- देवघर विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन में महिलाओं ने कहा, पीएम मोदी के सेवा के नौ साल बेमिसाल
- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में : रीता
झारखंड सरकार जन हितेषी ना होकर खुद की हितेषी बनी हुई है : राकेश
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा के मासव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को स्थानीय बिलासी स्थित एक होटल के सभागार में देवघर विधानसभास्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा के नौ साल के दौरान सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के कार्यक्रम की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सह भाजपा जिला अध्यक्ष नारायण दास कर रहे थे। सर्वप्रथम उपस्थित भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार के नौ साल बेमिसाल रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सोच सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के संकल्प का रहा है। उन्होंने कहा कि आज भारत की तरक्की की प्रशंसा पूरा विश्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के सीएम बने और सीएम से लेकर पीएम तक का उनका 22 साल का कार्यकाल इतिहास से भरा है। पीएम मोदी ने नौ साल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन आंदोलन की शुरुआत कर महिलाओं का सम्मान किया है। घर-घर शौचालय का निर्माण किया गया है। जनधन योजना के तहत लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम किया गया है। इतना ही नहीं डीबीटी प्रणाली के माध्यम से भुगतान सीधे लाभुकों के खाते में भेज कर बीच के बिचौलिया गिरी को समाप्त करने का काम किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने डिजिटल क्रांति के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ-साथ स्टार्टअप इंडिया, मेड इन इंडिया की शुरुआत की है। जिससे भारत आत्मनिर्भर बना है। विधायक ने विश्वास दिलाया कि आने वाले 2024 में भाजपा स्पष्ट बहुमत के सरकार बनाने में सफल रहेगी और नरेंद्र मोदी पुन: तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया ने कहा कि आज हर देशवासी पीएम नरेंद्र मोदी के सेवा कार्य के लाभार्थी हैं। उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि इस घटना का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने क्विक रिस्पांस लेते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। जिसके कारण वह दुनिया में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सेवा के नौ साल इतिहास से भरा है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में धर्मांतरण जोरों पर है और आदिवासी बहन बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है। बांग्लादेशी घुसपैठिए उनसे शादी कर संथाल परगना का डैमोग्राफी बदलने का प्रयास कर रहे हैं। संथाल परगना में उन्होंने एनआरसी लागू किए जाने की मांग की। मौके पर महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, भाजपा देवघर नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संतोष मूर्मू, सचिन सुलतानिया, विजया सिंह, दिलीप सिंह, सौरभ सिंह, संजय राय, मिथिलेश सिन्हा, निरंजन देव, अमनदीप गुलू, बजरंगी साह, जयप्रकाश सिंह, गणेश राय, सुनील यादव, विभूति झा, कुसुम देवी, संध्या कुमारी, माया केसरी, रीता राज, गणेश पंडित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हेमंत सरकार से जनता बेहाल हो… पर खूब झूमे भाजपाई : महाजनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित देवघर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन कई मायने चर्चाओं में रहा। वहीं उपस्थित शहर के कचौड़ी गली निवासी कैंसर पीड़ित एक पुत्र की मां ने अपने ममतामयी अंदाज में आयुष्मान भारत योजना के लाभ में विचार रखा। इसके अलावा कई महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के सेवा के नौ साल के इतिहास पर अपने अंदाज में प्रकाश डाला। इसी क्रम में बुजुर्ग भाजपा महिला कार्यकर्ता मीना झा ने अपने अंदाज में गीत के माध्यम से हमला बोला। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत हेमंत सरकार से जनता बेहाल हो…ने खूब ताली बटोरी और उपस्थित भाजपाई झूमने पर मजबूर हो गए।
श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक
- कांवरिया रूट लाइन व बाबा मंदिर के आसपास आज से पथ किनारे रखे भवन निर्माण सामग्री, स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था को ले चलाया जाएगा अभियान
देवघर/नगर संवाददाता। आगामी चार जुलाई से प्रारंभ होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर सोमवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल ने समीक्षा बैठक की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कांवरिया रूट लाइन एवं बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में कल 20 जून से पथ किनारे रखे भवन निर्माण सामग्री के खिलाफ, स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था के परिपेक्ष्य में हटाने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही कांवरिया
