताया कि दौरे के क्रम में क्षेत्र में पार्टी की मजबूती और युवाओं को संगठित करने का प्रयास जारी है। आजसू के केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो द्वारा चलाए गए जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।