गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले में मनरेगा के अंतर्गत चलाए जा रहे बिरसा हरित ग्राम योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बिरसा हरित ग्राम योजना को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित जो लक्ष्य दिया गया है, शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में विशेष प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीणों को बिरसा हरित योजना के बारे में बताएं और उन्हें योजना का लाभ दें। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत फलदार पौधों की आपूर्ति से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए शत-प्रतिशत पौधा-रोपण करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना में कार्य के अनुसार मजदूरों को भी नियोजित कराए जाएं, ताकि मानव दिवस का सृजन भी उसी अनुपात में होता रहे। उपायुक्त के द्वारा बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत लगाए गए पौधों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा जेएसएलपीएस डीपीएम को दीदी बगिया खोलने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत पौधों की आपूर्ति के लिए गांव में ही पौधा उपलब्ध कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान डीसी ने रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन एवं श्रमिकों के रिजेक्टेड खाता में अविलंब सुधार करने, शत-प्रतिशत योजनाओं को जियो टैगिंग करने एवं लक्ष्य के अनुरूप गांवों में योजना संचालित कर मानव दिवस सृजन करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा सहित अन्य कर्मीगण मौजूद थे।
विद्यालय रसोईया-संयोजिका अध्यक्ष संघ का रांची में प्रदर्शन कल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया-संयोजिका संघ की ओर से 20 जुलाई को रांची में मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया जाएगा। संघ की जिला इकाई की ओर से प्रदर्शन में भाग लेने की तैयारी की जा रही है। तैयारी के सिलसिले में मंगलवार को बसंतराय प्रखंड में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक मध्य विद्यालय बसंतराय के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनन्द ने कहा कि अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर गोड्डा जिला की रसोइया-संयोजिका काफी संख्या में संघ के आह्वान पर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बुधवार को संघ की जिला इकाई की सदस्य रांची के लिए रवाना होंगी। बबीता कुमारी आनंद ने बताया कि रसोईया एवं संयोजिका का स्थायीकरण करने, आंगनवाड़ी की सेविका की तरह 4500 रुपए मानदेय निर्धारित करने और 05 लाख का बीमा कराने, बकाया मानदेय का भुगतान करने, वर्ष में दो वस्त्र देने एवं रसोईया- संयोजिका से संबंधित नियमावली बनाने को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष 20 जुलाई, 2023 को प्रदर्शन किया जाएगा। 19 जुलाई, 2023 को गोड्डा रेलवे स्टेशन से रसोईया-संयोजिका 04 बजे अपराह्न रांची के लिए रवाना होंगी। बसंतराय प्रखंड से निशा देवी, अनीता देवी, बबीता देवी, सुनीता देवी, फरजाना खातून, गुलशन आरा, मेहंदी, बसीरन खातून, गौरी देवी, रीता देवी, शकुंतला देवी, रिंकी देवी, प्रेमलता देवी, निर्मला देवी, आमना देवी, हुस्न आरा, घुटरी देवी, लुखो देवी, लाछो देवी आदि रसोईया-संयोजिका ने रांची जाने का निर्णय लिया।