देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना इलाके के रायडीह शमसान घाट के पास काम करने के क्रम में गुरुवार को बिजली पोल से गिरकर एक प्राइवेट मिस्त्री 22 वर्षीय आसीन अंसारी की मौत हो गई। मृतक देवीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सघवाडीह का रहने वाला था। पुलिस को दिए बयान में मृतक के चाचा सफरुद्दीन अंसारी ने कहा है कि आसीन एक वर्ष पूर्व से राज किशोर भगत एंड कंपनी के माध्यम से वाह्य स्रोत कर्मचारी के रूप में विद्युत आपूर्ति शाखा देवीपुर के अंतर्गत एक 11 केवी हुसैनाबाद फीडर में कार्यरत था। 25 मई की शाम को देवीपुर से मानिकपुर के बीच 33 केवी का लाइन ब्रेकडाउन था। उस वक्त बारिश हो रही थी, बारिश बंद होने के बाद आसीन बिजली फॉल्ट खोजने के लिए निकला। रायडीह श्मशान घाट के पास 35 केवी रेल पोल डीपी पर जम्फर जोड़ने के क्रम में अचानक आकाशीय बिजली कड़कने से बिजली तार से झटका लग गया और वह पोल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में पहले इलाज के लिए उसे पगला बाबा हॉस्पिटल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देवघर सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथ धाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उपायुक्त के अंगरक्षक सहित दो घरों में लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के दो घरों में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवरात एवं नकद की चोरी कर ली। इसे लेकर दोनों घरों के गृह स्वामी ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। थाना क्षेत्र के कुमुदिनी घोष रोड बरमसिया निवासी हरेंद्र प्रसाद पाल के घर से चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के जेवरात और 45 हजार नगद की चोरी कर ली। हरेंद्र पाल देवघर डीसी का अंगरक्षक बताया जाता है। थाना में दिया आवेदन में कहा है कि वह कुमुदिनी घोष रोड बरमसिया में देव शरण प्रसाद के घर में किराए पर रहता है। 25 मई की रात को वह उपायुक्त आवास में भी ड्यूटी पर था। 26 तारीख को सुबह जब अपने किराए के मकान में पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। कहा कि चोरों ने घर का अलमीरा तोड़कर सोने का चेन, झुमका, मंगलसूत्र का छोटा लॉकेट, चांदी का पायल जिसका कुल मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए है सहित 45 हजार नगद की चोरी कर ली।
चोरी की दूसरी घटना हिरना मोहल्ले में घटी है। जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात एवं 20000 नगर की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर हिरना निवासी मोहम्मद शब्बीर आलम ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है। कहा है कि वह सपरिवार दुर्गापुर में रहकर प्राइवेट में काम करता है। चोरी की सूचना उसके ससुराल वालों ने उसे फोन पर दिया। चोरी हुए सामानों में सोने का टीका एक, नाथ दो, अंगूठी 04, झुमका 08, कनवाली चार, 12 भर का चांदी का पायल, कलम 1 पीस तथा कांसा का बड़ा थारा दो, ग्लास बड़ा छोटा तीन, कटोरा बड़ा छोटा तीन, लोटा बाल्टी एक तथा 20 हजार नकद की चोरी कर ली गई। आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।
गलत नीयत से किशोरी को भगा ले जाने का आरोप
देवघर/संवाददाता। किशोरी को गलत नीयत से बहला-फुसला कर भगा ले जाने को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले मेे किशोरी के पिता ने कहा है कि 23 मई को 4 बजे शाम के आसपास वह ट्यूशन पढ़ने के लिये गयी थी, लेकिन आज तक वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नही चला। इसके उपरांत थाना में आवेदन दिया। वह अपने साथ अपना मोबाइल भी लेकर गयी है। नगर पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी है।
मारपीट को लेकर केस
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला बरमसिया निवासी राजा चौधरी ने दर्ज कराया है। जिसमे अयुष चन्द्रवंशी, शंभू चंद्रवंशी तथा राजा सभी पुरनदाहा निवासी को आरोपी बनाया है। कहा है कि क्रिकेट मैच खेलने पुरनदाहा काली मंदिर के पास जा रहा था। उसी क्रम में उपरोक्त लोगों ने लाठी-डंडा से वार कर दिया। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी। मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुट गयी है।
मारपीट व छिनतई को लेकर मामला दर्ज
देवघर/संवाददाता। नगर थाना में मारपीट एवं छिनतई को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा बिलासी टाउन चकाचक मंदिर के पास निवासी राधा देवी ने दर्ज कराया है। मामले में अरविंद यादव, प्रवीण यादव, साकिन डुमरिया थाना मोहनपुर, वर्तमान पता चकाचक मंदिर बिलासी, अंकित यादव, छोटी कुमारी, खुशुबू कुमारी और संयुक्ता रानी सभी बिलासी टाउन निवासी को आरोपी बनाया है। कहा है कि सभी एक जूट होकर हरवै हथियार के साथ उसके घर में घूस गये। प्रवीण और अंकित यादव ने रड से उसके सिर में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं खुशबू कुमारी, संयुक्ता रानी और छोटी कुमारी ने उसके गले से सोने का चेन, सोने की अंगूठी और पांच हजार रूपया नकद छिन लिया। उपरांत यह कहकर घर से गया कि तुम जमीन को छोड़ दो नहीं तो जान से मार देंगें। मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है।
विभिन्न कांडों के फरार पांच वारंटी गिरफ्तार, गया जेल
देवघर/संवाददाता। नगर थाना पुलिस ने विभिन्न कांडो में फरार चल रहे पांच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इन सबों की गिरफ्तारी नगर थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को मिली गुप्त सूचना पर की गयी है। बताया जाता है कि जेल गये चार अभियुक्त के विरूद्ध न्यायालय द्वारा अजमानतीय अधिपत्र जारी किया गया था। जबकि एक कांड में फरार चले रहे थे। जेल गये आरोपियों में सूरज मिश्रा सरिता होटल गली जलसार रोड, कामेश्वर शर्मा, बबलू शर्मा, शिपू शर्मा पंचवटी मोहल्ला तथा गौतम महथा सलौनाटांड़ का रहने वाला है। गौतम महथा चोरी और छिनतई के मामले में फरार चल रहा था।
यूट्यूबर अनिल की तलाश में देवघर पहुंची पटना पुलिस
देवघर/संवाददाता। बिहार के पटना आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम यूट्यूबर अनिल यादव की तलाश में नगर थाना देवघर पहुंची। टीम अपराध इकाई के इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में देवघर पहुंची थी। बताया जाता है कि अनिल यादव मूल रूप से जमुई जिला के चन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के जम्हा गांव का रहने वाला है। वह देवघर में रहकर जनता प्लस यू ट्यूब न्यूज चैनल चलाने का काम करता है। बताया जाता है कि पूर्व में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप के साथ भी वह काम करता था। पटना आर्थिक अपराध इकाई की टीम नगर पुलिस के सहयोग से बेलाबगान इलाके में उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी किया लेकिन वह वहां नहीं मिला। यूट्यूबर अनिल यादव पटना आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 04/23 में धारा 153, 153 ए बी, 505 आईसी, 468,471, 120 बी का आरोपी है।