करोड़ों की लागत से पुस्तकालय, महिला प्रशिक्षण केंद्र, गार्डवाल, पुलिया, सड़क व नाली का होगा निर्माण
- चुनाव में किये एक-एक वादे को करूंगा पूरा : हफीजुल
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सह स्थानीय विधायक हफीजुल हसन के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में विकास की बौछार लगाई है। मधुपुर क्षेत्र मॉडल विधानसभा बनने की ओर अग्रसर है। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि चुनाव में जो जनता से वादा किया हूं उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। जिला परिषद से करोड़ों की लागत से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। पुस्तकालय, पुलिया, महिला प्रशिक्षण व विकास केंद्र, सड़क, नाला, गार्डवाल आदि विकास कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। दो माह के अंदर सभी विकास कार्यों को पूरा करना है। मधुपुर थाना परिसर में प्रशिक्षण सह विकास केंद्र भवन का निर्माण 923800 रुपये, करौं सिरसा मनुमहरा के घर से रूपन महरा के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण 209700 रुपये, मधुपुर वार्ड नंबर 22 कॉलेज रोड मस्जिद गली मंजूर आलम के घर से रफीक मियां के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 18 लाख 17 हजार रुपये, खलासी मोहल्ला चौक से कब्रिस्तान तक नाला निर्माण 30 लाख 62 हजार 720 रुपये, कुशमाहा मेन रोड से शिव मंदिर तक पीसीसी पथ निर्माण 23 लाख 20 ह्जार 300 रुपये, पत्थरचपटी मदरसा चमन इस्लाम दो मंजिला प्रशिक्षण सह महिला विकास केंद्र भवन 3924300 रुपये, पनाहकोला रोड रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में डॉक्टर अंबेदकर लाइब्रेरी भवन 11 लाख 19 हजार रुपये की लागत से बनेगा। मधुपुर वार्ड नंबर 19 आरामबाग मुख्य पथ तालाब के बगल नाला व पीसीसी पथ निर्माण 40 लाख 68 हजार 500 रुपये, वार्ड नंबर 23 नूनलाल मरांडी के घर से प्रभु सोरेन के घर तक पीसीसी गार्डवाल निर्माण कार्य 24 लाख 43 हजार 400 रुपया, करौ बारा में झगरीबाद मुख्य पथ से बड़का तालाब तक पीसीसी 23 लाख 20 हजार 300 रुपया, बारा सिबाना से सिरसिया दिल मोहम्मद के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 18 लाख 47 हजार 200 रुपये, लालगढ़ इमामबाड़ा पथ में दो मंजिला प्रशिक्षण सह महिला विकास केंद्र 39 लाख 24 हजार 300 रुपये,
मंझियाना मुख्य पथ से हेठबिलरिया तक पीसीसी पथ निर्माण 18 लाख 47 हजार 200 रुपये, बघनाडीह मुख्य सड़क से सपहा टोला स्कूल पथ कसैया में पीसीसी पथ निर्माण 15 लाख 40 हजार 100 रुपया, धोबना आदिवासी टोला बोलरवा पीसीसी पथ निर्माण 18 लाख 47 हजार 200 रुपये, पथरोल अजीत दास के घर के पास दलित टोला में दो मंजिला प्रशिक्षण सह महिला विकास केंद्र निर्माण 39 लाख 24 हजार 300 रुपया, पथरोल पैक्स भवन कसैया मोड़ से जोरिया तक पीसीसी पथ निर्माण 23 लाख 20 हजार 300 रुपया, करौ ंछीटमांझतर के मुख्य पथ से नदी किनारे तक पीसीसी पथ निर्माण 21 लाख 54 हजार 200 रुपये, पथलजोर पंचायत के आदिवासी टोला मधवाडीह जोरिया में पुलिया निर्माण 45 लाख 14 ह्जार रुपये, पत्थलजोर पीडब्ल्यूडी मुख्यपथ से विद्यालय भवन मुख्तार के घर से उल्फत के घर तक पीसीसी पथ निर्माण 23 लाख 73 हजार 100 रुपये, सुग्गापहाड़ी पंचायत के रूपाबाद आदिवासी टोला में पीसीसी और नाली निर्माण 24 लाख 58 हजार 400 रुपये, सुग्गापहाड़ी पंचायत के आस्ता कब्रिस्तान टोला में पीसीसी व नाली निर्माण 18 लाख 47 हजार 200 रुपये, अररिया पहाड़ी से दुर्गापुर सड़क तक जोरिया में पुलिया निर्माण 37 लाख 35 हजार 500 रुपया, भलपहरी टोला ताराटांड़ की गली में पीसीसी पथ निर्माण 235200 रुपये, बकुलिया पलटू पासवान के घर से कोलहरिया जोरिया तक पीसीसी पथ निर्माण 20 लाख 28 हजार 400 रुपये, जमनी पंचायत के रूपाबाद मोड़ से रुपाबाद गांव तक पीसीसी पथ निर्माण 24 लाव 96 हजार 500 रुपये, सिमरा के रज्जाक अंसारी के घर से जमुआ सीमा तक पीसीसी पथ निर्माण 23 लाख 20 हजार 300 रुपये, पथरिया में गार्डवाल 23 लाख 20 हजार 300 रुपये और जगदीशपुर प्लस टू हाई स्कूल का विकास कार्य 32 लाख 64 हजार 700 रुपये में कराया जाएगा।
