- शिविर में 105 लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज
देवघर/नगर संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवारा के तहत बुधवार को मंडल स्तर पर कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। इसी सिलसिले में नगर के शिक्षा सभा चौक स्थित स्कूल में कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। जिसमें 105 लोगों को बूस्टर डोज लगवाया गया। टीकाकरण शिविर की शुरुआत भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिला कोषाध्यक्ष सह कोविड टीकाकरण प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि सेवा पखवारा के तहत भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े नेतृत्व में देवघर में नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया। इसलिए उनके जन्मदिन को हम सभी सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे है। सेवा पखवाड़ा के दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर होने वाले विविध आयोजनों के माध्यम से लोगों को समाजिक कार्यो के प्रति प्रेरित भी किया जाएगा। मौके पर कार्यक्रम सह प्रभारी धनंजय तिवारी, नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, सोशल मीडिया प्रभारी अमृत मिश्रा, मनोज भार्गव, कुणाल तिवारी, अनिता कुमारी, एएनएम बबिता कुमारी, सुनील मणि त्रिपाठी जिला कोविड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रवीण कुमार सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक सह जिला स्वास्थ्य समिति, धनंजय खवाड़े, सागर झा, रमेश राय, सूरज चंद्र आदि ने कोविड टीकाकरण शिविर में अंत तक मौजूद रहे।
समावेशी शिक्षा के मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
देवघर/वरीय संवाददाता। समावेशी शिक्षा और मूल्यांकन प्रणाली पर मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवशंकर प्रभात, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार डोली, राज्य सलाहकार समावेशी शिक्षा, साइटसेवर्स चंदन सिंह , मो. गुलाम समावेशी शिक्षा सुविधाकर्ता साईटसेवर्स झारखण्ड शामिल थे। यह प्रशिक्षण समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना और साइटसेवर्स झारखंड, के सहयोग से किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान दृष्टिबाधित बच्चों को समाज में अपने आपको कैसे स्थापित करेगें तथा शिक्षा की आधुनिक तकनीकी, ब्रेल लिपि, ब्रेल अंग्रेजी, ब्रेल गणित, अबेकस, टेलर फ्रेम जैसे विषयों और सहायक उपकरणों पर, शिक्षकों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में दृष्टिबाधित बच्चों को टेक्नोलॉजी के द्वारा अपने जीवन में चुनौतियों का सामना कैसे करते है, विषय पर भी चर्चा की गई। प्रशिक्षण में देवघर प्रखण्ड की रिसोर्स शिक्षक सुभाषणी देवी सहित नामित सभी रिसोर्स शिक्षक और सामान्य शिक्षक उपस्थित थे।