फतेहपुर। संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाया। भाजपा युवा नेता जिला मंत्री मनोज गोस्वामी ने कहा कि एनडीए गठबंधन सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के ऐतिहासिक कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि आंकड़े गवाह हैं कि सरकार गरीबों के लिए बड़ा सोचती है। केंद्र के मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष के कार्यकाल में 45.21करोड़ गरीबों को जनधन योजना के तहत बैंकों में खाता खुलवाया। 28 करोड लोगों को पीएम सुरक्षा बीमा योजना में शामिल किया। 2.25 करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना घर मिलना। तथा पर्यटन स्थल को विकसित करते हुए कई एक दशक से अधर में लटके अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना एक ऐतिहासिक कार्य स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। साथ-ही साथ अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। वैक्सीन मैत्री के माध्यम से 100 से अधिक देशों के लिए 20 करोड़ से अधिक कोविड-19 वैक्सीन तैयार कर अपने देश के करोड़ों लोगों के साथ-साथ अन्य देशों के लोगों की जान बचाने के लिए कार्य किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना के तहत 1. 34 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। पूरे देश भर में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों तक 2.70 करोड़ महिलाओं को बैंक खाता के साथ सीधा जोड़ा गया। साथ ही साथ 9.18 महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन से जोड़ा गया। 17.9 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ कवरेज दिया गया। मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह, जिला महामंत्री सुमितशरण, प्रवास हेंब्रम, जिला मंत्री मनोज गोस्वामी, विष्णु मंडल, अभय सिंह, किरण बेशरा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, कृष्णा महतो, विभा सिंह नंद, किशोर झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिविर में कुल 66 लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया गया
नाला। संवाददाता। आयुष्मान भारत के तहत गेड़िया कलस्टर में कुल 66 लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। इस अवसर पर ऑपरेटर तथा सहिया साथी सोनाली माजी, सेविका सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से कुल 66 लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। बताया जाता है कि भारत सरकार की ओर से योजना के तहत 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा कवरेज की जा रही है। इस अवसर पर काफी संख्या में इस गोल्डन कार्ड बीमा से लाभान्वित होने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। मालूम हो कि इन दिनों हर जगह स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया जा रहा है।