जामताड़ा। संवाददाता। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने विधायक डा. इरफान अंसारी के आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिन राज्यों से होकर पार्टी के आला नेता राहूल गांधी का कार्यक्रम नहीं हुआ है। वैसे जगहों पर जिला अध्यक्ष एवं वहां के वरीय नेता बुद्धिजीवी एवं अन्य लोगों के साथ कार्यक्रम किया जाना है। पूर्व सांसद श्री अंसारी ने समाज के सभी तबके के लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग करने का अपील किया है। अगर कोई यात्रा में शामिल नहीं हो सकते हैं तो अपने घरों से ही सहयोग करें। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुक्ता मंडल, प्रकाश दुबे, अनवर अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की कृषि व पशुपालन की समीक्षात्मक बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता से संबंधित संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रगति की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में कृषि, आत्मा, उद्यान अंतर्गत कृषि ऋण माफी, बीज वितरण, केसीसी, पीएम किसान एवं पशुपालन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मत्स्य तथा सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं सहित विभिन्न बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा किया गया। बैठक में कृषि विभाग के समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना में लक्ष्य के विरुद्ध धीमी प्रगति रहने पर नाराजगी जाहिर की। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत मंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिला गव्य विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।