लाभुकों के दुधारू गाय का वितरण
सारवां/संवाददाता। सारवां प्रखंड मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा दुधारू गाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष नरेश यादव, सदस्य अर्जुन हाजरा व अनिल राउत द्वारा प्रखंड क्षेत्र के नारंगी पंचायत के राउतडीह गांव के रूक्मिणी देवी को एक, बांघडीह के अनमाल रजक को तीन, सुशीला देवी को एक व पविता देवी बधनी को एक गाय प्रदान किया गया। उपाध्यक्ष ने बताया योजना के तहत इन लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर गाय दिया गया है। मौके पर बीएचओ, संजय झा, उमाकांत मंडल आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां-देवघर मुख्य मार्ग के विशनपुर पुल के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण कुशमाहा पंचायत के बनियाडीह गांव निवासी महादेव यादव गिरकर घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों व परिजन द्वारा उसे इलाज के लिये सारवां सीएचसी लाया गया। जहां भर्ती कर उक्त घायल का इलाज किया गया।
नई शिक्षा नीति पर गोष्ठी का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय बावनबीघा स्थित चाणक्य टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में गुरुवार को नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों की भूमिका पर शिक्षण प्रशिक्षण विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ गोपाल कृष्ण तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात छात्रा अध्यापिका एवं छात्र अध्यापकों द्वारा लिखित प्रपत्र के द्वारा अपना विचार रखा गया। संक्षिप्त रूप में प्रत्यय की व्याख्या की गई ।
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य श्री तिवारी ने बताया कि इस गोष्टी का मुख्य उद्देश्य छात्र अध्यापक एवं छात्रा अध्यापिकाओ में संबंधित आत्मज्ञान में वृद्धि का विकास करना है। अंत में प्राचार्य द्वारा प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ गोष्ठी का समापन किया गया। मौके पर दर्जनों की संख्या में छात्र अध्यापक और छात्रा अध्यापिकाएं मौजूद थीं।
ग्राम प्रधानों के साथ सीओ ने की बैठक
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष जलील हेदर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जहां बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सह सीओ जोहान टुडू के अलावा प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद थे। इस दौरान अंचलाधिकारी जोहान टुडू को उपस्थित ग्राम प्रधानों ने लगान रसीद, अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।मौके पर सीओ ने समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया।मौके पर मुस्तकीम अंसारी, मकसूद खान, यासीन मियां, अलाउद्दीन अंसारी, जुगल राय, लालमनि सिंह, मुंशी हेंब्रम, सोना लाल हांसदा, मो नौशाद, संतोष राय, जीतन महतो, जगदीश सिंह, बगान मुर्मू, बाबूलाल मरांडी, मो शमशाद आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे।
कक्षा छह व सात के बच्चों ने दी विज्ञान विषय की परीक्षा
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। जबकि मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 ओर कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को विभिन्न मध्य विद्यालयों के अलावा मध्य विद्यालय रामपुर में कक्षा 6 और 7 के तकरीबन 150 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान विषय का परीक्षा दिया। मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद मंडल, मेहंदी हसन, ज्ञान शंकर, अब्दुल अलाम अंसारी, मो इस्लाम, निखत परवीन, विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष अकबर अंसारी, उपाध्यक्ष रेशमा खातुन आदि मौजूद थे।