-डीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को डीसी हेमंत सती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव को लेकर कई जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मंडरो में एक बुजुर्ग खलील अंसारी के वोटर कार्ड नहीं बनने की जानकारी मिली थी। उक्त बुजुर्ग ने बताया था कि बिहार के पूर्णिया से एक सप्ताह पहले यहां आकर बसे हैं। डीसी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद उक्त बुजुर्ग का फॉर्म 06 भरवा दिया गया था। अब उनका एपिक नंबर जेनरेट हो गया है। खलील अंसारी अब वोट दे सकेंगे। डीसी ने कहा कि इसी तरह अब तक वोटर कार्ड नहीं बनवा पाने वाले वृद्ध या युवा 04 मई तक फॉर्म 06 भर कर बीएलओ के पास जमा करें। उनका वोटर कार्ड बनवा दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिला के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी बीडीओ को 15वें वित्तीय आयोग या विद्यालय विकास फंड से सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं डीसी ने रामनवमी पर्व पर शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। कहा कि किसी ने भी अगर किसी समुदाय विशेष के विरुद्ध सोशल मीडिया में भ्रामक तथ्य या अफवाह फैला कर किसी की भावनाएं आहत करने की कोशिश की तो प्रशासन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। विसर्जन जुलूस के दौरान जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएगी। ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। पुलिस के अलावा एसएसबी व अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी। सभी जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी भी दी। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राजमहेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार एवं प्रेस मीडिया के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
बीजेपी तीन करोड़ नए लाभुकों का आवास और तीन करोड़ लखपति दीदी बनाएगी : अनंत
-राजमहल विधायक ने की प्रेस कांफ्रेंस
साहिबगंज। संवाददाता। बीजेपी 03 करोड़ नए लाभुकों का आवास और 03 करोड़ लखपति दीदी बनाएगी। उक्त बातें राजमहल विधायक अनंत ओझा ने प्रेस वार्ता कर कही। बीजेपी कार्यालय में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है। इसमें देश भर के आमजनों का सुझाव शामिल है। मोदी की गारंटी शत-फीसद पूर्ण होती है। भाजपा देश हित में कार्य करती है। पीएम मोदी ने राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। 10 वर्षों के कार्यकाल में बेहतर कार्य किया। बीजेपी के 04 मजबूत स्तंभ युवा, किसान, नारी और गरीब हैं। विधायक ने कोरोना काल में किये गए कार्य, विकास की योजनाओं व आगामी योजनाओं का बखान किया। साथ ही कहा कि बीजेपी आने वाले समय में 03 करोड़ लखपति दीदी बनाएगी। वहीं 03 करोड़ नए लाभुकों को आवास देगी। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस, जेएमएम सहित अन्य सहयोगी पार्टियों पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि झारखंड में मौजूदा सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है। गठबंधन सरकार बताए कि झारखंड में कितने युवाओं को रोजगार दिया और कितने को बेरोजगारी भत्ता। मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, रामानंद साह, कुमारी गरिमा, गौतम यादव सहित अन्य थे।
पुलिस ने पांच वांछितों को किया गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। वारंटियों व वांछितों की धर पकड़ जारी है। इसी कड़ी में जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 05 वांछितों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बरहेट थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने के आरोपी सिमलढाब निवासी सिंकदर रजवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने कांड संख्या 229/2000 के आरोपी जेको सोरेन, नगर थाना पुलिस ने एनबीडब्ल्यू 82/20 के आरोपी चौक बाजार निवासी विकास कुमार, राधानगर थाना ने 2018 के आरोपी सुजन राय व बरहरवा थाना पुलिस ने 2007 के आरोपी कोयरीपाड़ा निवासी मुकेश महतो को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