रूट लाइन की विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 30 समर्पित सफाई मित्र द्वारा कार्य कराया जाएगा। कालीपुर से कुमैठा तक, कुमैठा से सिंघवा तक, खिजुरिया से बाघमारा बस स्टैंड तक, बरमसिया से हदहदिया पुल तक, परमेश्वर दयाल रोड से बरमसिया चौक तक, बीएड कॉलेज से सरकार भवन तक, शिवराम झा चौक से मानसरोवर तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक में सभी कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने हेतु सख्त निर्देश दिया। सभी अभियंता को रूट लाइन भ्रमण कर लाइट, सफाई, जलापूर्ति एवं अन्य कार्यों का निरीक्षण कर सूचित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अरविंद कुमार, कनीय अभियंता को हरि किशन सह लेन में नाली को स्लैब से ढंकने हेतु निर्देश दिया। जटाहर बाबा के पास पथ को मरम्मती हेतु निर्देश दिया। बैठक में कार्यापालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही सरण, कनीय अभियंता मुकुल कुमार, सूरज वर्मा, सुमन कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, सफाई निरीक्षक अजय कुमार, श्याम सुंदर प्रसाद, गोपाल कुमार, कर्मवीर वर्मा, कन्हैया कुमार, नगर प्रबंधक सतीश कुमार, सुधांशु कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
देश को तानाशाह से बचाना जरूरी : बादल
- जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की हुई बैठक
- केक काटकर राहुल गांधी का मनाया गया जन्म दिन
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की बैठक एक होटल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख तथा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने संयुक्त रूप से केक काटकर अपने नेता राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया एवं उनके कर्तव्यों,त्याग तथा बलिदान के साथ उनके संकल्पों को दोहराया। इस दौरान मंत्री बादल ने कहा कि हिन्दुस्तान की धरती पर नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम लेकर देश को जोड़ने आए राहुल गांधी की ओर पूरा देश नजर टिकाए हुए है। मंत्री बादल ने कहा कि देश एवं समाज हित में कांग्रेस के हाथों को मजबूत करते हुए राहुल गांधी को आगे बढ़ाना है। कर्नाटक के नतीजे में अल्पसंख्यकों की योगदान को पूरी देश और दुनियां देख रही है। ऐसी एकजुटता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में दिखाना है। देश को तानाशाह शहंशाह से बचाना है। इसके लिए संगठन को सशक्त करें, हम आप लोगों के साथ हैं।
झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि आज पार्टी एवं अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के निर्देश पर हम राज्य के सभी जिलों में मजबूत एवं बेहतरीन संगठन बनाने के लिए निकले हैं। कांग्रेस की विचारधारा ही रही है सबको साथ लेकर चलने की। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सबके साथ भाईचारे की राजनीति करते आ रही है। परंतु देश की वर्तमान केंद्र में मोदी सरकार ने नफरत का माहौल पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए हम लोगों को आपस में बांटने का काम किया है। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं अन्य समस्याऐं से ध्यान भटकाने के लिए ध्रुवीकरण की राजनीतिक करने में लगी रहती है। देश की समस्याओं सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए नहीं बहुसंख्यक भाइयों के लिए भी है। मदरसे में हक और ईमान की पढ़ाई होती है, इसे भारतीय जनता पार्टी के लोग बदनाम करने का काम कर रहे हैं। जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि अल्पसंख्यक भाइयों के सहयोग से राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के पैगाम को सार्थक बनाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने बताया कि देवघर जिला का संगठन पूरी मजबूती के साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं नाकामियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर देश में जनता का सरकार बनाने का काम करेंगें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जियाउल हसन, संचालन आफताब आलम, राजेन्द्र दास,दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी मौलाना रियासत अली,नजाबुल अंसारी, मो बेलालुद्दीन, सफीक अंसारी, मकसूद आलम,मोजीब खान,दानिश अख्तर,फरमुद आलम, अख्तर अंसारी, राजू जोन, मोईनुद्दीन शेख ने संबोधित किया। मौके पर अमित पांडेय, कुमार विनायक, असलम हसन, इम्तियाज शेख, मो शकील,रजाउल मुस्तफा, नौशाद, इंतेखआब आलम, मो अफसर अंसारी, मो आरीफ, मो वाजिद, मो अयुब, जियाउल मुन्ना, सिंकदर, सयुब अंसारी, मो शब्बीर, मो समरुद्दीन, जावेद अली, शेफ दानिश, मो फैयाज अहमद, मो शौकत, मो अरमान, मो फक्र एआलम, जमीरुद्दीन, मो मौजम अली, इकराम अंसारी, मो सहाबुद्दीन, अरमान अंसारी, इंतेखाब आलम, गणेश दास, गुलाब यादव, डॉ अनुप, शैलैश मालवीय, नरेश यादव, नटराज प्रदीप, संजीव चौधरी, रवि बर्मा, अश्विनी कुमार, सूरज,दिलीप ठाकुर, रामाकांत समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
मंत्री ने किया स्कूल रूआर अभियान का शुभारंभ
