घायल सभी एक परिवार के, देवघर से पूजा कर लौट रहे थे घर
- पथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप हुई घटना
- बाइक सवार को बचाने के क्रम में ऑटो हुआ दुर्घटनाग्रस्त
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर-सारठ एनएच 114-ए पर पथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप देवधर से पूजा कर लौट रहा श्रद्धालुओं से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में तीन वर्षीय बालक व तीन महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मधुपुर पहुंचाया गया।
सभी श्रद्धालु जामताड़ा जिला के पासोई गांव निवासी बताए जाते हैं। घायलों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है। जो लोग जख्मी हुए उनमें 50 वर्षीय अन्ना बाउरी, 25 वर्षीय आरती देवी, 20 वर्षीय लक्खी देवी, 28 वर्षीय छोटन बाउरी तथा तीन वर्षीय बच्चा विकास कुमार शामिल है। ऑटो में छह महिला, चार बच्चे और चार पुरुष सवार थे। सभी एक परिवार के थे। जिसमें घायल सास अन्ना बाउरी की आरती और लक्खी बहू है। छोटन बाउरी दामाद तथा बालक विकास उसका पोता है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि सभी श्रद्धालु ऑटो द्वारा देवघर बैद्यनाथ मंदिर पूजा-अर्चना कर वापस जामताड़ा अपने घर जा रहे थे। इसी बीच मधुपुर से तीन किलोमीटर आगे पाथरोल थाना के बहादुरपुर गांव के समीप सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद बीच सड़क पर चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ सड़क पर जमा हो गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित स्थानों पर रखा इसी बीच रास्ते से गुजर रहे आजसू नेता गंगा नारायण सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल 108 एंबुलेंस द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. शाहिद ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जिसमें द्यायल छोटन बाउरी का पैर टूट गया है। जबकि अन्ना बाउरी तथा उसकी बहू आरती और लक्खी को सर में गंभीर चोट लगी है। बच्चा विकास का एक अंगुली फैक्चर हो गया है। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पथरोल थाना व मघुपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है।