साहिबगंज की अंडर-16 क्रिकेट टीम गोड्डा रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। जेएससीए इंटर डिस्ट्रक्टि अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए साहिबगंज जिला की 16 सदस्यीय टीम सोमवार को बस से गोड्डा रवाना हो गई। जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा ने बताया कि साहिबगंज की टीम का गोड्डा में गोड्डा के साथ जबकि देवघर में गिरिडीह, बोकारो, चतरा व देवघर के साथ मैच होंगे। चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा व जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामना देकर बस स्टैंड से रवाना किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, सतीश सिन्हा, अशफाक आलम, अमित तिवारी, राकेश गुप्ता, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, सुमन सौरभ सहित अन्य मौजूद थे।
विद्यालय में रसोई गैस सिलेंडर में लगी आग
बरहेट। संवाददाता। उत्क्रमित राजकीय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना में बाल-बाल बची रसोईया ने बताया कि मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर जलने लगा। जिसके बाद उन्होंने हल्ला मचाया। फिर एहतियातन अध्यनरत बच्चों को कक्षा से बाहर निकाला गया। बाद में शिक्षकों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया।
चौकीदार के खिलाफ एसपी से शिकायत
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के सगडभंगा निवासी पवन रविदास ने एसपी को आवेदन देकर चौकीदार फूल कुमार तुरी पर फंसाने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया कि चौकीदार ने गलत प्रतिवेदन देकर लोकसभा आम चुनाव 2024 में झूठा 107 की केस में उसे फंसाने का कार्य किया है। पीड़ित सरकारी मान्यता प्राप्त प्रज्ञा केंद्र संचालित करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते छह माह पूर्व उपरोक्त चौकीदार ने उनसे बीस हजार रुपया कर्ज के तौर पर मांगा था। नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। पीड़ित ने एसपी ने न्याय की गुहार लगाई है।
दो ट्रक चावल गायब मामले में पदाधिकारियों ने शुरू की जांच
एफसीआई गोदाम से 13 अप्रैल को निकला था दो ट्रक
साहिबगंज। संवाददाता। दो ट्रक चावल गायब हो जाने के मामले में सोमवार को डीसी के निर्देशानुसार डीडीसी सतीश चंद्रा के नेतृत्व में जांच दल ने महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम का गहन पूर्वक निरीक्षण किया। इस दौरान डीडीसी गोदाम के प्रबंधन, भंडारण एवं संचिका के कार्यों से काफी असंतुष्ट दिखे। टीम ने एफसीआई गोदाम मुख्य सड़क से दूर बहुत ही दुर्गम स्थान पर पाया और गोदाम का स्थान बदलने की आवश्यकता पर जोर दिया। जांच के क्रम में सीसीटीवी कैमरा बंद और 13 मार्च का फुटेज नहीं पाया गया। डीसीसी को गार्ड ने बताया कि 13 मार्च को यहां से ट्रक अनाज लेकर निकला था। परंतु अपने निर्धारित स्थान पर अब तक नहीं पहुंचा। जांच दल को प्रथम दृष्टि में ऐसा प्रतीत हुआ कि लिफ्टिंग इंचार्ज, ट्रांसपोर्टर एवं एजीएम की मिलीभगत से उक्त कार्य हुआ है। डीडीसी ने बताया कि पिछले पांच माह का आगत-निर्गत पंजी, भंडार पंजी एवं सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। तत्पश्चात जांच कर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नु कुमार मिश्रा थे।
उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न
फोटो : पांच
साहिबगंज। राजमहल। संवाददाता। चार दिवसीय लोक आस्था नेम निष्ठा सूयोर्पासना का महापर्व चैती छठ पूजा के चौथे दिन अहले सुबह से ही छठ वर्ती व भक्त स्थानीय साहिबगंज, राजमहल, तालझारी, उधवा के गंगा घाट पहुंच कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों ने मां गंगा की पूजन की। निस्तार के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी टूटा। केएन क्लब सहित कई समाजसेवी संस्था ने नि:शुल्क स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री का वितरण किया। गंगा घाटों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था।
भक्तों के लिए खुला दुर्गा मां का पट
साहिबगंज/ संवाददाता। चैती नवरात्रि के सातवें दिन सोमवार को दुर्गा मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा शहर के सकरूगढ़ चैती दुर्गा मंदिर, रसूलपुर दहला चैती दुर्गा मंदिर, जिरवाबाड़ी छोटा पंचगढ़ तुरी टोला चैती दुर्गा मंदिर, चौक बाजार दुर्गा मंदिर सहित दुर्गा मंदिरों व घरों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत रूप से पूजन व पाठ किया गया। वहीं मां दुर्गा का पट भक्तों के लिए खुल गया। पट खुलते ही भक्त दुर्गा मंदिर में दर्शन व पूजन करने उमड़ने लगे। चैती दुर्गा मंदिर से सोमवार सुबह को वारी यात्रा निकाली गई।