मिहिजाम। संवाददाता। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला महामंत्री पंचानन सोरेन ने की। मुख्य अतिथि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन थे। बैठक में जिला कमिटि के विस्तार करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई एवं कुछ लोगों के नाम प्रस्तावित है जिनमेंं राम लाल मरांडी, दुबराज मंडल, ब्रिजेन्द्र मुर्मू, अर्जून सोरेन आदि। इसके लिए बैठक जामताड़ा में अगले सप्ताह रखा गया है। बैठक में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष रामटहल नायक मुख्य अतिथि का कुर्सी को सुशोभित करेंगे। उसी बैठक में औपचारिक रुप से जिला कमिटि का विस्तार कर नाम की घोषणा किया जाएगा।