देवघर/नगर संवाददाता। जिले के देवघर नगर क्षेत्र मे भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा के नेतृत्व में 27 जून को बूथ संख्या 250 पर मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण बम बम बाबा काँलोनी में दिखाया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना और देखा। मौके पर भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और बूथ ही भाजपा की ताकत है। भाजपा का मूल मंत्र भी बूथ जीता तो चुनाव जीता है। वहीं मिश्रा ने विपक्षी दलों के पटना में हुए बैठक को लेकर कहा कि विपक्षी दलों का एकत्र होना कोई नई बात नहीं है। 2014 और 2019 में यही विपक्षी दल थे, पर भाजपा की 303 सीटें आई थी। इन चुनावों में भाजपा 303 से भी अधिक लोकसभा सीटें जीतेगी। मौके पर शोसल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा, बूथ अध्यक्ष निर्मल झा, रंजीत वर्मा, संजीव झा, श्याम कुमार, अमन कुमार, उदय शंकर भगत, विक्की ठाकुर, गुड्डू झा, सौरभ कुमार, डिस्को झा, अजय झा, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे।
स्वास्थ विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मियों की पारिश्रमिक में हेराफेरी
-प्रतिमाह 34,80,654 रुपए का हो रहा गडबड़झाला
-झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की
देवघर/नगर संवाददाता। स्वास्थ विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त कर्मचारियों के पारिश्रमिक में प्रतिमाह 34,80,654 रुपए का हेरा फेरी को लेकर झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही इसमें संलिप्त कंपनी तथा विभागीय लोगों पर कार्यवाही करते हुए कंपनी को काली सूची में डालने तथा कर्मियों को इनके पारिश्रमिक से हेरा फेरी किए गए पैसे का भुगतान करने की मांग की है।
श्री मिश्रा ने लिखा है की फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड रांची तथा बालाजी डिटेक्टिव फोर्स रांची के द्वारा विभागीय मिलीभगत से आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त झारखंड के गरीब नौजवानों के पारिश्रमिक से लाखों रुपए का मासिक हेरा फेरी किया जा रहा है। सिविल सर्जन के पत्रांक 1153, दिनांक 25. 05. 2023 के द्वारा विभागीय सचिव को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्त कुल 459 कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक पर कुल 81,74,140 का मासिक खर्च दिखाया गया है। जिसमें 24 कंप्यूटर ऑपरेटर को 23,405 की दर से कुल 5,61,720 मासिक भुगतान किए जाने की बात कही गई है। जबकि कंप्यूटर ऑपरेटरों के खाते में 11,700 तथा पीएफ कटौती 972 किया जाता है। इस तरह एक कंप्यूटर ऑपरेटर को पीएफ सहित 12,672 दिया जा रहा है। इस तरह कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतन से प्रतिमाह 2,57,592 की हेराफेरी की जा रही है। पंचानवे गार्ड के वेतन में प्रतिमाह 21,401 की दर से कुल 20,33,095 रूपया मासिक पारिश्रमिक भुगतान की बात कही गई है। जबकि गार्ड के खाते में 9100 का पारिश्रमिक तथा करीब 800 की पीएफ कटौती इस तरह 9900 प्रति गार्ड को पीएफ कटौती सहित भुगतान किया जा रहा है। इस तरह पंचानवे गार्ड के पारिश्रमिक भुगतान में करीब 10,93,595 का हेरा फेरी किया जा रहा है। वही 243 हाउसकीपिंग स्टाफ को प्रतिमाह 15,371 के दर से कुल 37,35,153 रूपये मासिक पारिश्रमिक भुगतान की बात कही गई है। जबकि हाउसकीपिंग स्टाफ को 7800 रुपए का पारिश्रमिक खाते में दिया जा रहा है और करीब 800 पीएफ में दिया जा रहा है। इस तरह प्रति हाउसकीपिंग स्टाफ को 8600 का मासिक पारिश्रमिक का भुगतान पीएफ सहित किया जा रहा है यानि हाउसकीपिंग स्टाफ के पारिश्रमिक से 16,45,353 रुपए का हेरा फेरी किया जा रहा है। यदि वार्ड बॉय की बात की जाए तो 50 वार्ड बॉय के मासिक परिश्रमिक में 16,098 की दर से कुल 8,04,900 के मासिक पारिश्रमिक भुगतान की बात कही गई है। जबकि वार्ड ब्वॉय के खाते में 8200 का पारिश्रमिक तथा करीब 800 का पीएफ कटौती यानि कुल 9000 पीएफ सहित मासिक पारिश्रमिक भुगतान किया जा रहा है। इस तरह 50 वार्ड बॉय के पारिश्रमिक से 3,54,900 का मासिक हेराफेरी किया जा रहा है। यदि ओटी असिस्टेंट की बात की जाए तो 14 ओटी असिस्टेंट को 21,401की दर से 2,99,614 के मासिक भुगतान की बात कही गई है। जबकि प्रति ओटी असिस्टेंट को 11,200 खाते में तथा करीब 900 पीएफ की कटौती सहित 12,100 रुपए का मासिक भुगतान किया जा रहा है। इस तरह ओटी असिस्टेंट के पारिश्रमिक से 1,30,214 का मासिक हेराफेरी किया जा रहा है। मनोज मिश्रा आगे लिखा है कि उपरोक्त वर्णित विवरण के अनुसार कुल 426 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक मद में कुल 74,34,483 रुपए की भुगतान की बात सिविल सर्जन के पत्र में जिक्र किया गया है, लेकिन इन कर्मचारियों के बैंक खाते और पीएफ अकाउंट को देखा जाए