- सांसद के निर्देशों का पालन करने पर जोर
मधुपुर/संवाददाता। गड़िया प्रखंड कार्यालय सभागार मे मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक मे सभी विभाग के कर्मी, ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व अन्य उपस्थित थे। बैठक में बीडीओ ने विकास कार्यो की समीक्षा के साथ ही दिशा की बैठक में सांसद निशिकांत दूबे द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने हेतु सभी कर्मियों को कहा गया। बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत डोभा योजना को बरसात के पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही योजनाओं में 75 प्रतिशत से ऊपर भुगतान हो गया है उसे तेजी से कार्य कराते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बिरसा संवर्धन सिंचाई कूप निर्माण योजना में कार्य कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में लंबित पाए गए सभी 921 प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। 15वें वित्त योजना के तहत पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। लिहाजा योजनाओं का चयन कर तीव्र गति से योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार गौतम, प्रभारी प्रखंड समन्वयक 15 वें वित्त विशाल कुमार शरण, पंचायत सचिव रामचंद्र मंडल, धीरेंद्र यादव, नरेश भंडारी, जगदीश पंडित, अरुण यादव, ग्राम रोजगार सेवक मानव कुमार भरत, दिवाकर राम, नीरज कुमार व अन्य उपस्थित थे।
मंत्री को ज्ञापन सौंपते अभाविप के सदस्य
मधुपुर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो : अभाविप
- अभाविप ने मंत्री हफीजुल हसन को सौंपा ज्ञापन
मधुपुर/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुपुर इकाई के सदस्यों ने मधुपुर कॉलेज मे स्नातकोत्तर एमए, एमकॉम और एमएससी की पढ़ाई चालू करने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन से मिलकर ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि शहर में उच्च शिक्षा का एकमात्र संस्थान महाविद्यालय कॉलेज है, जहां आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से करीब 10 हजार छात्र व छात्राएं पढ़ाई करने आते है। यहां केवल स्नातक तक की पढ़ाई होती है। यहां से हर साल तीन हजार छात्र- छात्राएं स्नातक पास कर मधुपुर से 35 किलोमीटर दूर देवघर जाते हैं। बहुत से छात्र है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इतनी दूर जाकर पढ़ाई करने में असमर्थ होते है। मजबूरी में पढ़ाई छोड़कर रोजगार के लिए अपने शहर छोड़कर पलायन करते है। उन छात्राओं को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। छात्रों ने मंत्री से अनुरोध किया कि मधुपुर कॉलेज मधुपुर में स्नातकोत्तर की पढ़ाई जल्द से जल्द चालू हो, तभी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को राहत मिले। मौके पर जिला सह संयोजक अंकित सिंह, कॉलेज अध्यक्ष सूरज कुमार, आलोक कुमार, अनूप कुमार, दिवाकार कुमार, सरोज यादव, रूबल कुमार, विष्णु गुप्ता और अमित कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
पर्यावरण जागरुकता सह संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। प्रखंड के पल्स टू विद्यालय तिलकपुर में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा पर्यावरण जागरूकता सह संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वन विभाग के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह, रेंज ऑफिसर सत्यदेव सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनंत कुमार ने विधिवत किया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा साइकिल रैली निकाल कर की गई। जो विद्यालय से चलकर तिलकपुर, मधुबन, नावडीह, कल्याणरायठाढी आदि गांव तक गई। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार साह ने कहा कि वन के बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती है। इसके लिए हमंे वन को बचाकर रखने की जरूरत है। तभी एक स्वच्छ पर्यावरण की परिकल्पना हो सकती है। कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई वहीं साफ-सफाई व पर्यावरण कविता बच्चों द्वारा सुनाई गई। मौके पर वन विभाग के अधिकारी अजय कुमार के अलावा विद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।
स्वच्छता पखवारा का हुआ समापन
- कचुआसोली मुखिया, जलसहिया व सिनी टाटा ट्रस्ट हुए सम्मानित
पालोजोरी/संवाददाता। स्वच्छता पखवारा के समापन के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने कचुआसोली पंचायत के मुखिया राजीव रंजन, कचुआसोली पंचायत के नंदकुरा गांव की जलसहिया सुनीता हेम्ब्रम व पालोजोरी प्रखंड में पेयजल व स्वच्छता पर काम कर रही प्रेरक संस्था सिनी टाटा ट्रस्ट की शीला मरांडी को सम्मानित किया है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन व जल जीवन मिशन में सामुदायिक जागरूकता के आधार पर इन्हें सम्मानित किया गया है।