डीसी ने कार्यों की समीक्षा की
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में डीसी वरूण रंजन की अध्यक्षता में सीडी रैशियो, पीएम किसान योजना, केसीसी ऋण व जेएसएलपीएस द्वारा गठित एसएचजी ऋण कौशल विकास योजना अंतर्गत आरसेटी के कार्यों की भी समीक्षा की गई। केसीसी ऋण की समीक्षा करते हुए डीसी ने आवेदनों पर अब तक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किए गए आवेदन शाखाओं द्वारा रद्द या लौटाए गए आवेदन एवं स्वीकृति के लिए लंबित आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में डीसी द्वारा निर्देश दिया गया कि जितने भी बैंकों में लंबित कार्य हैं उसको 15 दिनों के अंदर पूर्ण निष्पादन करें। इस सप्ताह आप सभी कम्युनिकेट कर जो आवेदन लंबित हैं लाभुकों की उसे जल्द पूर्ण करें। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, एसी मंजू रानी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
पशुपालकों ने बीडीओ से की टीका उपलब्ध कराने की मांग
-स्वाइन फ्लू से मर रहे हैं सूअर
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत चुनपाड़ा, गनपुरा, पालियादाहा आदि अन्य गांवों में एक-दो सप्ताह से लगातार किसानों द्वारा पाले गए सुकर और उसके नन्हें बच्चों के मरने की शिकायत सामने आ रही है। पशुपालक राहुल कुमार हेम्ब्रम, सोजोय दास, अंचित मिर्धा आदि अन्य कई लोगों ने बताया कि गांव में घरेलू पशुओं के बीच शायद स्वाइन फ्लू जैसी कोई बीमारी फैल गई है जिस कारण गांव में किसानों का लगातार पालतू सुकर मर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में उत्तम नस्ल के छह सुअर और उनके 15 बच्चे बीमारी से मर गये। बीमारी से मरे सारे सुअरों को दफना दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू से मौत हुई है और इसका टीका प्रखंड में उपलब्ध नहीं है। स्वाइन फ्लू का टीका उपलब्ध कराने की मांग बीडीओ से की है।
लोहा चोरी करते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा
-प्राथमिकी दर्ज कर भेजा जायेगा जेल
पाकुड़/निसं। मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के खुटापाड़ा के पास स्थित इशहाक शेख के क्रशर प्लांट का लोहा चोरी करते तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सभी युवक नगर थाना क्षेत्र के नलपोखर के बताये जा रहे हंै। वहीं मामले को लेकर प्लांट के कर्मी सपन मंडल ने थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत के आलोक मेें कांड संख्या 202/22 दर्ज किया गया है। वहीं मालपहाड़ी ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि क्रशर प्लांट से चारी करते तीन युवकों को पकड़ा गया है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते सभी को जेल भेजा जा रहा है।
निकाली गयी पोषण जागरूकता रैली
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। अमड़ापाड़ा में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली में सेविका, सहायिका एवं तेजस्विनी क्लब की ओर से क्षेत्रीय समन्वयक नरेश कुमार मंडल, देवेन साहा एवं सीसी उषा हेम्ब्रम, मीरू सोरेन, स्नेहलता, उर्मिला बास्की द्वारा पोषण आधारित स्लोगन के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। रैली प्रखंड परिसर से मुख्य बाजार चौक होते हुए पुन: प्रखंड प्रांगण पहुंची। इस रैली का संचालन पर्यवेक्षिका बॉबी कुमारी ने किया।
गैस सिलेंडर से ही बनावें मध्याह्न भोजन का खाना : बीईईओ
-गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत बालक मध्य विद्यालय हिरणपुर प्रांगण में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित हुई। अध्यक्षता बीईईओ रफीक आलम ने की। गुरु गोष्ठी में विभागीय आदेश को बताते हुए बीईईओ ने कहा कि गैस सिलेंडर से ही मध्याह्न भोजन का खाना बनाना है। इस पर शिक्षकों ने कहा कि गैस महंगा पड़ रहा है। करीब दर्जन भर शिक्षकों ने बताया कि वो गैस से ही एमडीएम का भोजन बना रहे हैं जबकि बाकी सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने लकड़ी पर ही भोजन बनाने की बात कही। इस पर बीईईओ ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में विभागीय निर्देश का पालन करना आवश्यक है। गोष्ठी में दिव्यांग बच्चों की जांच एवं वितरण शिविर को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही जल सेनानी गठन, विद्यालयवार आधार एवं खाता का रिपोर्ट सीआरपी को देंगे। नया खाता खुलने सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर बीपीओ किशन भगत, बीआरपी संजय जायसवाल, शिक्षक गोपाल शील, दैतवादीन पांडेय, सुभाष साहा, दीपक रविदास आदि मौजूद थे। लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पश्चिमी अंचल के बीईईओ विद्यानन्द मुर्मू ने की। बीईईओ ने सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र जल्द से जल्द बनाने का कार्य करें। जिन बच्चों का बैंक खाता नहीं है वैसे बच्चों का खाता खुलवाने में सहयोग करें।
सीनियर बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता आयोजित
हिरणपुर/संवाददाता। सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा हिरणपुर बाजार के शील दुर्गा मंदिर प्रांगण में बीते शुक्रवार को सीनियर बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, जबरदाहा पंचायत की मुखिया राखी हांसदा, पंचायत समिति सदस्य विकास कुमार दास, शील दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष माधवचन्द्र शील आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न संगीत की धुन पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में बीते गुरुवार को हुए जूनियर बच्चों की प्रतियोगिता रिजल्ट का ऐलान किया गया। जिसमें प्रथम स्थान माही चांद, दूसरा स्थान सिमर सिन्हा एवं तीसरा स्थान दीपांकर दा ने हासिल की। सभी प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कार वितरण किया गया। मौके पर बापिन दत्ता, सुदीप सेन, अजय यादव, दीपक साहा, शिबू रक्षित, चंदन दत्ता, प्रहलाद लू, श्याम दे आदि उपस्थित रहे।