पाकुड़/संवाददाता। शहर के राजापार स्थित भाजपा जिला कार्यालय में नगर कार्य समिति की बैठक नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रभारी के रूप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य दानियल किस्कू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, राजमहल विधानसभा के प्रभारी बाबूधन मुमू,र् विश्वनाथ प्रसाद भगत मौजूद थे। मंच संचालन करते पार्टी के नगर महामंत्री सोहन मंडल ने बैठक के विषय वस्तु की जानकारी दी। बैठक में 2024 चुनाव को लेकर विशेष चर्चा की गई। साथ ही साथ केंद्र सरकार के 09 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री के किए गए कार्यों को प्रत्येक घरों तक पहुंचाने की भी जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। बैठक में विशेष रूप से संगठन मजबूती और पार्टी के द्वारा दिए गए जनसंपर्क महाअभियान को बूथ स्तर पर कैसे करना है इस पर बृहद चर्चा हुई। प्रभारी के रूप में मौजूद दानियाल किस्कू ने कार्यकर्ताओं को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया। प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब अन्न योजना के तहत गरीबों तक अन्न मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम तय किया गया है उसे हर हाल में उनलोगों को एकजुटता के साथ पूरी करनी है। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता अशोक प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष अजय भगत, नगर उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, नगर मंत्री श्रीकांत भूईमाली समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पत्थर डस्ट लदा डंपर पलटा
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गायबथान तिलका मांझी के समीप कोल माइंस सड़क पर पत्थर का डस्ट लदा डंपर पलटने से बाल-बाल बचा चालक व खलासी। जानकारी के अनुसार पत्थर डस्ट लेकर डंपर शहरग्राम से आमड़ापड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गायबथान तिलका मांझी के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया जिससे सड़क किनारे डंपर पलट गया। चालक व खलासी किसी तरह जान बचा कर बाहर निकले। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डंपर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।