सिद्धू कान्हू की मूर्ति अब भी मिहिजाम थाना में
जामताड़ा। संवाददाता। विगत दिनों मिहिजाम थाना क्षेत्र के बुझीपाड़ा चौक के समीप सिद्धू कान्हू एवं विनोद बिहारी महतो के मूर्ति अधिष्ठापन को लेकर मामला थाना तक पहुंच गया। जहां एक ही स्थल पर दोनों पक्षों के लोग मूर्ति स्थापित करने को जिद ठाने बैठे हुए हैं। हालांकि सिद्धू कान्हू के मूर्ति को थाना लाकर रखा गया है। हालांकि प्रशासनिक पदाधिकारी एवं आम अवाम दोनों समर्थकों को समझाने में अभी सफल नहीं हो पाये हैं कि आखिर किनका मूर्ति उक्त स्थल पर लगेगा। चूूंकि दोनों पक्षों की दलीले एवं भावनात्मक रिश्ता इस कदर है कि किसी भी पक्ष के लोगों या कहें समर्थकों को आप यूं ही नहीं कह सकते हैं कि आप इस स्थल पर मूर्ति अधिष्ठापन नहीं करें। खैर अब सबों की नजर प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों पर है कि किस ढंग से मूर्ति अधिष्ठापन के मामले को हल किया जा सकता है।