प्रोफेशनल कोर्स से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मधुपुर/संवाददाता। प्रखंड के राजाभीठा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ देवाशीष त्रिपाठी, डीन कन्हैया प्रसाद और उप-प्रधानाचार्य विवेकानंद मंडल ने प्रेस वार्ता कर पॉलिटेक्निक संस्थान, तकनीकी शिक्षा तथा स्नातक पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
मौके पर प्रधानाचार्य डॉ देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान को वर्ष 2017 सत्र के साथ पीपीपी मोड पर ओसीडब्ल्यूइटी ट्रस्ट द्वारा झारखंड सरकार के साथ साझेदारी से शुरू किया गया था। संस्थान में पांच विभाग सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग संचालित किया जा रहा है। सभी विभागों में 60 सीटे उपलब्ध है। जिसमें विद्यार्थी जेसीईसीई प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से या सीधे संस्थान में आकर नामांकन करा सकते है।
संस्थान के डीन कन्हैया प्रसाद ने बताया कि मधुपुर पॉलिटेक्निक को इसी सत्र 2023 में 60-60 सीटों के साथ बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) एवं बैचलर इनकंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की भी मान्यता प्राप्त हो चुकी है। स्थानीय विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है।
बताया कि इसके लिये विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा लेने के लिए मधुपुर से बहार जाना पड़ता था। वहीं झारखंड सरकार के प्रयास तथा संस्थान के शिक्षकों के लगन व मेहनत से विद्यार्थियों के लिए प्रोफेशनल कोर्स की शिक्षा दी जा रही है। बीबीए छात्रों को पेशेवर प्रबंधकीय और उद्यमशीलता, कौशल प्रदान करता है तथा बीसीए जो छात्रों को कंप्यूटर एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की मूल बातों के बारे में ज्ञान प्रदान करता है। बीबीए एवं बीसीए तीन वर्षो का स्नातक कोर्स है। जिसमें विद्यार्थी सीधे संस्थान में आकर नामांकन करवा सकते हैं। इसमें ओबीसी, एससी एवं एसटी बच्चों के लिए छात्रवृति की सुविधा है। संसथान के उप-प्रधानाचार्य विवेकानंद मंडल ने संस्थान द्वारा विगत वर्षो में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने संस्थान द्वारा पिछले तीन वर्षों में विद्यार्थियों के 80 प्रतिशत से अधिक प्लेसमेंट, संस्थान के विधि तथा जीरो रैगिंग पालिसी के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए संस्थान द्वारा चलाये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
संसथान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट के अफसर मो. अमजद अली ने बताया कि कृष्णा मारुती लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, मांडो ऑटोमोटिव, डीपीटीएल, बी विराज प्रोफाइल्स लिमिटेड, व्हील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आनंद ग्रुप, याजकी इंडिया, स्वेबेक्स सॉफ्टेक, स्पैरो टेक्नोलॉजी, लूम्बीज़, बजाज मोटर्स लिमिटेड, सुपर स्मेलटर्स लिमिटेड,.केयर, रुचा लिमिटेड जैसे कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों का प्लेसमेंट के माध्यम से चयन किया जा रहा है।
10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बना मधुपुर पॉलिटेक्निक की भव्य ईमारत तथा यहां पर चलने वाले इंजीनियरिंग की कोर्सेज जहां से पढ़कर विद्यार्थी देश विदेश में नौकरी पा रहे हैं। मौके पर अलग-अलग विभाग के अध्यक्ष भी मौजूद थे।