- हजारों शिवभक्तों ने किया बाबा पर जलार्पण
देवघर/वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला के नौवे दिन बुधवार को हजारों शिवभक्तों ने बाबा पर अरघा के माध्यम से जलार्पण किया। कांवरियों की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। पूरा कांवरिया पथ बोल बम के नारों से गूंज रहा है। बुधवार को 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से कांवर लेकर देवघर पहुंचे भक्तों ने सुगम एवं सुलभ जलार्पण किया। सोमवार को सुल्तानगंज से कांवर उठाए भक्तों की टोली अब देवघर पहुंचने लगी है। दुम्मा से लेकर बाबा नगरी तक शिवभक्तों की भीड़ देखी गई। बाबा मंदिर में सरकारी पूजा के बाद अरघा लगते ही शिवभक्तों का पूजा अर्चना प्रारंभ हो गया। कतार में लगे भक्त जलपात्र लेकर बारी बारी से मंदिर में जलार्पण करने में मशगूल रहे।