निर्माण में 55.50 लाख रुपये होंगे खर्च
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड अंतर्गत धोबाना गांव में स्वास्थ्य मद द्वारा स्वीकृति 55.50 लाख की लागत से बनने वाला स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण कला, संस्कृति, खेलकूद, पर्यटन, युवा कार्य एवं निबंधन विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने किया।
मौके पर मंत्री ने कहा लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि एक अच्छा स्वास्थ्य केंद्र यहां पर खुले। लोगों को इलाज के लिए दूसरा जगह नहीं जाना पडे़। ग्रामीणों की मांग को आज हमारी सरकार ने पूरा किया। स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी। लोगों को लंबी दूरी तय कर मधुपुर नही जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपने गांव में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी सरकार क्षेत्र के जनता को शिक्षा स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। कहा कि सरकार द्वारा चुनाव के वक्त किए गए वादे को एक-एक करके पूरा करने में जुटी है। आने वाले समय में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेगी। मौके पर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि, गुलाम असरफ उर्फ राजू, मुखिया जमील अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि तिमान, अख्तर अंसारी, दिनेश सोरेन, रोशन झा, संजय सिंह, अलाउद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
लाभुकों के बीच बीडीओ ने किया बकरा-बकरी का वितरण
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को विभिन्न पंचायतों के 24 लाभुकों के बीच बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने बकरा- बकरी का वितरण किया। मौके पर प्रत्येक लाभुक को चार बकरी और एक बकरा दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि बकरी पालन आय का प्रमुख स्रोत है । इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना शुरू किया है । उन्होंने बताया कि एससी-एसटी लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान और ओबीसी के लाभुकों को 75 प्रतिशत अनुदान पर बकरा-बकरी दिया गया है। कहा ग्रामीण योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे बढ़े और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। मौके पर प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी, अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि गंगादास, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी हरेराम दिनकर, मुखिया लल्लन मिश्रा, अधीर चौधरी आदि मौजूद थे।
मधुस्थली में ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग के आईक्यूएसी विभाग के द्वारा इंटरनेट दिवस के अवसर पर बुघवार को ‘यूजिंग टेक्नोलॉजी टू एनहांस लर्निंग’ विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । व्याख्यानमाला नौवीं के वक्ता गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के सीनियर रिसर्च फेलो मनोज कुमार गुप्ता थे। उन्होंने उक्त विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए म्यूकस प्लेटफार्म पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने डिजिटल टेक्नोलॉजी, शिक्षा में मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग, इंटरनेट के माध्यम से सिखने की क्षमता को बढ़ाना, डिजिटल सर्वेक्षण और मूल्यांकन, कक्षा प्रबंधन आदि पर विस्तृत जानकारी दी।
संस्थान की प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा ने मनोज कुमार गुप्ता को इस नौवीं व्याखयानमाला में योगदान देने तथा अपने बहुमूल्य तथ्यों को उपलब्ध कराने हेतु ध्यन्यवाद दिया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में जुड़ने हेतु सभी छात्र – छात्राओं तथा व्याख्याताओं को भी धन्यवाद दिया।