देवघर/संवाददाता। बाइपास रोड बिलासी स्थित बिमला रामकृष्ण बजाज आंख अस्पताल में ओसीटी मशीन का शुभारंभ सोमवार को हुआ। जिसका उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रकिशोर शाही ने किया। मौके पर अस्पताल के संचालक गिरजा सतीश, सेवानिवृत आईजी कपिलदेव सिंह, संस्था के प्रोग्राम डारेक्टर आनंद अभिनवजिला प्रोग्राम प्रबंधक सुदर्शन पांडेय, प्रबंधक समीर कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर डॉ सीके साही ने कहा कि अस्पताल में सहजता से आंखो के हर प्रकार के रोगों का इलाज आगे बढ़ रहा है। इस अस्पताल में अधुनिकतम मशीनों के द्वारा आंखो का इलाज प्रारंभ हो गया है। बताया कि ओसीटी मशीन के लगने से देवघर वासियों को आंखों के रेटिना के जांच के लिये अब बाहर नहीं जाना होगा। 110 डिग्री तक आंखों के पेरिफेरियल रूप से चेक करता है। अस्पताल के संचालक गिरिजा सतीश ने बताया कि इस मशीन से ग्लूकोमा आंखों के रेटिना एवं कोर्निया का जांच अब आसानी से इस अस्पताल में होगा। बताया कि नव भारत जागृति केन्द्र की सोच है कि झारखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों को आंखों का हर प्रकार का इलाज अब देवघर में भी होगा। प्रोग्राम डायरेक्टर आनंद अभिनव ने बताया कि एक वर्ष में इस अस्पताल में तीन हजार से उपर यहां के लोगों का सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है। वहीं लगभग 14 हजार लोग अपने आंखों के रोगों का इलाज करा चुके हैं।
बैंक से रुपये निकालकर पासबुक अपडेट करने गये व्यक्ति के बैग से 2.22 लाख उड़ाये
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र स्थित साधना भवन स्थित स्टेट बैंक के पास से एक व्यक्ति के बैग से 2.22 लाख रुपये उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना अपराह्न तीन बजे के आसपास की बतायी जाती है। पीड़ित का नाम कमलेश प्रसाद सिंह है जो रोहणी नावाडीह का रहने वाला है। पीड़ित ने इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीड़ित के साथ नगर थाना के प्रभारी थाना प्रभारी एसआई रामकृष्ण मार्डी, एसआई अनूप कुमार सदलबल साधना भवन स्थित स्टैट बैंक शाखा पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
बेटी की छेंका के लिये निकाला था रुपया : पीड़ित कमलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वे मधुपुर में पीएचडी विभाग में ऑपरेअर का कार्य करते हैं। नवंबर में बेटी की शादी तय हुई थी। बुधवार को छेंका के लिये जाना था, इसलिये रूपये निकाला था। बताया कि साधना भवन स्थित बैंक शाखा से 2.22 लाख रूपये निकाला। रूपये निकालने के बाद बैंक के बाहर स्थित एटीम के अंदर गया जहां पासबुक अपडेट करने वाले मशीन में गये। उसके उपरांत वह बाहर निकल कर अपने कंधे में लटके बैग में पासबुक रखने के लिए चेन खोलना चाहा तो देखा की बैग का चेन खुला हुआ है और उसमें रखे रुपये गायब है। बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि उसके बैग से कब रुपये निकाल कर अपराधी फरार हो गये। इधर नगर पुलिस अपराधियों की पहचान के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है।