स्वयंसेवी संस्थानों से रक्तदान की अपील
देवघर/वरीय संवाददाता। रक्तदान अमृत महोत्सव को लेकर देवघर ब्लड बैंक प्रभारी ने कई संस्थाओं के साथ बैठक की गयी। पिछले कुछ दिनों से ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक पदाधिकारी व डीआई ने जिले के विभिन्न स्वैच्छिक रक्तदाता संगठनों के साथ बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता करतें हुये ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ विधु विवोध ने बताया कि जिले के 72 संस्थाओं को बैठक में शामिल होने को कहा गया था जिसमें कुछ संस्था के सदस्य शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि संस्थाओं के सदस्यों से अधिक से अधिक स्वैच्छिक रक्तदान कराने को कहा गया है ताकि थैलेसीमिया मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो या रक्त जरूरतमंद को कोई दिक्कत ना हो। वही ब्लड बैंक के स्टाफ की कमी पर भी चर्चा की एवं सीएस से स्टाफ की मांग करने की बात कही गई ।संगठनों के सदस्यों ने हेल्प नंबर भी मांगा ताकि ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता की जानकारी सभी को मिल सके। इसके लिए सिविल सर्जन से बात करने की बात कही गई। रक्तदान शिविर की चर्चा में वत्स सेवा समिति की ओर से रक्तदान शिविर 13 तारीख को लगाने की बात कही गयी। जिसमे 40 से 50 यूनिट रक्तदान कराने का लक्ष्य लिया गया।बैठक में जिला औषधि निरीक्षक गौरव कुमार सिंह राष्ट्रीय नारायणी सेना के जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती , सुदेश कुमार, शिव रानी कुमारी सिंह, दीपक सिंह राजपूत, चंदन शाह, वत्स सेवा समिति के अध्यक्ष समीर कुमार मिश्रा, संचालक शंभू यादव ,निक्की कुमारी झा, हर्ष राज जजवाड़े, शिवम सिंह ,गणेश गणेश ठाकुर वैद्यनाथ जोशी, अनिल प्रसाद आदि उपस्थित थे।