-युवा रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित
-स्वीप कार्यक्रम के तहत रक्तदान कर युवा मतदाताओं ने निष्पक्ष मतदान करने का दिया संदेश
देवघर/वरीय संवाददाता। जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक (पुराना सदर अस्पताल) में किया गया। इस दौरान आयोजित शिविर में स्वीप नोडल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के साथ शहर के युवा मतदाताओं ने रक्तदान के माध्यम से 01 जून (दिन भर मतदान) को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में मतदान के महत्व और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि निर्वाचन से जुड़ी जानकारी के साथ मतदान का महत्व और मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा हैं। आगे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले में चल रहे 10 अप्रैल 04 मई तक विशेष अभियान के माध्यम से नए मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ने की जानकारी के साथ फॉर्म 06, फॉर्म 07, फॉर्म 08 की जानकारियों से अवगत कराया।
आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि जिस तरह से लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है, उसी तरह जीवन में एक-एक बूंद रक्त भी अनमोल है। आगे उन्होंने रक्तदान के महत्व, आवश्यकता और गोल्डन ऑवर में रक्तदान की अहमियत से सभी को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान को श्रेष्ठ दान की श्रेणी में रखा गया है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। साथ ही कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर रक्तदान करे और मतदान के महत्व व मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करनें जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, सागरी बराल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, स्वीप नोडल सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ विधु विनोद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, स्वास्थ्य कर्मी, स्वीप कोषांग के विनय ठाकुर व अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।
स्वीप गतिविधियों के विविध प्रतियोगिताएं आयोजित
-रंगोली, मेहंदी व स्लोगन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने लिया भाग
देवघर/वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव, 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देवघर जिलान्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को रंगोली, मेहंदी और स्लोगन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़ी कई आकर्षक रंगोली बनाने के अलावा रंगोली में हीे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखे गये थे, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा सके।कार्यक्रम के दौरान सभी को स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी गयी। साथ हीं बच्चों को जानकारी दी गई की वे अपने परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी एक जून को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं कार्यक्रम के दौरान सभी को मतदाता शपथ दिलाया गया। आगे रंगोली, स्लोगन, मेहंदी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
शहर के प्रसिद्ध मूर्तिकार का निधन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के जाने-माने मूर्तिकार 82 वर्षीय समर कांति पाल का अकास्मिक निधन दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। समर कांति पाल वर्षों से क्षेत्र में देवी- देवताओं की मूर्ति का निर्माण करने में प्रसिद्ध थे। उनके पुत्र मूर्तिकार लालटू पाल और मोना पाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह 6 बजे पथरचपटी अब्दुल अजीज रोड स्थित आवास से उनके पिता की अंतिम यात्रा बैकुंठ धाम शमशान घाट के लिए निकलेगी। समर कांति पाल के निधन पर इलाके के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
चैत्र नवरात्र पर चहुंओर हो रही है मां दुर्गा की आराधना
-महासप्तमी को भक्तों ने मातारानी के दरबार में माथा टेका
देवघर/नगर संवाददाता। चैत्र नवरात्र का महत्व सनातन धर्म में महत्वपूर्ण माना जाता है। सनातन धर्म प्रेमी चैती छठ व आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना करते हैं। इसी क्रम में चैत्र नवरात्र के महासप्तमी को जिले के दोनिहारी, सारवां के तुतरापहाड़ी, भैया मंडा लखोरिया में धूमधाम से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। धार्मिक अनुष्ठान नवरात्र के आयोजन को सफल बनाने में समिति के प्रेमचंद प्रसाद की अध्यक्षता में नकुल प्रसाद, आशुतोष प्रसाद, संतोष प्रसाद, अक्षय प्रसाद, बसंत प्रसाद, संजीव प्रसाद, आनंद कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, हिमांशु शेखर, मनीष राज, मास्टर राजीव रंजन, उत्तम कुमार सहित अन्य लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
चैत्र नवरात्रि का महत्व समझाते हुए पंडित विक्रम झा बताते हैं कि यह वसंत ऋतु के आरंभ के साथ आता है और उत्तेजना, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार करता है। इसके अलावा यह धर्म, संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत की महत्वता को समझाता है। नवरात्रि का नाम नव और रात्रि से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नौ रातें। सनातन धर्म प्रेमी चैत्र नवरात्र में कड़े नियमों का पालते हैं। आज महासप्तमी तिथि को मां काल रात्रि की आराधना की गई। जबकि कल मंगलवार को अष्टमी तिथि को मां महागौरी की पूजा की जाएगी। अहले सुबह से ही भक्तों का तांता माता रानी के दरबार में लगना शुरू हो जाएगा।
रेलवे मजिस्ट्रेट ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान
मधुपुर/संवाददाता। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों ने सघन रेल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। टिकट चेकिंग में 100 रेलयात्रियों को हिरासत में लेकर करीब 24 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। रेल टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से बेटिकट रेलयात्रियों में खलबली मची रही।
सड़क दुर्घटना मंे मौत के बाद एक को पीटकर जख्मी किया
मधुपुर/संवाददाता। शहर के पनाहकोला के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में दोरही गांव निवासी रहिम शेख की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी नसीरूद्दीन शेख को स्टेशन परिसर में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मारपीट करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। गंभीर रूप से जख्मी नसीरुद्दीन शेख को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है।