अररिया/एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल के नौ साल पूरे होने पर भाजयुमो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 75 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेगी। उक्त बातें भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पूर्णिया प्रमंडल के जिलाध्यक्ष और प्रभारियों के साथ मीटिंग उपरांत शनिवार को फारबिसगंज में कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे करने पर आगामी 30 मई से 30 जून तक राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा।जिसमे भाजयुमो न सिर्फ सक्रिय भूमिका अदा करेगी,बल्कि संपूर्ण बिहार में युवा लाभार्थी से संवाद व संपर्क,नव मतदाता सम्मेलन व नये वोटर का रजिस्ट्रेशन,वृक्षारोपण,प्रत्येक मंडलों में बाइक यात्रा, राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आदि के माध्यम से देशभर से 75 लाख युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत आगामी 1 जून से 30 जून तक मोदी सरकार की युवा समर्पित योजना यथा मुद्रा बैंक योजना, स्किल इंडिया, स्टार्टप इंडिया, नई मंजिल,राष्ट्रीय छात्रवृति आदि योजना के लाभार्थी युवाओं से संपर्क व संवाद कर उनके जीवन में आये बदलाव और सुझाव को संकलन किया जायेगा।।वही 75 लाख युवाओं को भाजयुमो से जोड़ने हेतु जिला स्तर पर 7 जून से 10 जून के बीच नव मतदाता सम्मेलन न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन स्टॉल लगाया जाएगा। जबकि 5 जून पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहत वृक्षारोपण, सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर युवा तक पहुंचाने हेतु 15 से 20 जून तक मंडल भ्रमण कार्यक्रम के तहत बाइक यात्रा निकालकर युवा चौपाल के माध्यम से प्रतिभावान छात्र युवाओं खिलाड़ियों आदि से संपर्क कर 2014 से पूर्व व वर्तमान के भारत पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 25 जून आपातकाल दिवस पर राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ साथ पार्टी द्वारा संपर्क से समर्थन अभियान के तहत विशिष्ट परिवारों व वरिष्ठ कार्यकताअरं से संपर्क अभियान,21 जून योग दिवस, 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर 10 लाख बूथों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के डिजिटल रैली , केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्य के अवलोकन दर्शन कार्यक्रम (विकास तीर्थ) में अहम भूमिका अदा करेगी।
ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मार कर हत्या
अररिया/एजेंसी। अररिया के बौसी थाना क्षेत्र के करंकिया गांव में एक बांस की झाड़ी में शनिवार के सुबह ट्रैक्टर ड्राइवर का शव मिला। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात उनकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर देने के बाद शव को बांस की झाड़ी में लाकर छिपा दिया। सुबह में जब ग्रामीणों ने बांस की झाड़ी में शव को देखा तो बौसी थाना पुलिस के साथ घरवालों को सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर बौसी थाना पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।शव की पहचान करंकिया गांव के ट्रैक्टर चालक तारिकूल इस्लाम के रूप में की गई है।बदमाशों ने उनके सर और छाती में बायीं ओर गोली मारी है। जबकि एक मिस फायर गोली भी मौके से पुलिस ने बरामद किया है।
घटना को लेकर मृतक के भाई सरवर आलम ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के रूप में तारिकूल इस्लाम काम करता था।वह अपने साले के साथ अन्य ग्रामीणों का ट्रैक्टर चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण। किया करता था।रात में भी वह ट्रैक्टर लेने के लिए घर से निकला था।लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा।सुबह में स्थानीय लोगों ने जब खेत में शव को पड़ा देखा तो जाकर इसकी सूचना परिजनों को मिल पाई।जिसके बाद फिर परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक तारिकूल इस्लाम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वही मामले की जांच में जुटी है इस मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया की हत्या करने वाला कोई जान पहचान का नजदीक का व्यक्ति है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।पुलिस एफएसएल टीम की भी मदद ले रही है।जल्द ही हत्या के मामले का खुलासा कर लेने का एसडीपीओ ने दावा किया।