- बच्चों को स्कूलों से जोड़ने व स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ ड्रॉप आउट कम करने को लेकर कार्य करने की आवश्यकता
- 15 जुलाई तक चलेगा अभियान
देवघर/वरीय संवाददाता। सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख की अध्यक्षता में शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में स्कूल रूआर 2023 अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद व उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान मंत्री श्री पत्रलेख ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा का मुख्य लक्ष्य 6-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। विगत वर्षो में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों की शिक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। साथ ही 5-18 आयुवर्ग के सभी बच्चों के सभी बच्चों को पुन: विद्यालय में वापस लाना एवं नियमित अध्यापन कार्य का सम्पादन किया जाना है। इसको ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर एक अभियान ‘स्कूल रुआर, 2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अवधि कुल 30 दिनों की होगी। 16 जून से 15 जुलाई तक अभियान का संचालन होगा। मंत्री ने कहा कि बच्चों को वापस लाने और उनकी नियमित उपस्थिति बनाये रखना अतिआवश्यक है। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतितिधि, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी की बेहतर भागीदारी शुरू करने की आवश्यकता है। सभी मिलकर प्रवासी बच्चों, स्कूल से बाहर रह गए बच्चों के अभिभावकों से मिलने और जागरूक करने का प्रयास करें, ताकि इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाय कि एक भी बच्चा विद्यालय बाहर न रहे और 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन हो और वो अपनी शिक्षा पूरी करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूली बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर प्रदान करने के सरकार के लक्ष्य का हिस्सा है। वही दूसरी ओर स्कूलों से बच्चों को जोड़ने के उद्देश्य से शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है, इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।
मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि बच्चों को स्कूलों से दोबारा जोड़ने और शत-प्रतिशत उपस्थिति को लेकर बैक टू स्कूल कैंपेन की शुरुआत की गयी है, जो कि पूरे एक महीने तक कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को फिर से स्कूल आने को लेकर प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत के कार्यकारी प्रतिनिधियों के साथ इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि ड्रॉप आउट की स्थिति खत्म की जा सके। एक भी बच्चे विद्यालय से बाहर नहीं रहे। सभी का एडमिशन विद्यालय में हो तथा सबकी उपस्थिति विद्यालय में रहे इसे हमें सुनिश्चित करना है। आगे उन्होंने कहा कि अभियान के 30 दिनों में विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे। इसके तहत पहले के जिला, प्रखंड के अलावा स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसके तहत स्कूलों में हर दिन अलग-अलग गतिविधि की जाएगी, जिसमें शिक्षक एवं बच्चे भागीदार होंगे। कार्यशाला के अंत मे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, मनोज मरांडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती रुन्नु मिश्रा, जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, बीआरसी, सीआरपी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।
वज्रपात से बच्ची की हुई मौत, मां गंभीर रूप से घायल
देवघर/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक का नाम लता कुमारी है। वही उसकी मां सरिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से बाहर रेफर कर दिया गया है। पुलिस को दिए बयान में मृतका के पिता दिनेश दास ने ने कहा है कि रविवार की शाम छह बजे वह मजदूरी कर घर वापस लौटा था। पत्नी व बच्चे आंगन में बैठे थे। वह अपने कमरे में कपड़ा बदलने चला गया। इतने में वज्रपात हुआ और उसके चपेट में बच्ची और उसकी पत्नी आ गयी। वज्रपात की चपेट में आने से दो बछड़ा भी मर गया। पड़ोसियों के सहयोग से पत्नी व बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां देखने के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पत्नी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। कहा है कि पत्नी का इलाज कुंडा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। इधर जानकारी मिलते ही बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और बच्ची के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्रद्धालु का मोबाइल, नकद व एटीएम की चोरी