तो 39 ,53,828 रुपये का भुगतान किया जा रहा है। यानि कुल 426 कर्मचारियों के पारिश्रमिक से 34, 80,600 का मासिक हेराफेरी किया जा रहा है। यदि कुल 459 कर्मचारियों के मासिक पारिश्रमिक से हेरा फेरी की बात देखी जाए तो यह आंकड़ा 50,00000 के मासिक हेराफेरी तक पहुंच सकता है। जिला अध्यक्ष श्री मिश्रा ने इसकी जांच कर कंपनी तथा इस हेराफेरी में संलिप्त विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत झारखंड के गरीब नौजवानों के मासिक पारिश्रमिक से हेराफेरी की गई राशि को वापस दिलवाने की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि स्वास्थ्य सचिव, निदेशक प्रमुख, उपायुक्त देवघर सहित सिविल सर्जन देवघर को भी दी गई है। इस संदर्भ में श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा यदि इस मामले पर संज्ञान लेकर इस लूट पर रोक नहीं लगाई गई और झारखंड के गरीब नौजवानों को हेराफेरी की राशि वापस नहीं की गई तो संगठन के द्वारा इस मामले पर उच्च न्यायालय में अविलंब जनहित याचिका दायर कर झारखंड के गरीब नौजवानों को हेराफेरी की गई राशि वापस दिलाते हुए न्याय की मांग की जाएगी।
नये सत्र के पदाधिकारियों को दी गयी सांगठनिक जानकारी
-भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा के पदाधिकारी को महासचिव ने दिया प्रमाण पत्र
देवघर/एक संवाददाता। भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा के आतिथ्य में एक दिनी प्रांतीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार, प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल सातर, सुमन सिंह, अध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र, एचआर सिंह, क्षेत्रीय सचिव संस्कार, पूर्वी क्षेत्र, प्रो.धीरज कुमार, अध्यक्ष, झारखंड उत्तर प्रांत, उपनिदेशक आईएसएम धनबाद, महासचिव राम प्रवेश पांडेय, झारखंड उत्तर प्रांत, संतोष कुमार शर्मा प्रांतीय संगठन सचिव उत्तर प्रांत तथा प्रो. अरविंद कुमार झा, अध्यक्ष बैद्यनाथ धाम शाखा, उपस्थित थे। कार्यक्रम का समायोजन छह सत्रों में किया गया। अतिथियों का सत्कार शाखा दायित्व धारियों प्रभात चरण मिश्रा, प्रांतीय संपर्क सचिव बैद्यनाथ धाम शाखा, डॉ. रंजीत बरनवाल, कोषाध्यक्ष, बैद्यनाथ शाखा, जूही दास गुप्ता, प्रांतीय शाखा सचिव द्वारा शाॉल, मोमेंटो तथा भगवद्गीता देकर किया गया।
सत्र 2023-24 के लिए भारत विकास परिषद बैद्यनाथ धाम शाखा के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार झा, सचिव, डॉ. राखी रानी, कोषाध्यक्ष डॉ. रंजीत बरनवाल को महासचिव राम प्रवेश पांडेय जी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि डॉ. विजय कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए अपने उद्बोधन में भारत विकास परिषद के उद्देश्यों अंकित करते हुए बैद्यनाथ धाम शाखा द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। द्वितीय सत्र में भारत विकास परिषद के आधारभूत सिद्धांतों, रुल्स, रेग्यूलेशंस, मीटिंग के प्रोटोकॉल तथा विभिन्न कार्यक्रमों पर महासचिव रामप्रवेश पांडेय ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने भारत विकास परिषद के मापदंडों पर आधारित सिद्धांतों, कार्यक्रमों, नियम-विनियमन, मिटिंग के प्रोटोकॉल के तहत अनुपालन का संदेश प्रेषित किया। उन्होंने बैद्यनाथ धाम शाखा के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के समर्पण की प्रशंसा करते हुए उत्तरोत्तर विकासवान और गतिवान बने रहने का आशीष भी दिया।
ब्रांच की रिपोर्टिंग और प्लानिंग कैसे प्रभावकारी हो सकती है इसका विस्तृत विश्लेषण एचआर सिंह, पूर्वी क्षेत्र सचिव संस्कार ने किया। इन्होंने तत्संबधित कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए जो सभी शाखाओं के दायित्वधारियों एवं सदस्यों के लिए अनुकरणीय थे। इन्होंने मोबाइल ऐप के द्वारा भारत विकास परिषद की सदस्यता कैसे ग्रहण की जा सकती इस विषय पर भी प्रकाश डाला। श्री कैलाश राणा, शाखा सचिव झुमरी तिलैया, ने शाखा के स्तर पर अकाउंट्स कैसे बनाएं जाएं इस विषय पर महत्त्वपूर्ण बातें बतायी और सभी शाखाओं को लाभान्वित किया। तृतीय और चतुर्थ सत्र में चार ग्रुपों में शाखा विकास को लेकर तत्संबंधी विभिन्न विषयों पल विचार विमर्श किये गये और सभी शाखाओं के हेड ने अपना-अपना प्रांत के संगठन सचिव संतोष शर्मा, प्रभात चरण मिश्रा, कैलाश राणा, अरुणा भगनिया, प्रांत महिला संयोजिका ने अपना-अपना रिव्यू दिया। महासचिव राम प्रवेश पाण्डेय ने सुमन सिंह, डॉ. अरविंद कुमार झा, डॉ. राखी रानी, संतोष कुमार शर्मा को धन्यवाद दिया और शाखा के विकास की कामना और सदैव सहयोग की बात कही। डॉ.अरविंद कुमार झा ने डॉ. एचआर सिंह और श्री राप्रवेश पांडेय जी का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच संचालन बैद्यनाथ धाम सचिव डॉ.राखी रानी के द्वारा किया गया।