पाकुड़/संवाददाता। शहर के हरिणडंगा उच्च विद्यालय के मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में बीजीआर यंग एचीवर्स अवार्ड-2023 का आयोजन बीजीआर कोल कंपनी के द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर, बीजीआर कंपनी के निदेशक रोहित रेड्डी, शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मौजूद मैट्रिक और इंटर के जिला टॉपर को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में राजकुमार दे, पंकज पाल, मृणाल हेंब्रम, शिखा लाला, प्रीति कुमारी समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे। मौके पर मौजूद बीजीआर कंपनी के निदेशक रेड्डी ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम रूपरेखा की जानकारी दी। डीसी रंजन ने कहा कि अवार्ड आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है जिला के प्रतिभावान छात्राओं को प्रोत्साहित करना। उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगा कर शिक्षा ग्रहण करें। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय दास, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, मुख्यालय डीएसपी बैजनाथ प्रसाद, डीपीआरओ डॉ. चंदन, बीजीआर के संजय बेसरा समेत दर्जनों पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।
बायोफोर्टिफाइड बाजरा की खेती के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
-पहाड़िया समुदाय की आर्थिक स्थिति में होगा सुधार
पाकुड़/संवाददाता। जिले के लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, महेशपुर,आमड़ापाड़ा प्रखंड के 50 पहाड़िया गांव के 2,000 किसानों के साथ बायोफोर्टिफाइड बाजरा की खेती के लिए जेएसएलपीएस एवं हार्वेस्ट प्लस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चास हाट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सभागार में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी। प्रशिक्षक हारवेस्ट प्लस के स्वाधीन पटनायक एवं प्रतीक कुन्याल ने बायोफोर्टिफाइड बाजरा बीज की खेती करने की प्रकिया को लेकर जानकारी दी। बतलाया गया कि इसमें कम पानी एवं कम लागत लगता है और ज्यादा मुनाफा होता है, जिससे कि पहाड़िया समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार होकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकते हैं। प्रशिक्षक के द्वारा बतलाया गया कि बाजरा में जिंक और आयरन की मात्रा अधिक होने के कारण इसका सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। बच्चों में कुपोषण को हद तक कम करेगा। इस कार्यशाला में पूर्वी सिंहभूम के जेएसएलपीएस के कर्मी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर इस प्रशिक्षण का लाभ उठायें। कार्यशाला में पाकुड़ एवं दुमका के वाइपी श्वेता, सुभम, अभिमन्यु, अनूप, विश्वजीत आदि के साथ जिले के सभी बदलावकर्ता उपस्थित थे।
तीन सदस्यीय अनुसमर्थन दल ने योजनाओं का किया निरीक्षण
महेशपुर/संवाददाता। राज्य स्तरीय ग्रामीण विकास विभाग रांची की ओर से तीन सदस्यीय अनुसमर्थन दल के द्वारा प्रखंड के गायबथान पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में तीन सदस्यीय टीम थी। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग रांची के अवर सचिव अशोक कुमार, ग्रामीण विकास विभाग रांची के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय एवं मनरेगा रांची के राज्य समन्वयक पदाधिकारी निहार रंजन शामिल थे। टीम ने सर्वप्रथम गायबथान पंचायत पहुंच कर पंचायत सचिवालय कार्यालय का निरीक्षण किया। उसके बाद कई जगहों पर किए गए पौधा रोपण कार्य एवं तालाब का भी निरीक्षण किया। उसके बाद स्वयं सहायता समूह की दीदियों से मिल कर लेमनग्रास खेती पर चर्चा किया। टीम के द्वारा अमृत सरोवर योजना का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ रिजवान फारुकी, सहायक अभियंता भूतनाथ रजक, उत्तम बैध, कनीय अभियंता रंजीत मंडल, सुजीत मंडल, सूरज कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2024 आम चुनाव को लेकर बनायी रणनीति
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में गुरुवार को भाजपा विधानसभा स्तरीय टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन किया। बैठक कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा संयोजक मिस्त्री सोरेन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने टिफिन बॉक्स के साथ पहुंचे और सहभोज का आनंद लिया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 2024 का लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा कर रणनीति तैयार की। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों को मजबूती से जनता के बीच रखने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विवेकानंद तिवारी, दुर्गा मरांडी, पाकुड़िया प्रमुख कालिदास मरांडी, सुफल मरांडी सहित सभी मोर्चा के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे।