महागामा। संवाददाता । शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय, महागामा में ऊर्जानगर के दुर्गा पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर समितियों के लिए जारी गाइडलाइंस के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। ऊर्जा नगर के पूजा समितियों के सदस्यों के बीच गाइडलाइंस के कुछ बिंदुओं पर असमंजस बना हुआ था। इन्हीं सब बातों को लेकर अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां ने गाइडलाइंस के हर बिंदु को बारी-बारी से बताया। जिसे पूजा समितियों के सदस्यों के द्वारा ध्यान पूर्वक सुना एवं व समझा गया। पूजा समिति के संजय जायसवाल ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया आदेश के कुछ बिंदुओं पर उनलोगों को असमंजस हो रही थी लेकिन अब समितियों का असमंजस दूर हो गया। वहीं एसडीओ भुवानियां ने बताया कि पूजा समितियों के सदस्यों के बीच दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइंस जारी किया गया था। समिति के सदस्यों के बीच के कुछ बातें को लेकर असमंजस बना हुआ था जिसे बैठक के दौरान दूर कर दिया गया। बैठक में महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पूजा समिति के सदस्य रविकांत सिंह, मनीष भगत, अभिमन्यु सिंह, देवनारायण लायक, मनोज लोहार, प्रदीप मंडल, गोपाल सिंह सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे।
जांच के लिए मिष्ठान भंडारों का लिया गया सैंपल
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । आगामी त्योहार को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में पीरपैंती रोड अवस्थित विभिन्न मिष्ठान्न भंडारों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेसर्स विजय मिष्ठान्न भंडार एवं कावेरी स्वीट्स में रसगुल्ला एवं पेड़ा की गुणवत्ता की जांच की गई। दोनों मिष्ठान्न भंडारों में मानक के अनुरुप नमूना पाया गया। वहीं बहादुर मिष्ठान्न भंडार और बिरजू शाह होटल से लड्डुू, खोवा, छेना एवं रसगुल्ला का नमूना लिया गया। इनमें रासायनिक रंगों की मिलावट की जांच की जाएगी तथा जांच प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सभी मिठाई दुकानदारों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने, रासायनिक रंगों का उपयोग नहीं करने, मिठाई के डब्बों पर “बेस्ट बिफोर (डेट)” संबंधी सूचना अंकित करने आदि आवश्यक निर्देश दिए गए। अभियान में शामिल शंभू गोस्वामी ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा, दीवाली एवं छठ पूजा को देखते हुए विभाग द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जाएगा।