साहिबगंज। संवाददाता। टाइगर एथलेटिक्स क्लब, सकरीगली के तत्वावधान में जिला एथलेटिक्स तथा जिला ओलंपिक संघ के सहयोग से सकरीगली रेलवे मैदान में 13-14 नवंबर को दो दिवसीय बाल दिवस जूनियर एथलेटिक्स व सीनियर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2022 के आयोजन को लेकर सचिव जिला ओलंपिक संघ के आवासीय कार्यालय, सकरीगली में बैठक हुई। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाइगर एथलेटिक्स क्लब के सौजन्य से लगभग 57 वर्ष से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए दो दिवसीय खेल का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में 10 वर्ष,12 वर्ष, 14 वर्ष, 16 वर्ष से नीचे आयु वर्ग में केवल जिले में रहने या पढ़ने वाले एथलीट ही भाग ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड व विद्यालय आई कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बालक व बालिका इस प्रतियोगिता के 12 वर्ष से नीचे के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन जिले में संचालित डे बोर्डिग व आवासीय प्रशिक्षण केंद्र तथा 14 वर्ष व 16 वर्ष आयु से कुल 13 खिलाड़ियों का चयन अंतर जिला जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भी किया जाएगा। वहीं ओपन महिला व पुरुष वर्ग में जिले के खिलाड़ियों के साथ-साथ बिहार, पश्चिमबंगाल समेत अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 13-14 नवंबर को डीसी समेत वरीय पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में शमिल होने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी, सामग्री व सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में जिला ओलंपिक संघ के सचिव माधव चंद्र घोष, राष्ट्रीय कोच योगेश यादव, एनआईएस कोच अशोक साहनी, पूर्व एथलीट राजकुमार उरांव, संदीप यादव, आशीष रंजन, रजाउद्दीन, मनीष गुप्ता, गौतम यादव, गौतम मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
13 नवंबर को प्रात: 07 बजे से पुरुष-महिला क्रॉस कंट्री दौड़ सकरीगली रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे से रेलवे मैदान, सकरीगली में बालक व बालिका 14 वर्ष लंबी कूद, किड्स जेवलिन, बालक 16 वर्ष लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो, बालिका 16 वर्ष लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट थ्रो, पुरुष वर्ग-ऊंची कूद, लम्बी कूद, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, महिला वर्ग ऊंची कूद, लम्बी कूद, शॉटपुट थ्रो, जेवलिन थ्रो 14 नवंबर को प्रात: 10 बजे से 10 वर्ष से नीचे बालक व बालिका- 60मी., 100 मी. दौड़, 10 से 12 वर्ष बालक व बालिका 60मी., 200 मी. दौड़, अंडर-14 वर्ष बालक व बालिका 60मी., 600 मी. दौड़, अंडर-16 वर्ष बालक-100 मी., 300मी., 800मी., 2000मीटर, 4 गुणा100मीटर रिले दौड़, अंडर-16 वर्ष बालिका 100 मी., 300 मी., 800 मी., 2000 मीटर दौड़, ओपन पुरुष वर्ग 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी., 4गुणा 100 मीटर रिले दौड़ व ओपन महिला वर्ग 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी.,1500 मीटर दौड़ शामिल है।
आजसू पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक आज
-प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी भावी कार्यक्रमों की जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। जेएन राय रोड स्थित आजसू जिला कार्यालय में रविवार को आजसू जिला अध्यक्ष चतुरानंद पांडेय ने सोमवार को आहूत जिला कार्य समिति की बैठक सहित पार्टी के भावी कार्यक्रमों की प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में 17 नवंबर को आजसू पार्टी का राज्यव्यापी आंदोलन होगा। वहीं 18 नवंबर को आजसू पार्टी केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी। जिसमें साहिबगंज से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं अखिल झारखंड श्रमिक संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 20 नवंबर को बेरमो में होगा। पार्टी का अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच का राज्य स्तरीय सम्मेलन 27 नवंबर को रांची में तय हुआ है जबकि अखिल झारखंड महिला संघ का राज्य स्तरीय सम्मेलन 04 दिसंबर को कोनार डैम क्षेत्र, मांडू में आयोजित होगा। सभी कार्यक्रमों में जिले से कार्यकर्ताओं की सहभागिता होगी। मौके पर विभाष साह, संतोष पासवान, शशिकांत दूबे, गोविंद पासवान, अंकेश यादव, बबलू यादव, सोनू मिश्रा, वकील मंडल, ओंकार तिवारी व अन्य मौजूद थे।
जिले में खेलो झारखंड के दूसरे दिन भी बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
साहिबगंज। संवाददाता । स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड, रांची एवं राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में दूसरे दिन रविवार को भी जिले के सभी सरकारी विद्यालयों, कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक खेल में भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय, बरहरवा, पतना, साहिबगंज, +2 बीडी उच्च विद्यालय सकरीगली, तीनपहाड़, +2उच्च विद्यालय राजस्थान, उच्च विद्यालय विशनपुर पतना, उच्च विद्यालय बोरियो, उच्च कोदरजनना, मध्य विद्यालय राजस्थान, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जाचौकी, दामिन उच्च विद्यालय बरहेट समेत विभिन्न प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालयों में प्रखंड स्तर के लिए कबड्डी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबाल के खिलाड़ियों का चयन किया गया। विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता 8 नवंबर, 2022 तक चलेगी। वहीं सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर 10 से 12 नवंबर, 2022 तक एवं जिला मुख्यालय में जिला स्तर पर 17 से 19 नवंबर, 2022 तक प्रतियोगिता होगी। वहीं राज्य स्तरीय रांची में 13-15 दिसंबर, 2022 तक होगी।
बंदियों को कानूनी हक के संबंध में दी विस्तृत जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशन व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मंडल कारा में हक हमारा भी तो है कार्यक्रम के तहत बंदियों को कानून की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज धर्मेन्द्र कुमार ने बंदियों को कानूनी जानकारी देते हुए उनकी समस्या भी सुनी। उन्होंने बताया कि कानूनी परामर्श और सेवा प्रदान करते हुए प्रत्येक बंदियों का केस संबंधित ब्यौरा लिया जा रहा है और उनका फॉर्म भरवाया जा रहा है। इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से टीम गठित की गई है। मंडल कारा के लिए पैनल अधिवक्ता मुरलीधर साह, पीएलवी पप्पू अंसारी, फिबी मालतो, शिवनंदन पाठक, रंजन सिंह और सुनील कुमार यादव एवं राजमहल उपकारा के लिए पैनल अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय, पीएलवी प्रमोद मंडल और बेंजामिन मालतो को निर्देश दिया गया है कि जेल में बंद एक-एक बंदियों से जानकारी एकत्र कर फार्म भरें। उसके बाद बंदियों से एकत्रित डाटा की फिडिंग का कार्य भी होगा। इसके अतिरिक्त पीएलवी के माध्यम से आउटरीच गतिविधियों, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार गांव-गांव में किया जा रहा है।