देवघर/संवाददाता। देवघर पूजा करने आये तीन श्रद्धालु के मोबाइल नकद व एटीएम की चोरी हो गयी। इसे लेकर नगर थाना में शिकायत की गयी है। चोरी का शिकार हुए श्रद्धालुओं में बिहार के सीतामढ़ी जिला के मधुरापुर निवासी रजनीश कुमार, रीता कुमारी और पिंकी कुमारी के नाम शामिल हैं। नगर थाना पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे सभी लोग देवघर पूजा करने पहुंचे थे। सोमवार को शिवगंगा के स्नान करने के क्रम में एक पर्स में तीन मोबाइल, 10 हजार 500 नकद तीन एटीएम को रख दिया। सभी लोग जब स्नान कर वापस लौटे तो जहां पर्स रखा था वहां से गायब मिला।
आंधी में गिरा पेड़, एक बच्चा हुआ गंभीर रूप जख्मी
देवघर/संवाददाता। सोमवार को आयी तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी बच्चे का नाम उत्तम कुमार है जो बिहार के चांदन थाना क्षेत्र के पहरीडीह का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से कहीं गया था। वापस घर लौट रहा था उसी क्रम में घर के पहंचने से पहले जोर की आंधी आ गयी। घर के पास ही एक सूखा पेड़ गिर गया और वह इसके चपेट में आ गया। उसका का पैर टूट गया। सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे देखने के बाद प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया।
अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गयी वहीं चार लोग घायल हो गये। पहली घटना देवघर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित चोपामोड़ के पास की है। जहां बाइक और अज्ञात पिकअप वैन में हुई टक्कर में घायल एक महिला का इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी। मृतका का नाम 45 वर्षीय सुनीता देवी है जो दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी की रहने वाली है। पुलिस को दिये बयान में मृतका के पति राजेन्द्र दास ने कहा है कि वह कोलकाता में रहकर मजदूरी करने का काम करता है। सोमवार को सुबह 7.30 बजे वह कोलकाता से जसीडीह ट्रेन से पहुंचा था। उसे लेने के लिए बाइक से उसका बेटा अजय दास और पत्नी सुनिता देवी जसीडीह स्टेशन आये थे। तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान चोपामोड़ के पास एक अज्ञात पिकअव्प वैन ने बाइक में धक्का मार दिय। इस घटना में उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे भी चोट लगी है। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। दूसरी घटना दुमका जिला के तालझारी के पास घटी। इस घटना में देवघर जिला के कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी पियुश कुमार, गोलू कुमार और कुलवंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को पहले इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपरांत सभी को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि सभी लोग एक शादी समारोह में भाग लेने जरमुंडी गये थे। वहां से सोमवार को वापस ऑटो से लौट रहे थे। उसी दौरान तालझारी के पास एक कार चालक लापरवाही एवं तेजगति से वाहन चलाते हुए ऑटो में धक्का मार दिया। जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया और ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पालोजोरी थाना क्षेत्र से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
-15 फर्जी सिम और सात मोबाइल बरामद
देवघर/संवाददाता। साइबर थाना पुलिस ने जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। जेल गये साइबर अपराधियों में इमरान अंसारी साकिन बरदडुबा, मो कौशर राजा, मो मिराज अंसारी साकिन मकरकेन्दा थाना पालोजोरी के नाम शामिल हैं। तीनों के पास से सात मोबाइल और 15 फर्जी सिमकार्ड बरामद किया गया है। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि तीनों के पास से मोबाइल में ठगी के 71 क्राइम लिंक मिला है। सभी की जांच की जा रही है। बताया कि ये सभी अपराधी ट्विटर के माध्यम से जिन लोगों के द्वारा किसी न किसी सर्विस से रिफंड के लिये प्रोसेस को लेकर ट्वीट किया जाता था उनका नंबर प्राप्त कर फोन कर झांसे में लेकर ठगी का कार्य करते थे।
संत माइकल में मनाया गया नेशनल रीडिंग डे
देवघर/संवाददाता। स्थानीय ऑफिसर्स कॉलोनी स्टेशन माइकल एंग्लो विद्यालय में नेशनल रीडिंग डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए संत माइकल के संस्थापक डॉ जेसी राज ने जीवन में रीडिंग का महत्व को प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के इंटरनेट दुनिया में बच्चों में रीडिंग में रुचि कम हो गयी है। सिलेबस के अलावा किताब बच्चों से दूर हो गए। एक समय में ज्ञान विज्ञान और अनेक ज्ञानवर्धक चीजों के मुख्य स्रोत थे किताब। केरल ग्रंथ शाखा के संस्थापक पीएन पैनिकर के पुण्यतिथि को नेशनल रीडिंग डे के रूप में मनाया जाता है। पढ़ो और बढ़ो पीएनबी करके इस संदेश को मान एक एक मानव तक पहुंचाने का उद्देश्य के साथ-साथ पैनिकर को याद रखने का और रीडिंग को जीवन का एक भाग और आदत बनाने के लिए रीडिंग डे मनाया जाता है
साइबर ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर ले गयी सीआईडी की टीम
देवघर/संवाददाता। रांची की सीआईडी टीम ने सोमवार को एक साइबर ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी। गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम आरीफ राजा है जो जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताया जाता है कि वह एक वरीय अधिकारी से दो लाख की साइबर ठगी को अंजाम दिया था।